Move to Jagran APP

कांग्रेस संग उतरे महागठबंधन नेता, परिचालन ठप, वाहन बंद

जिले में भारत बंद को लेकर काग्रेस के साथ महागठबंधन के नेता सड़क पर उतरे। बाजार बंद कराया तथा जगह-जगह टायर जलाकर व बांस बल्ला से सड़क जाम किया। दामोदरपुर सहित कई जगह पर ट्रेन रोककर विरोध प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 10 Sep 2018 04:25 PM (IST)Updated: Mon, 10 Sep 2018 04:50 PM (IST)
कांग्रेस संग उतरे महागठबंधन नेता, परिचालन ठप, वाहन बंद
कांग्रेस संग उतरे महागठबंधन नेता, परिचालन ठप, वाहन बंद

मुजफ्फरपुर । जिले में भारत बंद को लेकर काग्रेस के साथ महागठबंधन के नेता सड़क पर उतरे। बाजार बंद कराया तथा जगह-जगह टायर जलाकर व बांस बल्ला से सड़क जाम किया। दामोदरपुर सहित कई जगह पर ट्रेन रोककर विरोध प्रदर्शन किया। बंदी को लेकर सरकारी व निजी बस पड़ाव पर सन्नाटा पसरा रहा। सुरक्षा को लेकर चार पहिया व तीन पहिया वाहन भी नहीं चले। सरकारी दफ्तर खुले जरूर लेकिन सन्नाटा का माहौल दिखा। बंद समर्थक व टैम्पू-रिक्सा चालकों के बीच नोंक-झोंक का दौर दिनभर चलता रहा। महिलाएं भी सड़क पर उतरी तथा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। पूर्व विधायक सह बिहार प्रभारी राजेश लिलौठिया ने कहा कि मोदी राज में मंहगाई चरम पर है। पेट्रोलियम पदार्थ की कीमत बढ़ने से गरीब, महिला व किसान सब परेशान है। बस, ट्रक, खेत में पटवन करने के लिए पंपिंग सेट का किराया लगातार बढ़ रहा है। इससे जनता परेशान है। बंद का राजद व वामपंथी दल के साथ सामान्य विचारधारा वाले दलों का पूरा समर्थन मिला। एक तरह से यह जनता की ओर से बंद था। भारत बंद को पूर्ण सफल बताते हुए उन्होंने कहा कि इसमें जनता का पूरा सहयोग रहा इसके लिए जनता, कार्यकर्ता व महागठबंधन के सभी

loksabha election banner

दलों के नेताओं को बधाई दी। पीएम व सीएम का पुतला जलाया

महिलाओं ने महिला राजद की जिलाध्यक्ष पूर्व जिला पार्षद नीरा देवी की अध्यक्षता में कांटी विधानसभा के मड़वन,करजा आदि इलाके में बंद कराया तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाकर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि मंहगाई पर रोक नहीं लगी तथा यहीं हालत रहा तो आने वाले दिन में देश की गद्दी से पीएम नरेन्द्र मोदी की विदाई तय है। कांग्रेस का मोटरसाइकिल जुलूस

कांग्रेस के सचिव पूर्व विधायक व प्रदेश प्रभारी राजेश लिलोटिया ने कार्यकर्ता के साथ मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर विरोध किया। मोटरसाइकिल जुलूस काग्रेस कार्यालय तिलक मैदान से निकली सरैयागंज, अखाड़ाघाट, जीरोमाइल, बैरिया, ब्रहमपुरा, जूरन छपरा, मोतीझील होते हुए शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरी तथा दुकान बंद कराया। इनके साथ मोटरसाइकिल जुलूस में मुख्य रूप से

प्रभारी जिलाध्यक्ष सूरज दास, प्रदेश नेता अरविंद कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव ई.संजीव कुमार सिंह, धर्मवीर शुक्ला, मयंक कुमार मुन्ना, कृपाशकर शाही, आलोक शर्मा, सुशील शाही, महेश पासवान, राजू राम, मो.शोएब, बालकनाथ सहनी,

तनवीर आलम, आशा देवी, सत्यनारायण यादव, तनवीर आलम, विजय यादव आदि शामिल थे। जीरो माइल चौक चौतरफा जाम

अहियापुर जीरो माइल चौक पर छात्र राजद के प्रदेश महासचिव चंदन यादव,

प्रदेश सचिव जय शकर यादव, प्रदेश महासचिव मनोज शर्मा के साथ कार्यकर्ताओं ने चौतरफा जाम किया। ट्रक लगाने के कारण किसी भी तरह के वाहन को आने-जाने में काफी परेशानी हुई। छात्र नेता चंदन यादव ने कहा कि जब से केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार आई है जनता मंहगाई व भ्रष्टाचार से तंग है। वामगठबंधन ने निकाला जुलूस ं संयुक्त वामगठबंधन के नेताओं ने जुलूस निकालकर विरोध जताया। सरैयागंज चौक, कल्याणी चौक पर प्रदर्शन किया। सीपीआई के अजय कुमार सिंह, रामकिशोर झा, चन्देश्वर प्रसाद चौधरी, अवधेश पासवान, सीपीएम के मो.गफ्फार, राजेन्द्र राय, नमिता सिंह, भाकपा माले मनोज कुमार यादव, शत्रुध्न प्रसाद सहनी, एसयूसीआई के अर्जुन कुमार अशोक प्रसाद सिंह, मो.इदरीस आदि शामिल हुए।

जगह-जगह पर दिखा बंद का असर

बंद समर्थकों ने जूरन छपरा महेश

बाबू चौक, बेरिया गोलंबर, चादनी चौक ,अखाड़ा घाट पुल, जीरोमाइल, सरैयागंज टावर, सहित दर्जनों जगह पर बास लगाकर रोड जाम किया। जाम के कारण आज चिकित्सा मंडी जूरन छपरा सहित सदर अस्पताल एसकेएमसीएच में मरीजों की संख्या कम रही। सरैयागंज टावर पर प्रदर्शन

सरैयागंज टावर पर राजद, कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। टावर पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता डा.एकबाल मोहम्मद शमी, अनिल महतो, अब्दुल मजीद, कांग्रेस नेता डा.रामप्रताप नीरज, अरविंद मुकुल, केदारसिंह पटेल, रामबाबू सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे तथा विरोध जताया। नरेन्द्र मोदी मुर्दाबाद का नारा बुलंद किया। राजद के प्रदेश प्रवक्ता डॉ.एकबाल मोहम्मद शमी ने कहा कि, केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण बढ़ते पेट्रोल डीजल और गैस के दामों के खिलाफ काग्रेस और विपक्षी दलों द्वारा भारत बंद में राष्ट्रीय जनता दल पूरी तरह से

सहभागी हुआ। आज किसान मजदूर विद्यार्थी व समाज के हर आदमी बढ़ते तेल एवं गैस की कीमतों से बेहद परेशान और गुस्से में है। महानगर राजद अध्यक्ष वसीम अहमद मुन्ना नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह बंद कराया। मोटरसाइकिल जुलूस निकाला। पेट्रोल पम्प के साथ बाजार बंद किया। अध्यक्ष मुना ने कहा कि पेट्रोल-डीजल गैस की बढ़ती कीमत एवं आम उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि , रुपयों का गिरता स्तर, राफेल डील, भ्रष्टाचार, हत्या, बलात्कार जैसी घटनाओं के विरोध में आज बंद था और यह सफल रहा।

इनके साथ बंद कराने में मोहम्मद अशफाक, विक्रम महतो, अरविंद कुमार गुप्ता, गौतम भारती, रवीश कुमार डेविट आदि शामिल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.