Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर-सुगौली रेललाइन दोहरीकरण को भू-अर्जन प्रक्रिया शुरू, तीन अंचलों से जमीन का अधिग्रहण

दाेेहरीकरण कार्य हो जाने से इस रेलखंड पर ट्रेनों के विलंब से चलने समस्या दूर हो जाएगी। संस्था के निदेशक को कहा है कि तीन अंचलों कांटी मोतीपुर व मीनापुर के 12 मौजा से भूमि का अधिग्रहण उक्त रेलखंड के दोहरीकरण को लेकर किया जाना है।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Fri, 30 Jul 2021 06:22 AM (IST)Updated: Fri, 30 Jul 2021 06:22 AM (IST)
मुजफ्फरपुर-सुगौली रेललाइन दोहरीकरण को भू-अर्जन प्रक्रिया शुरू, तीन अंचलों से जमीन का अधिग्रहण
मुजफ्फरपुर-रक्सौल-सुगौली रेललाइन के दोहरीकरण की कवायद। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

मुजफ्फरपुर, जासं। मुजफ्फरपुर-रक्सौल-सुगौली रेललाइन के दोहरीकरण की कवायद तेज हो गई है । भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को लेकर समाहर्ता प्रणव कुमार ने आद्री संस्था ने सामाजिक प्रभाव का अध्ययन कर रिपोर्ट देने का आग्रह किया है । संस्था के निदेशक को भेजे पत्र में उन्होंने कहा है कि तीन अंचलों कांटी, मोतीपुर व मीनापुर के 12 मौजा से भूमि का अधिग्रहण उक्त रेलखंड के दोहरीकरण को लेकर किया जाना है ।

loksabha election banner

मालूम हो कि मुजफ्फरपुर-रक्सौल तक 144 किमी तक की रेललाइन के दोहरीकरण के लिए वर्ष 2018-19 के केंद्रीय बजट में निर्णय लिया गया था । कार्य के पूरा हो जाने से इस रेलखंड पर ट्रेनों के विलंब से चलने समस्या दूर हो जाएगी।

इन मौजा की जमीन का किया जाना है अधिग्रहण

  • अंचल मौजा (रकबा एकड़ में) ।
  • कांटी अकुराहां खर्गी 0.485
  • कांटी कांटी खुर्द 2.26
  • कांटी गौसी छपरा 9.3175
  • कांटी रतनपुरा 2.50
  • कांटी माधापुर ढुल्लम 0.72
  • कांटी कसबा कांटी 1.835
  • कांटी बझीला मधुबन जगदीश 4.7975
  • मोतीपुर महवल (चादर नं.1) 5.11
  • मोतीपुर महवल(चादर नं.2) 2.275
  • मोतीपुर मोतीपुर 2.1825
  • मोतीपुर सुंदर सराय उर्फ महमदपुर शंकर 2.235
  • मीनापुर पिपराहां असली 5.875

सेवानिवृत्त चार सीटीआइ को दी विदाई

 मुजफ्फरपुर । जंक्शन के मनोरंजन गृह में सेवानिवृत्त हुए चार चीफ टिकट इंस्पेक्टर का विदाई समारोह हुआ। अध्यक्षता सीटीआइ गोपाल चंद्र रजक ने की। चार सीटीआइ में शहनवाज अहमद, सुशांत कुमार, आनंद किशोर ङ्क्षसह शामिल हुए । एक सीटीआई अवधेश गुप्ता की तबीयत खराब रहने से वह नहीं आ सके। मौके पर स्टेशन डायरेक्टर मनोज कुमार , स्टेशन प्रबंधक सुधीर कुमार, ईसीआरकेयू के मंडल मंत्री एससी त्रिवेदी, सीटीआई सकलदेव पासवान, अरुण कुमार , मिथिलेश कुमार , डिप्टी एसएस मनोज कुमार ठाकुर, पूर्व स्टेशन प्रबंधक प्रियदर्शी राजीव, टीआइ मूवमेंट आरके शर्मा, टीटीई रंजीत कुमार सहित अन्य टिकट चेङ्क्षकग कर्मचारी थे।

मौन रख दी श्रद्धांजलि

विदाई समारोह के दौरान कोरोना में दिवंगत हुए कई रेलकर्मियों में, सीटीआई सतीश कुमार वर्मा, अजय कुमार यादव, पौलुस तिर्की आदि की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.