Move to Jagran APP

सीतामढ़ी में अपराधियों ने एक शख्स को खदेड़ ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते कर दी हत्या

सीतामढ़ी नगर थाना क्षेत्र स्थित एक होटल के समीप हथियारबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते बैरगनिया के पचटकी यदू गांव के वार्ड नंबर नौ निवासी राकेश झा की हत्या कर दी। मृतक कई मामलों में पुलिस का वांटेड था।

By Vinay PankajEdited By: Published: Sat, 06 Mar 2021 08:54 PM (IST)Updated: Sat, 06 Mar 2021 10:45 PM (IST)
सीतामढ़ी में अपराधियों ने एक शख्स को खदेड़ ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते कर दी हत्या
राकेश झा के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाते लोग (जागरण)

सीतामढ़ी, जागरण संवाददाता।  बैरगनिया नगर क्षेत्र के एक होटल के समीप हथियारबंद बदमाशों ने शनिवार सरेशाम एक व्यक्ति को खदेड़कर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक राकेश झा बैरगनिया के पचटकी यदू गांव के वार्ड नंबर 9 का रहने वाला था। घटना बैरगनिया थाना क्षेत्र के राजा होटल के पास हुई जहां अपराधियों ने खदेड़ कर राकेश झा को गोली मारी। पहली गोली दाहिने बांह में लगी। फिर भागने के क्रम में अपराधियों ने खदेड़कर कई राउंड गोलियां राकेश झा के जिस्म में उतार दी और पिस्तौल लहराते हुए हमलावर फरार हो गए। राकेश झा को बैरगनिया से शहर के एक निजी नर्सिंग होम लाया गया। चिकित्सक ने देखते ही मृत घाेषित कर दिया। राकेश झा को चार गोलियां लगी होने की बात बताई जाती है। पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखा भी बरामद किया है। घटनास्थल पर सदर डीएसपी रमाकांत उपाध्याय, पुलिस निरीक्षक दयाशंकर प्रसाद, थानाध्यक्ष अमिता सिंह पहुंचकर घटना की तहकीकात की। शहर में सन्नाटा पसर गया है। इस घटना के साथ ही शहर की दुकानों के शटर गिर पड़े। थानाध्यक्ष अमिता सिंह के मुताबिक मृतक भी आपराधिक प्रवृति का रहा है। उसपर हत्या, रंगदारी आदि के नौ मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, प्रतिशोध में यह घटना हुई लगती है। फिलहाल छानबीन चल रही है। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी हुई है। आम लोगों में चर्चा यह भी है कि बैरगनिया के डूबरवाना-पताही रोड में पेट्रोल पंप को लेकर बदमाशों ने गोलियां चलाई।

loksabha election banner

अपराध की दुनिया से नाता तोड़ समाज की मुख्य धारा में जुड़ गया था राकेश

पुलिस के अनुसार, राकेश पहली बार बैरगनिया नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राजा बाबू की हत्या में सुर्खियों में आया था। इसके बाद एक-एक कर उसपर कुल नौ मामले दर्ज हुए। लोकसभा चुनाव के दौरान राकेश झा पर पुलिस ने सीसीए भी लगाया था। हत्या के बाद इलाके में दहशत कायम है। सरेशाम गोलीबारी की घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। बेतरतीब भीड़ को काबू करने में पुलिस को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी। नर्सिंग होम से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया तो वहां भी भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक के बारे में यह भी बताया गया है कि वह इन दिनों अपराध की दुनिया से बाहर निकलकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ गया था। बजरंग दल का जिला सह संयोजक भी था।

जान बचाने के लिए होटल में छुपना चाहता था 

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शनिवार की शाम तब तककरीबन 6 बज रहा था। एक अपाचे बाइक पर सवार दो अपराधियों ने बैरगनिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेल फाटक के पास से फायरिंग शुरू कर दी। राकेश गिरते-पड़ते भागकर राज होटल में घुसकर बचना चाहता था। तब तक अपराधियों ने छलनी कर दिया। वह घायल होकर होटल के ग्राउंड पैसेज में ही गिर पड़ा। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमिता सिंह, एएसआइ चंद्रशेखर सिंह, रंजीत सिंह, पंकज कुमार सशस्त्र बल के साथ पहुंचे। वही नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शशिभूषण मिश्रा भी पहुंचे। घायल राकेश को इलाज के लिए सीतामढ़ी में डॉ. वरुण कुमार के नर्सिंग होम भेजवाया। गोली लगने के बाद गंभीर हालत में उस शख्स को सीतामढ़ी के एक निजी नर्सिंग होम में लाया गया। मगर, चिकित्सक डॉ. वरुण कुमार ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। अधिक गोलियां पीठ की तरफ लगी हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.