Move to Jagran APP

मंत्री श्याम रजक बोले- बढ़ती आबादी व जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न समस्या गंभीर चुनौती Muzaffarpur News

जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर उद्योग सह जिले के प्रभारी मंत्री श्याम रजक ने की जिला परामर्शदातृ समिति की बैठक दिए कई निर्देश। जनप्रतिनिधियों से की अभियान में भागीदारी की अपील।

By Murari KumarEdited By: Published: Thu, 19 Dec 2019 08:08 PM (IST)Updated: Thu, 19 Dec 2019 08:08 PM (IST)
मंत्री श्याम रजक बोले- बढ़ती आबादी व जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न समस्या गंभीर चुनौती Muzaffarpur News
मंत्री श्याम रजक बोले- बढ़ती आबादी व जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न समस्या गंभीर चुनौती Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। राज्य की बढ़ती आबादी, मानवीय गतिविधि एवं जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न परिस्थिति (इकोलॉजिकल चैलेंज) के असंतुलन से निपटने की गंभीर चुनौती आ पड़ी है। उक्त बातें जिले के प्रभारी सह उद्योग मंत्री श्याम रजक ने गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला परामर्शदातृ समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के चलते गंभीर जलसंकट, अतिवृष्टि व अनावृष्टि की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

loksabha election banner

 राज्य सरकार द्वारा जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों से बचाव हेतु प्रदेश में जल जीवन हरियाली अभियान को मिशन मोड में प्रारंभ किया गया है। यह अत्यंत महत्वपूर्ण एवं बड़ा अभियान है। इस अभियान से हर किसी को जोडऩा है। पर्यावरण संतुलन हेतु हरित आवरण को बढ़ाना, ऊर्जा की बचत करना, नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना, प्राकृतिक जल संसाधनों का संरक्षण एवं पुनजीर्वित करना आज के समय की सबसे बड़ी मांग है।

 उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अपनी राय एवं सुझाव देने का अनुरोध करते हुए जिलेवासियों से जल जीवन हरियाली अभियान में सशक्त भागीदारी निभाने की अपील की। इसके पूर्व डीएम आलोक रंजन घोष ने अभियान के सभी 11 बिंदुओं के क्रियान्वयन का ब्योरा प्रस्तुत किया। इस अभियान को राज्य में मिशन मोड में लागू किया गया है। मनरेगा के तहत 15 करोड़ की लागत से 602 पर योजना पर काम चल रहा है। 1053 योजनाओं में 302 सार्वजनिक पोखर, सार्वजनिक सोख्ता-500, रेन वाटर हार्वेस्टिंग-42, पौधशाला का सृजन एवं सघन पौधारोपण की 86 योजनाओं एवं निजी पोखर की 123 योजनाएं है। इस तरह पशुपालन विभाग द्वारा 40 के विरुद्ध 38 योजनाओं पर कार्य प्रारंभ करते हुए 15 योजना का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

 कृषि विभाग द्वारा 14 के विरुद्ध 10 योजना पूर्ण कर लिया गया है। बैठक में गायघाट विधायक महेश्वर यादव ने कहा कि पुरानी बागमती की धारा सीतामढ़ी के बेलवा घाट में बंद हो गई गई। इस पर कार्य करने की जरूरत है। सभी जनप्रतिनिधियों ने प्राकृतिक जल स्रोतों को अतिक्रमणमुक्त करने की दिशा में कदम उठाने पर जोर दिया। बैठक में विधायक केदार प्रसाद गुप्ता, बेबी कुमारी, जिला परिषद अध्यक्ष इंद्रा देवी, मेयर सुरेश कुमार, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त समेत संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.