Move to Jagran APP

यात्रीगण कृपया ध्यान दें 21 ट्रेनों के परिचालन में हुआ बदलाव, यात्रा शुरू करने से पहले चेक कर लें

Indian Railways IRCTC समस्तीपुर रेल मंडल के नरकटियागंज और साठी स्टेशन के बीच नन इंटरलाकिंग का कार्य चल रहा है। इसको अंतिम रूप देने के लिए ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। यात्रा आरंभ करने से पहले यदि चेक नहीं करेंगे तो सकती है परेशानी।

By Ajit KumarEdited By: Published: Thu, 24 Mar 2022 12:26 PM (IST)Updated: Thu, 24 Mar 2022 12:26 PM (IST)
नरकटियागंज-साठी रेलखंड पर परिचालन बहाली के लिए कराया जा रहा कार्य। फाइल फोटो

समस्तीपुर, जासं। Indian Railways, IRCTC: समस्तीपुर रेल मंडल के सुगौली-वाल्मीकिनगर दोहरीकरण परियोजना के तहत नरकटियागंज और साठी स्टेशन के बीच दोहरीकरण कार्य पूरा हो चुका है। तकनीकी कार्यों को अंतिम रूप देने के लिए 25 से 27 मार्च तक प्री-एनआइ और 28 व 29 मार्च को एनआइ कार्य किया जाना है। उक्त अवधि में इस रेलखंड से गुजरने वाली मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अस्थायी बदलाव के साथ होगा। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि आनंद विहार से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 15274 आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल के रास्ते 28 मार्च तक होगा। वहीं रक्सौल से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते 25 से 29 मार्च तक किया जाएगा। 

loksabha election banner

आंशिक समापन कर चलाई जाने वालीं ट्रेनें 

- 25 से 29 मार्च तक मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस का आंशिक समापन चनपटिया स्टेशन पर होगा।

- 25 से 29 मार्च तक गोरखपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05096 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल का आंशिक समापन चमुआ स्टेशन पर होगा।

- 27 से 29 मार्च तक गोरखपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05450 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल का आंशिक समापन चमुआ स्टेशन पर होगा।

- 27 व 28 मार्च को गोरखपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल का आंशिक समापन चमुआ स्टेशन पर किया जाएगा।

- 27 से 29 मार्च तक मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज स्पेशल का आंशिक समापन चनपटिया स्टेशन पर किया जाएगा।

- 27 से 29 मार्च तक रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05587 रक्सौल-नरकटियागंज स्पेशल का आंशिक समापन गोखुला स्टेशन पर किया जाएगा।

- 27 और 28 मार्च को पाटलीपुत्र से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15201 पाटलीपुत्र-नरकटियागंज इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन कुमारबाग स्टेशन पर किया जाएगा।

आंशिक प्रारंभ कर चलाई जाने वालीं ट्रेनें 

- 25 से 29 मार्च तक नरकटियागंज से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05210 नरकटियागंज-रक्सौल स्पेशल का आंशिक प्रारंभ चनपटिया स्टेशन से होगा।

- 25 से 29 मार्च तक नरकटियागंज से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ कुमारबाग स्टेशन से किया जाएगा।

- 25 से 29 मार्च तक नरकटियागंज से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चनपटिया स्टेशन से किया जाएगा।

- 28 और 29 मार्च को नरकटियागंज से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ चमुआ स्टेशन से किया जाएगा।

- 27 से 29 मार्च तक नरकटियागंज से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05449 नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ चमुआ स्टेशन से किया जाएगा।

- 25 से 29 मार्च तक नरकटियागंज से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05095 नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ चमुआ स्टेशन से किया जाएगा।

- 28 से 30 मार्च तक नरकटियागंज से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15202 नरकटियागंज-पाटलीपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चनपटिया स्टेशन से किया जाएगा।

- 27 से 29 मार्च तक नरकटियागंज से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05588 नरकटियागंज-रक्सौल स्पेशल का आंशिक प्रारंभ गोखुला स्टेशन से किया जाएगा।

नियंत्रित कर चलाई जाने वालीं ट्रेनें 

- 26 से 29 मार्च तक बरौनी से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस को बापूधाम मोतिहारी और चनपटिया के बीच 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

- 23 मार्च को गुवाहाटी से परिचालित हुई ट्रेन संख्या 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर और चनपटिया स्टेशन के बीच 150 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

- 25 मार्च को गांधीधाम से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 09451 गांधीधाम-भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल को कप्तानगंज और पनियहवा के बीच 90 मिनट तथा बगहा और चमुआ के बीच 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

- 26 मार्च को देहरादून से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस को बगहा और चमुआ के बीच 80 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.