Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर के सात प्रखंडों में ठप रहा कालाजार बचाव का छिड़काव

छिड़कावकर्मियों की हड़ताल से अभियान प्रभावित राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने किया कांटी व मुशहरी का दौरा। चिकित्सकों के लिए विशेष प्रशिक्षण 19 को। इस बार दीवार के ऊपर से लेकर छत तक दवा का छिड़काव कराया जा रहा है।

By Ajit KumarEdited By: Published: Thu, 18 Mar 2021 09:47 AM (IST)Updated: Thu, 18 Mar 2021 09:47 AM (IST)
मुजफ्फरपुर के सात प्रखंडों में ठप रहा कालाजार बचाव का छिड़काव
अभियान के तहत हर घर में एसपी पाउडर का छिड़काव कराया जा रहा है।

मुजफ्फरपुर, जासं। कालाजार छिड़काव कार्यक्रम बुधवार को सात प्रखंडों में ठप रहा। केवल नौ प्रखंडों में छिड़काव चला। जिला वेक्टरजनित रोग पदाधिकारी डॉ.सतीश कुमार ने बताया कि कांटी, मोतीपुर, बंदरा, सकरा, औराई, सरैया, कुढऩी में छिड़काव नहीं हो पाया। यहां गुरुवार को भी छिड़काव बाधित रहेगा। इसकी भरपाई अतिरिक्त दो दिनों तक छिड़काव चक्र को बढ़ाकर किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, छिड़कावकर्मी पटना में आयोजित आंदोलन में शामिल होने के लिए गए हैं। इससे सात प्रखंडों में अभियान प्रभावित रहा। मालूम हो कि छिड़काव अभियान अप्रैल महीने तक चलेगा। अभियान के तहत हर घर में एसपी पाउडर का छिड़काव कराया जा रहा है। इस बार दीवार के ऊपर से लेकर छत तक दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। जहां पर छिड़काव होगा वहां पर एक दिन पहले आशा जाकर गांव में प्रचार करेगी। ताकि वहां पर शत प्रतिशत छिड़काव हो सके।

loksabha election banner

आशा की भागीदारी बढ़ाने पर बल

कालाजार नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य पदाधिकारी अपर निदेशक डॉ.अंजनी कुमार ने कांटी व मुशहरी प्रखंड में जाकर अभियान का निरीक्षण किया। उन्होंने छिड़काव अभियान में आशा की भागीदारी बढ़ाने पर बल दिया।

कालाजार की रोकथाम को 66 दिनों तक चलेगा छिड़काव अभियान

पारू: कालाजार रोकथाम को प्रखंड में 66 दिनों में 56 राजस्व ग्रामों में होने वाले एसपी छिड़काव को सफल बनाने के लिए पीएचसी सभागार में बीडीओ संजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बीएलटीएफ बैठक हुई। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उमेशचंद्र शर्मा, डॉ. दिव्या, बीएचआइ संजय रंजन, बीएचएम अमन कुमार, भीबीडीएस संजय कुमार, केयर बीसी भवेश कुमार, बीआरपी हरिनंदन पासवान, प्रखंड लेखा प्रबंधक मुकेश कुमार, केयर बीएम अमित कुमार, बीसीएम संतोषी कुमारी, डब्ल्यूएचओ विजय कुमार, एफपीडब्ल्यू अफजल अली, मुखिया प्रमोद कुमार सिंह, एसएफडब्ल्यू रजनीश कुमार उपस्थित थे।  

यह भी पढ़ें: Darbhanga: गम भुलाने को मदरसा सदर ने पकड़ा था प्‍याला, लोगों ने समझा ये हैंं पीने के शौकीन, VIDEO Viral

यह भी पढ़ें: Muzaffarpur Nagar Nigam:डेढ़ दर्जन पार्षदों ने 20 मार्च को बुलाई निगम बोर्ड की विशेष बैठक

यह भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Death Case: आदित्य चोपड़ा, करण जौहर, संजय लीला भंसाली और एकता कपूर ने दिए गलत तथ्य


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.