Move to Jagran APP

एलएस कॉलेज आज भी विद्यार्थियों की पहली पसंद, जानें किस विषय में है कितनी सीटें

Admission in LS College नैक से ए ग्रेड प्राप्त बिहार विश्वविद्यालय का इकलौता कॉलेज। वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म मिलना शुरू।

By Murari KumarEdited By: Published: Fri, 19 Jun 2020 02:54 PM (IST)Updated: Fri, 19 Jun 2020 02:54 PM (IST)
एलएस कॉलेज आज भी विद्यार्थियों की पहली पसंद, जानें किस विषय में है कितनी सीटें
एलएस कॉलेज आज भी विद्यार्थियों की पहली पसंद, जानें किस विषय में है कितनी सीटें

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। 1899 में जिला मुख्यालय में स्थापित लंगट सिंह कॉलेज जहां कभी राष्ट्रकवि दिनकर और देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ.राजेंद्र प्रसाद विद्यार्थियों को पढ़ाते थे। यह कॉलेज आज भी विद्यार्थियों की पहली पसंद है। शिक्षा के लालकिला के रूप में विख्यात इस कॉलेज के भवन को हेरिटेज बिल्डिंग का भी दर्जा मिल चुका है।

loksabha election banner

नैक से ए ग्रेड प्राप्त बिहार विश्वविद्यालय का इकलौता कॉलेज अब अपनी ऐतिहासिकता बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है। कॉलेज में वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म मिलना शुरू हो चुका है। जबकि, सामान्य कोर्स में नामांकन के लिए एक जुलाई से ऑनलाइन आवेदन होगा। कॉलेज में ऑनलाइन स्टडी के लिए भी पूरी तैयारी की गई है। आठ स्मार्ट क्लास तैयार किए गए हैं। कॉलेज दूसरे चरण में नैक मूल्यांकन की तैयारी में जुटा है। 

एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ.ओपी राय ने बताया क‍ि कॉलेज में वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए फॉर्म मिल रहा है। जुलाई में सामान्य कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन कक्षाओं की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस वर्ष से प्लेसमेंट के लिए भी कंपनियों से बातचीत हो रही है। इसके लिए सेल का गठन होगा। 

कॉलेज में संचालित कोर्स स्नातक

आर्टस

कोर्स का नाम -  सीट

अर्थशास्त्र- 244

अंग्रेजी- 162

भूगोल- 190

हिंदी- 162

इतिहास- 347

राजनीति विज्ञान-162

मनोविज्ञान- 170

कॉमर्स 

एकाउंटिंग एंड फाइनेंस- 318

साइंस 

रसायनशास्त्र- 134

गणित- 204

भौतिकी- 245

प्राणीविज्ञान -162

 स्नातकोत्तर 

साइंस

भौतिकी- 32

रसायनशास्त्र- 24

वनस्पति विज्ञान- 16

प्राणीविज्ञान- 24

गणित- 48

आटर््स

राजनीतिविज्ञान- 48

अर्थशास्त्र- 48

इतिहास- 64

दर्शनशास्त्र- 64

हिंदी- 48

उर्दू- 24

मनोविज्ञान- 64

वोकेशनल

बीएमसी- 50

बीसीए- 113

बीबीए- 113

बीलिस - त्रिवर्षीय- 40

       - एक वर्ष- 50

 डिप्लोमा इन यौगिक साइंस- 100

माइक्रो बॉयोलॉजी- 50

इंटर में सीट 

विषय- सीट 

साइंस - 512

आट्र्स- 512

प्लेसमेंट

वर्ष         संख्या

2018-19- 27

अन्य सफलताएं

- प्रतियोगी परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को दिया गया प्रशिक्षण- 175

- कॅरियर काउंसिलिंग- 90

- प्रतियोगी परीक्षा मे चयनित विद्यार्थी- 70

अन्य फीचर्स 

लाइब्रेरी

स्मार्ट क्लासरूम

एनसीसी

एनएसएस

स्पोर्टस

खेल मैदान

पेयजल

छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए सेल

एंटी रैगिंग सेल

प्लेसमेंट सेल

विद्यार्थियों के लिए वाइफाई

शौचालय

छात्रावास

सीसीटीवी कैमरे

पुलिस पाठशाला में मुफ्त प्रशिक्षण

कॉलेज की ओर से यूपीएससी और बीपीएससी की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक वर्ष से पुलिस पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें यूपीएससी, बीपीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज के शिक्षक, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारियों की मदद से तैयारी कराई जा रही है।

ग्रीन कैंपस के लिए प्रयास जारी

पूरे कॉलेज परिसर को ग्रीन बनाने के लिए पौधारोपण किया गया है। पंद्रह पार्क का निर्माण होना है। इसमें पांच पार्क का निर्माण पूरा हो चुका है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.