Move to Jagran APP

Indian Railways News:होली के बाद वापस जाने की सोच रहे हैं तो नई व्यवस्था का लें लाभ, मिलेगा कंफर्म बर्थ

Indian Railways News हमसफर ट्रेन की वजह से आसान हुआ सफर। एक अप्रैल को दो सौ से अधिक बर्थ उपलब्ध। कोरोना संक्रमण में वृद्धि से होली बाद दूसरे राज्य जाने वालों की भीड़ हुई कम कई ट्रेनों में कंफर्म बर्थ उपलब्ध।

By Ajit KumarEdited By: Published: Wed, 31 Mar 2021 08:41 AM (IST)Updated: Wed, 31 Mar 2021 08:41 AM (IST)
Indian Railways News:होली के बाद वापस जाने की सोच रहे हैं तो नई व्यवस्था का लें लाभ, मिलेगा कंफर्म बर्थ
होली के बाद दिल्ली, मुंबई, अमृतसर समेत दूसरे राज्य जाने वालों की भीड़ में कम हो गई है।

मुजफ्फरपुर, जासं। Indian Railways News: कोरोना संक्रमण में वृद्धि की वजह से होली बाद दिल्ली, मुंबई, अमृतसर समेत दूसरे राज्य जाने वालों की भीड़ में कम हो गई है। दूरगामी ट्रेनों में कंफर्म बर्थ उपलब्ध है। नई दिल्ली जाने के लिए हमसफर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में एसी और स्लीपर में खाली बर्थ है। 02569 दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर कोविड स्पेशल ट्रेन में मंगलवार की शाम तक काफी संख्या में आरएसी बर्थ उपलब्ध रही। इसमें पहली अप्रैल को 266, दो अप्रैल को 345, तीन अप्रैल को 277, चार अप्रैल 306 बर्थ मौजूद है।

prime article banner

02563 सहरसा-नई दिल्ली हमसफर कोविड स्पेशल ट्रेन में एक अप्रैल को 220 से अधिक बर्थ खाली हैं। इस ट्रेन से 31 मार्च को भी जा सकते हैं। काफी संख्या में आरएसी बर्थ उपलब्ध है। इस ट्रेन में दो अप्रैल को 289, तीन अप्रैल को 76 बर्थ, चार अप्रैल को 212 बर्थ खाली है। 04651 जयनगर-अमृतसर हमसफर कोविड स्पेशल में दो अप्रैल को 337 बर्थ खाली है। चार अप्रैल को 510, छह अप्रैल को 643 तथा नौ अप्रैल को 690 बर्थ खाली है।

04015 रक्सौल-आनंद विहार सदभावना कोविड स्पेशल में 07 अप्रैल को आरएसी मिल सकता है। 12 अप्रैल को 269, 14 अप्रैल को 296, 19 अप्रैल को 296 बर्थ उपलब्ध है।

04007 रक्सौल-आनंद विहार कोविड स्पेशल एक्सप्रेस में 15 अप्रैल को 105 व 17 अप्रैल को 166 बर्थ उपलब्ध है। हालांकि 02565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 04005 लिच्छवी एक्सप्रेस, 02561 स्वतंत्रता सेनानी, 02557 मुजफ्फरपुर-नई दिल्ली सप्तक्रांति एक्सप्रेस, 02553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस में अगले सात दिनों तक कोई बर्थ खाली नहीं हैं।

स्टेशन पर होली के दिन भी हुई जांच

मुजफ्फरपुर : स्टेशन पर होली के दिन भी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कोरोना जांच की गई। लेकिन पांच टीम में से केवल दो ही टीम सक्रिय थी। जांच के दौरान जीआरपी व आरपीएफ का सहयोग नहीं मिल रहा है। इसको लेकर बगल के दूसरे रास्ते से यात्री प्लेटफॉर्म पर निकल जा रहे हैं। जबकि रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने कोरोना जांच सेंटर पर जीआरपी को मौजूद रहने की सख्त हिदायत दी है, बावजूद लापरवाही हो रही। मंगलवार को पांच में से तीन सेंटर पर ही जांच हुई। स्टेशन पर एंटीजन टेस्ट किट के अभाव में बंद हैं। स्टेशन पर फास्ट जांच के लिए एक-दो दिन ही एंटीजन टेस्ट हुआ। इसमें करीब 300 मरीजों की जांच कर पांच मिनट में रिपोर्ट बता दी गई।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.