Move to Jagran APP

Indian Railways News: ट्रेनों से जनरल बोगी गायब, स्लीपर में यात्री सफर करने को मजबूर

Indian Railways News मजदूर वर्ग के लोगों को हो रही विशेष परेशानी। 8181 टाटा छपरा के बीच चलने वाली पूजा विशेष ट्रेन 08182 पर छपरा से टाटा जाने वाली पूजा विशेष ट्रेन 05269 मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद के बीच चलने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन में एक भी जनरल बोगी नहीं है।

By Ajit KumarEdited By: Published: Wed, 02 Dec 2020 09:57 AM (IST)Updated: Wed, 02 Dec 2020 09:57 AM (IST)
Indian Railways News: ट्रेनों से जनरल बोगी गायब, स्लीपर में यात्री सफर करने को मजबूर
मजदूरों को किराए में अधिक खर्च हो रहा है। फाइल

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Indian Railways News: इन दिनों रेलवे ने पूजा व विशेष ट्रेनों का परिचालन कर रही है। इन ट्रेनों में जनरल बोगी गायब है। जनरल बोगी में सफर करने वाले मजदूर वर्ग के लोग को मजबूरी में आरक्षित बोगी में सफर करना पड़ रहा है। इससे मजदूरों को किराए में अधिक खर्च हो रहा है। इससे ट्रेनों से मजदूरों का पलायन देखने को नहीं मिलना है। जानकारी के अनुसार 8181 टाटा छपरा के बीच चलने वाली पूजा विशेष ट्रेन, 08182 पर छपरा से टाटा जाने वाली पूजा विशेष ट्रेन, 05269 मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद के बीच चलने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन, 05270 अमदाबाद मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली पूजा विशेष ट्रेन, 05251 दरभंगा जालंधर सिटी पूजा विशेष ट्रेन,05252 जालंधर सिटी से दरभंगा जाने वाली विशेष ट्रेन, 05531 सहरसा से अमृतसर जाने वाली पूजा विशेष ट्रेन, 05532 अमृतसर से सहरसा जाने वाली पूजा विशेष ट्रेन, 05529 सहरसा से आनंद बिहार जाने वाली विशेष ट्रेन, 05530 आनंद विहार से सहरसा के बीच चलने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन, 01033 पुणे दरभंगा के बीच चलने वाली पूजा विशेष ट्रेन, 01034 दरभंगा पुणे जाने वाली विशेष ट्रेन, 02143 पुणे- बरौनी के बीच चलने वाली पूजा विशेष ट्रेन, 01144 बरौनी- पुणे के बीच चलने वाली पूजा विशेष ट्रेन, 02407 न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर जाने वाली कर्मभूमि विशेष ट्रेन, 02408 न्यू जलपाईगुड़ी कर्मभूमि के बीच चलने वाली विशेष ट्रेन, 04010 आनंद विहार से बापूधाम मोतिहारी जाने वाली विशेष ट्रेन, 04009 बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार जाने वाली विशेष ट्रेन, 04674 अमृतसर जयनगर जाने वाली शहीद विशेष ट्रेन, 04673 जयनगर से अमृतसर जाने वाली शहीद विशेष ट्रेन और अन्य विशेष ट्रेनों में जनरल बोगी गायब है। इन ट्रेनों में सिर्फ आरक्षित बोगी चल रही है। इसके साथ इन ट्रेनों में महिला और दिव्यांग कोच भी नहीं है जिससे महिलाओं को सफर करने में दिक्कत हो रही है। सोनपुर मंडल के अधिकारी ने कहा कि रेलवे रेलवे मंत्रालय और रेलवे बोर्ड के आदेश से ट्रेनों में जनरल, महिलाओं, दिव्यांग का कोच को हटा दिया गया है। इसके बदले विशेष और पूजा विशेष ट्रेनों में सिर्फ आरक्षित बोगी चलाई जा रही है। 

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.