Move to Jagran APP

Indian Railways News : होली 2021 से ठीक पहले लखनऊ-बरौनी समेत कई ट्रेनों के रूट में बदलाव, यहां है पूरी जानकारी

Indian Railways News मुजफ्फरपुर जंक्शन पर प्लेटफॉर्म संख्या 4 व 5 को बनाने के कारण परिचालन में बदलाव किया गया है। वैसे प्लेटफॉर्म संख्या-एक दो व तीन पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य रहेगा। 22 से 31 मार्च तक कुछ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी तौर आंशिक बदलाव।

By Ajit KumarEdited By: Published: Mon, 22 Mar 2021 06:22 AM (IST)Updated: Mon, 22 Mar 2021 12:54 PM (IST)
Indian Railways News : होली 2021 से ठीक पहले लखनऊ-बरौनी समेत कई ट्रेनों के रूट में बदलाव, यहां है पूरी जानकारी
नरकटियागंज-पाटलिपुत्र-नरकटियागंज एक्सप्रेस का परिचालन 31 मार्च तक रद।

मुजफ्फरपुर, जासं। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर नॉन इंटरलॉकिंग के बाद प्लेटफार्म संख्या चार व पांच को बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसको लेकर कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार प्लेटफॉर्म संख्या-एक, दो व तीन पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य रहेगा। 22 से 31 मार्च तक कुछ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी तौर पर आंशिक बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि 20 मार्च से मुजफ्फरपुर जंक्शन से खुलने व यहां से होकर गुजरने वाली अधिकतर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया है।

loksabha election banner

 यह भी पढ़ें: BSEB, Bihar Board Result 2021:'पास कर दीजिएगा..मिठाई के लिए पैसा चाहिए तो...' परीक्षार्थी की ठसक पर सब कह रहे, वाह-भाई-वाह

 

इन ट्रेनों का किया गया परिचालन रद व आंशिक समापन

05202-05201 नरकटियागंज-पाटलिपुत्र-नरकटियागंज एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन 22 से 31 मार्च 2021 तक रद रहेगी। 23 से 30 मार्च तक कोलकाता से खुलने वाली 03157 कोलकाता-मुजफ्फरपुर स्पेशल का आंशिक समापन बरौनी में किया जाएगा। 24 से 31 मार्च तक मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 03158 मुजफ्फरपुर-कोलकाता स्पेशल का परिचालन मुजफ्फरपुर के बदले बरौनी से कोलकाता के लिए किया जाएगा। 24 व 31 मार्च को हावड़ा से खुलने वाली 05271 हावड़ा-मुजफ्फरपुर स्पेशल का आंशिक समापन बरौनी में किया जाएगा। 23 व 30 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 05272 मुजफ्फरपुर-हावड़ा स्पेशल का परिचालन मुजफ्फरपुर के बदले बरौनी से हावड़ा तक किया जाएगा। 00107/00108 देवलाली-मुजफ्फरपुर-मनमाढ़ किसान पार्सल एक्सप्रेेस का परिचालन 31 मार्च तक रामदयालुनगर स्टेशन तक किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Holi 2021: बिहार के भिरहा में वृंदावन वाली होली, समरसता की पिचकारी से बरसता उल्लास का रंग 

बदले मार्ग से चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनें

21 से 31 मार्च तक सीतामढ़ी से खुलने वाली 04005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टॢमनल स्पेशल नियमित मार्ग सीतामढ़ी-रून्नीसैदपुर -मुजफ्फरपुर के बदले सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी। 20 से 31 मार्च तक आनंद विहार टॢमनल से खुलने वाली 04006 आनंद विहार टॢमनल-सीतामढ़ी स्पेशल नियमित मार्ग मुजफ्फरपुर-रून्नीसैदपुर-सीतामढ़ी के बदले मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी के रास्ते चलाई जाएगी। 23 से 31 तक लखनऊ से खुलने वाली 05204 लखनऊ-बरौनी स्पेशल नियमित मार्ग हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बछवारा-बरौनी के बदले हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बछवारा-बरौनी के रास्ते चलाई जाएगी। 22 से 31 मार्च तक बरौनी से खुलने वाली 05203 बरौनी-लखनऊ स्पेशल नियमित मार्ग बरौनी-बछवारा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के बदले बरौनी-बछवारा-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते चलाई जाएगी।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.