Move to Jagran APP

Indian Railways News: होली 2021 से ठीक पहले मुंबई, दिल्ली, कोलकाता जानेवाली ट्रेन समेत कई की अवधि में विस्तार

Indian Railways News सोनपुर-रक्सौल सहित सात जोड़ी मेमू-डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अगले आदेश तक जारी रहेगा। बता दें कि पूर्व में 31 मार्च तक इन ट्रेनों की अवधि विस्तारित की गई थी। अब इनका परिचालन 31 मार्च के बाद भी जारी रहने की घोषणा की गई है।

By Ajit KumarEdited By: Published: Fri, 26 Mar 2021 09:06 AM (IST)Updated: Fri, 26 Mar 2021 09:06 AM (IST)
Indian Railways News: होली 2021 से ठीक पहले मुंबई, दिल्ली, कोलकाता जानेवाली ट्रेन समेत कई की अवधि में विस्तार
05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का 24 जून तक चलती रहेगी।

मुजफ्फरपुर, जासं। 02521-बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन में 28 जून तक विस्तार किया गया है। वहीं 02522 एर्नाकुलम-बरौनी का विस्तार दो जुलाई तक किया गया है। 09451 गांधीधाम-भागलपुर एक्सप्रेस की 25 जून, 09452 भागलपुर-गांधी धाम साप्ताहिक का संचालन 28 जून तक, 05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का 24 जून तक , 05270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर 29 जून तक,05559 दरभंगा-अहमदाबाद 30 जून तक, 05560 अहमदाबाद-दरभंगा दो जुलाई तक, 05251 दरभंगा-जालंधर सिटी 26 जून तक, 05252 जालंधर सिटी-दरभंगा 27 जून तक, 05531 सहरसा-अमृतसर 27 जून तक, 05532 अमृतसर-सहरसा 28 जून तक, 05529 सहरसा-आनंद विहार 30 जून तक, 05530 आनंद विहार-सहरसा एक जुलाई तक, 02577 दरभंगा-मैसूर स्पेशल 29 जून तक, 02578 मैसूर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 2 जुलाई तक, 02545 रक्सौल-लोकमान्य तिलक 24 जून तक, 02546 लोकमान्य तिलक-रक्सौल 26 जून तक, 05547 रक्सौल-लोकमान्य तिलक 28 जून तक, 05548 लोकमान्य तिलक-रक्सौल 30 जून तक, 05272 मुजफ्फरपुर-हावड़ा 29 जून तक, 05271 हावड़ा-मुजफ्फरपुर 30 जून तक, 01034 पुणे-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल दो जुलाई तक, 03020 काठगोदाम-हावड़ा दैनिक विशेष ट्रेन 2 जुलाई तक, 03019 हावड़ा-काठगोदाम 30 जून तक, 03021 हावड़ा रक्सौल 30 जून तक, 03022 रक्सौल-हावड़ा एक जुलाई तक, 05047 कोलकाता-गोरखपुर एक जुलाई तक जून तक, 05050 गोरखपुर-कोलकाता द्विसाप्ताहिक पूजा विशेष ट्रेन 30 जून तक, 05049 कोलकाता-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक 30 जून तक, 05052 गोरखपुर-कोलकाता साप्ताहिक 25 जन तक, 05028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस 30 जून तक, 05027 हटिया-गोरखपुर स्पेशल एक जुलाई तक, 05097 भागलपुर-जम्मूतवी साप्ताहिक पूजा स्पेशल एक जुलाई तक, 05098 जम्मूतवी-भागलपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल 29 जून तक, 05001 मुजफ्फरपुर-देहरादून साप्ताहिक 28 जून तक, 05002 देहरादून-मुजफ्फरपुर 26 जून तक, 08181 टाटा-छपरा का विस्तार 28 जून तक, 08182 छपरा-टाटा का संचालन 30 जून तक किया जाएगा।

loksabha election banner

सोनपुर-रक्सौल सहित सात जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ी

मुजफ्फरपुर : सोनपुर-रक्सौल सहित सात जोड़ी मेमू-डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अगले आदेश तक जारी रहेगा। बता दें कि पूर्व में 31 मार्च तक इन ट्रेनों की अवधि विस्तारित की गई थी। अब इनका परिचालन 31 मार्च के बाद भी जारी रहने की घोषणा की गई है। होली को लेकर इनकी अवधि अगले आदेश तक बढ़ा दी गई है।

पूर्व-मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार पटना, पाटलिपुत्र, सोनपुर, रक्सौल, दरभंगा एवं सहरसा से चलाई जा रही सात जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन अगली अवधि तक जारी रहेगा। इन पैसेंजर ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 मानकों का पालन करना आवश्यक होगा। सभी ट्रेनों का समय व मार्ग पूर्ववत रहेगा।

इन ट्रेनों को मिला अवधि विस्तार :

-- 3213 झाझा-पटना पैसेंजर स्पेशल

-- 03214 पटना-झाझा पैसेंजर स्पेशल

-- 03229 पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पैसेंजर स्पेशल

-- 03230 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना पैसेंजर स्पेशल

-- 03367 कटिहार-सोनपुर पैसेंजर स्पेशल दो अप्रैल से

-- 03368 सोनपुर-कटिहार पैसेंजर स्पेशल एक अप्रैल से

-- 03216 पाटलिपुत्र-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल

-- 03357 दरभंगा-पटना पैसेंजर स्पेशल

-- 03359 सहरसा-पटना पैसेंजर स्पेशल

-- 03215 रक्सौल-पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल

-- 05509 सहरसा-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल

-- 05510 जमालपुर-सहरसा पैसेंजर स्पेशल

-- 03358 पटना-दरभंगा पैसेंजर स्पेशल

-- 03360 पटना-सहरसा पैसेंजर स्पेशल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.