Move to Jagran APP

पश्‍च‍िम चंपारण में भूम‍ि व‍िवाद मेंं पहले शुरू हुई दो गुटों में पत्‍थरबाजी, फ‍िर होने लगी हवाई फायर‍िंग

पत्थबाजी में किसी के चोटिल होने की सूचना नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही इनरवा पुलिस मौके पर पहुंच दोनों गुटों के लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। हालांकि पुलिस ने हवाई फायर‍िंग की घटना से इंकार किया है।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Mon, 17 May 2021 05:20 PM (IST)Updated: Mon, 17 May 2021 05:20 PM (IST)
पश्‍च‍िम चंपारण में भूम‍ि व‍िवाद मेंं पहले शुरू हुई दो गुटों में पत्‍थरबाजी, फ‍िर होने लगी हवाई फायर‍िंग
पश्‍च‍िम चंपारण में विवादित भूमि पर आमने-सामने लोग। जागरण

पश्‍च‍िम चंपारण, जासं। स्थानीय थाना क्षेत्र के झझरी गांव में सोमवार को भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। माहौल इतना गरम हो गया कि वर्चस्व जमाने के उद्देश्य से हवाई फायर‍िंग भी की गई। हालांकि पत्थबाजी में किसी के चोटिल होने की सूचना नहीं है। घटना कीसूचना मिलते ही इनरवा पुलिस मौके पर पहुंच दोनों गुटों के लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।

prime article banner

हालांकि पुलिस ने हवाई फायङ्क्षरग की घटना से इंकार किया है। बताया जाता है कि मनोज प्रसाद व उमेश कुमार के बीच भूमि को लेकर विवाद चल रहा है।एक ही भूमि को दोनों पक्षों ने रजिस्ट्री करा लिया है। सोमवार को एक पक्ष के द्वारा खेत की जुताई कराया जा रहा था। तभी दूसरे पक्ष के लोग भी वहां पहुंचे और अपना-अपना जमीन बताकर आपस में भींड़ गए तथा मारपीट शुरू कर दिए। फिलहाल गांव में तनाव है। थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष को थाने लाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

 वीरेंद्र अपहरणकांड में साजिश की आशंका से इन्कार नहीं, जांच जारी

बगहा। नदी थाने के नैनाहा ढाला से अगवा वीरेंद्र प्रसाद को नदी थाने की पुलिस ने बेतिया के मनुआपुल थाने से बरामद किया। कथित रूप से अपहृत युवक से हुई पूछताछ में कई तथ्य उभर कर सामने आए हैं। पुलिस साजिश से इन्कार नहीं कर रही है। कारण कि अपहरण अवधि में अपहृत ने अपने दोस्तों समेत दर्जनों अन्य लोगों से मोबाइल पर बातचीत की है।

पुलिस उसके मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाल रही है। पुलिस का दावा है कि कथित रूप से अपहृत ने खुद ही घर छोड़ा और पुलिस से बचने के लिए इस तरह की साजिश रच डाली। इस बात को बल इस लिए मिल रहा है कि बीते 20 दिनों में किसी के द्वारा फिरौती की मांग नहीं की गई। जबकि युवक का कहना है कि उसे जिन लोगों ने अपहरण किया था वे जान मारने की धमकी दे रहे थे।

बगहा एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने बताया कि युवक बार बार बयान बदल रहा है। जिससे पुलिस अबतक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। उन्होंने कहा कि विभिन्न नंबरों पर हुई बातचीत के संबंध में जब वीरेंद्र से पूछताछ की गई तो जानकारी मिली कि जिन लोगों ने उसका अपहरण कर किया था उन्हीं लोगों के द्वारा जबरन बात कराया जाता था। विदित हो कि विरेन्द्र प्रसाद के अपहरण होने के बाद उसकी पत्नी प्रीति देवी के द्वारा नदी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि पांच लोगों ने मिलकर उसके पति का नैनाहा ढाला से अपहरण कर लिया गया। जिसके बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.