Move to Jagran APP

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आज रद रहेगी मुजफ्फरपुर-भागुलपुर इंटरसिटी, विलंब से चल रहीं नौ ट्रेनें

मालदा टाउन मंडल में नन-इंटरलाकिंग के चलते रविवार को मुजफ्फरपुर-भागुलपुर इंटरसिटी ट्रेन रद रहेगी। इस ट्रेन के दर्जनों यात्रियों ने अपना टिकट शनिवार से ही रिफंड कराना शुरू कर दिया है। 12554 वैशाली एक्सप्रेस दो घंटे 1112 बरौनी- ग्वालियर एक्सप्रेस तीन घंटे लेट पहुंची।

By Ajit KumarEdited By: Published: Sun, 23 Jan 2022 11:21 AM (IST)Updated: Sun, 23 Jan 2022 11:21 AM (IST)
यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आज रद रहेगी मुजफ्फरपुर-भागुलपुर इंटरसिटी, विलंब से चल रहीं नौ ट्रेनें
IRCTC, Indian Railway:12554 वैशाली एक्सप्रेस दो घंटे, 1112 बरौनी- ग्वालियर एक्सप्रेस तीन घंटे लेट पहुंची।

मुजफ्फरपुर, जासं! कोहरे के कारण दिल्ली, असम सहित कई राज्यों से आने वाली ट्रेनें मुजफ्फरपुर जंक्शन पर देरी से पहुंचीं। 13020 काठगोदाम से हावड़ा जाने वाली बाघ एक्सप्रेस एक घंटे लेट आई। 12523 नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस तीन घंटे, 12407 कर्मभूमि एक्सप्रेस चार घंटे, 12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस चार घंटे, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल ढाई घंटे, 15910 अवध असम एक्सप्रेस पौने तीन घंटे, 02564 नई दिल्ली-सहरसा क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस तीन घंटे, 12554 वैशाली एक्सप्रेस दो घंटे, 1112 बरौनी- ग्वालियर एक्सप्रेस तीन घंटे लेट पहुंची।

loksabha election banner

बता दें कोविड के कारण लोग बाहर जाने से परहेज कर रहे हैं। प्रतिदिन 70 से 80 लोग विभिन्न जगहों की यात्रा स्थगित कर रहे हैं। इसके कारण रेलवे को एक से डेढ़ लाख रुपये प्रतिदिन रिफंड देना पड़ रहा है। मालदा टाउन मंडल में नन-इंटरलाकिंग के चलते रविवार को मुजफ्फरपुर-भागुलपुर इंटरसिटी ट्रेन रद रहेगी। इस ट्रेन के दर्जनों यात्रियों ने अपना टिकट शनिवार से ही रिफंड कराना शुरू कर दिया है।  

मालदा टाउन मंडल में नन-इंटरलाकिंग से रद रहेंगी 15 ट्रेनें

मुजफ्फरपुर : पूर्व रेलवे में मालदा टाउन मंडल के रतनपुर एवं जमालपुर स्टेशन के बीच दोहरीकरण कार्य को लेकर 10 ट्रेनों को रद किया गया है वहीं अन्य ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि रतनपुर एवं जमालपुर स्टेशन पर नन-इंटरलाङ्क्षकग कार्य किया जाना है ।

रद की गई मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें

-आनंद विहार टर्मिनल से 24 जनवरी को प्रस्थान करने वाली 22406 आनंद विहार टर्मिनस-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा ।

-भागलपुर से 25 जनवरी को प्रस्थान करने वाली 22405 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा ।

-भागलपुर से 23 से 27 जनवरी तक प्रस्थान करने वाली 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा ।

-मुजफ्फरपुर से 23 से 27 जनवरी तक प्रस्थान करने वाली 13420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा।

-दानापुर से 24 से 28 जनवरी तक प्रस्थान करने वाली 13236 दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा ।

-साहिबगंज से 24 से 28 जनवरी तक प्रस्थान करने वाली 13235 साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा ।

-जयनगर से 23 से 27 जनवरी तक प्रस्थान करने वाली 15554 जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा ।

-भागलपुर से 24 से 28 जनवरी तक प्रस्थान करने वाली 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा ।

-राजेंद्र नगर टर्मिनल से 24 से 26 जनवरी तक प्रस्थान करने वाली 13242 राजेंद्र नगर टर्मिनल-बांका एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा ।

-बांका से 25 से 27 जनवरी तक प्रस्थान करने वाली 13241 बांका-राजेंद्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा ।

रद की गई पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें

03433/03434 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 22 से 28 जनवरी तक रद रहेगा ।

03474/03473 जमालपुर-खगडिय़ा-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 22 से 28 जनवरी तक रद रहेगा ।

03487/03488 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 24 से 28 जनवरी तक रद रहेगा ।

03450/03451 जमालपुर-तिलरथ-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 24 से 28 जनवरी तक रद रहेगा ।

05509/05510 जमालपुर-सहरसा-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 24 से 28 जनवरी तक रद रहेगा ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.