Move to Jagran APP

Indian Railways News: मुजफ्फरपुर से जल्द चलेगी किसान स्पेशल ट्रेन, ये होंगी विशेषताएं

Indian Railways Newsपूर्व-मध्य रेल के महाप्रबंधक ने किया सोनपुर-मुजफ्फरपुर-बछवाड़ा रेलखंड का निरीक्षण। महाप्रबंधक ने कहा पूर्व मध्य रेल की 90 फीसद ट्रेनों का हो रहा परिचालन। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर नवस्थापित आरआरआइ का किया उद्घाटन। 10 फीसद ट्रेनों को आवश्यकता अनुसार चलाया जाएगा।

By Ajit KumarEdited By: Published: Sun, 28 Mar 2021 10:48 AM (IST)Updated: Sun, 28 Mar 2021 10:48 AM (IST)
Indian Railways News: मुजफ्फरपुर से जल्द चलेगी किसान स्पेशल ट्रेन, ये होंगी विशेषताएं
10 फीसद ट्रेनों को आवश्यकता अनुसार चलाया जाएगा। फोटो: जागरण

मुजफ्फरपुर, जासं। पूर्व-मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी शनिवार को वार्षिक निरीक्षण के दौरान मुजफ्फरपुर को कई सौगात दे गए। यात्री सुविधाओं को लेकर मुजफ्फरपुर से जल्द किसान स्पेशल ट्रेन चलाने, बटलर की तरफ से नई रेल लाइन बनाने, बड़े पार्किंग एरिया के साथ प्लेटफॉर्म बनाने सहित अन्य कई नई घोषणाएं की। निरीक्षण के उपरांत स्टेशन के वीआइपी कक्ष में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व-मध्य रेल के तहत चलने वाली 90 फीसद ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। 10 फीसद ट्रेनों को आवश्यकता अनुसार चलाया जाएगा। सभी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन कोरोना संक्रमण की स्थिति घटने के बाद होने की बात कही। कहा कि आरआरआइ होने से सभी दिशाओं की ट्रेनें एक साथ चलाई जाएंगी। इसमें समय की बचत के साथ यात्रियों को सुविधा होगी। वार्षिक निरीक्षण के दौरान आरआरआइ भवन का महिला रेल कर्मी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। वहां खुशबू एवं अन्य महिला रेलकर्मी ने जानकारी दी। वहां से सभी बन रही नई रेल लाइन को देखा।

prime article banner

महिला रेलकर्मियों के हाथ रही जीएम स्पेशल की कमान

महाप्रबंधक स्पेशल का संचालन महिला रेलकॢमयों के हाथों में रहा। लोको पायलट, गार्ड सहित सभी क्रू मेंबर महिला रेलकर्मी थीं। ट्रेन के सुरक्षा की जिम्मेवारी भी महिला आरपीएफ कॢमयों द्वारा संभाली गई। गया। महाप्रबंधक ने निरीक्षण के पूर्व सोनपुर में महिला रेलकॢमयों से मुलाकात करते हुए महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने में इनके योगदान की सराहना की। जीआरपी महिला कर्मियों के लिए कोई पत्र नहीं दिया गया था, लेकिन महाप्रबंधक के आगमन पर रेल एसपी अशोक कुमार सिंह के आदेश पर जीआरपी की महिला कर्मी के साथ थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहु तैनात थे।

बटलर की तरफ से निकले दो नई रेल लाइन

महाप्रबंधक ने कहा कि बटलर की ओर काफी जमीन मिल गई है। उधर से 17-17 नंबर नई रेल लाइन बनेगी। जीएम ने नई लाइन डिमार्केशन को देखा। उन्होंने कहा कि पटना हार्डिंग पार्क के समीप रेलवे का डेमू से मेमू शेड बनाया जाएगा। कहा कि कोरोना काल में देश में सबसे अधिक टे्रनें सोनपुर रेल मंडल से परिचालित हुईं हैं। कोसी और मिथिला क्षेत्र के लोगों का 87 साल पुराना सपना भी पूरा हुआ। भीड़-भाडृ वाले समपार फाटकों पर एलएचएस का निर्माण किया जा रहा है, ताकि सड़क यातायात में भी कोई व्यवधान नहीं हो। मिशन रफ्तार के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से झाझा और प्रधानखंटा तक ट्रेनों का परिचालन 130 किमी प्रतिघंटा की गति से किया जा रहा है । माल लदान के क्षेत्र में इधर 09 हजार वैगन से ज्यादा की माल ढुलाई की गई। उनके साथ डीआरएम सोनपुर अनिल कुमार गुप्ता, सीपीआरओ राजेश कुमार सहित सभी प्रमुख मुख्य उच्चाधिकारी मौजूद थे।

रेलवे के अस्पताल बंद रहने पर उठे सवाल

महाप्रबंधक ने कहा कि मुजफ्फरपुर में रेलवे का अस्पताल हमेशा बंद रहने की शिकायत आ रही है। इसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी।

निरीक्षण के दौरान ही प्वाइंट हुआ फेल

आरआरआइ के जीएम निरीक्ष्ज्ञण के दौरान ही पटरी लाल हो गई। पता चला कि रामदयालु में प्वाइंट फेल हो गया। इसके कारण प्लेटफार्म संख्या तीन पर काफी देर तक सरयू-यमुना एक्सप्रेस रुकी रहीं।

जीएम स्पेशल के आगे सप्तक्रांति एक्सप्रेस का एमटी रैक निकाला दिया गया। जबकि जीएम स्पेशल का स्टार्टर दे दिया गया था। इसके कारण कुछ देर जीएम स्पेशल रुकी रही।

आर्थर बटलर लेबर यूनियन ने किया विरोध

भारत वैगन में काम करने वाले 24 श्रमिकों के पैसे नहीं मिलने पर जमकर नारेबाजी की गई। अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में महाप्रबंधक से मिलकर ज्ञापन सौंपा। मंडल मंत्री एससी त्रिवेदी के नेतृत्व में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने मिलकर कर्मचारियों के चिकित्सा के लिए प्राइवेट हॉस्पीटल से टैग करने का आग्रह किया।

इन रेलकर्मियों को मिला जीएम अवार्ड

टीआइ अनिल कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर बीपी वर्मा सहित तीन दर्जन रेलकर्मियों को जीएम अवार्ड दिया गया। इनमें मनोज कुमार, त्रिवेणी शर्मा, भरत पासवान, नवीन कुमार सिंह, आदित्य प्रकाश, राजेश कुमार, अशोक कुमार चौधरी, रामाशंकर यादव, राम वरण यादव, देवेन्द्र सिंह, विनोद राम, विजय राय, सुधीर कुमार सिंह, शिवराज टोब्बी, सुधा कुमारी, आरके शर्मा, अमोद कुमार, कृष्ण कुमार, स्मिता कुमारी, मंसूर आलम, संजय कुमार पंडित, सन्नी कुमार रौठ, विजय कुमार, मनोज कुमार, सिकंदर दास, विनोद महतो, विजय विक, राकेश कुमार, विजय कुमार, उमाकांत, राम नारायण, राजेश कुमार आदि शामिल हैं।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.