Move to Jagran APP

darbhanga : विधायक ने किया वैक्सिनेशन केंद्र का निरीक्षण, ली टीकाकरण की जानकारी

विधायक डॉ .मुरारी मोहन झा ने बीडीओ मो. महताब अंसारी के साथ पैगंबरपुर गांव पहुंचकर वैक्सीनेशन केंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय पैगंबरपुर का निरीक्षण किया और 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 के पड़ रहे टीका की जानकारी केंद्र पर मौजूद कर्मियों से लिया।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Tue, 08 Jun 2021 12:38 PM (IST)Updated: Tue, 08 Jun 2021 12:38 PM (IST)
darbhanga : विधायक ने किया वैक्सिनेशन केंद्र का निरीक्षण, ली टीकाकरण की जानकारी
कोरोना संक्रमण से बचाव के ल‍िए टीकाकरण जरूरी है। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

दरभंगा, जासं। सामुदायिक चिकित्सा केंद्र रनवे- केवटी की ओर से 9 अलग-अलग वैक्सीनेशन शिविर में 320 लोगों को कोविड -19 का टीका लगाया गया। इधर, विधायक डॉ .मुरारी मोहन झा ने बीडीओ मो. महताब अंसारी के साथ पैगंबरपुर गांव पहुंचकर वैक्सीनेशन केंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय पैगंबरपुर का निरीक्षण किया और 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 का पड़ रहे टीका की अद्यतन जानकारी केंद्र पर मौजूद कर्मियों से लिया। वहीं लोगों से वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका लेने की अपील की। एएनएम सह कोल्ड चैन हैंडलर बेबी कुमारी ने टीकाकरण की जानकारी देते हुए बताया कि वैक्सीनेशन शिविर प्राथमिक विद्यालय रनवे में 18 आयुवर्ग वाले 40 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। जबकि टीकाकरण एक्सप्रेस दल आरबीएसके-1 के द्वारा 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग वाले उच्च माध्यमिक विद्यालय पैगंबरपुर व आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 82 पर 140 व आरबीएसके टीम-2 के द्वारा सामुदायिक भवन क्यामचक व आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 192 पर 60 , उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रसलपुर कोयलास्थान व आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 96 पर 50 व मध्य विद्यालय सढ़वारा शेखपुरदानी व आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 106 पर 30 लोगों को टीका लगाया गया । व‍िधाायक ने कोरोना संक्रमण से बचाव के ल‍िए गाइडलाइन पालन करने का आग्रह क‍िया।

loksabha election banner

कोरोना की रोकथाम का एकमात्र विकल्प वैक्सीनेशन 

कोविड टीकाकरण अभियान की सफलता को लेकर प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में सोमवार को जाले बीडीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के कमतौल समेत विभिन्न पंचायतों में माइङ्क्षकग के जरिए स्थानीय लोगों को टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया गया । बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना नियंत्रण के लिए एक मात्र सबसे सरल उपाय वैक्सिनेशन है । यह अभियान जितनी तेजी से चलेगा, संक्रमण का खतरा उसी अनुपात में कम होगा।बीडीओ ने सभी ग्रामीणों व बुजुर्गों से भ्रांतियों में नही पडऩे की अपील की ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.