Move to Jagran APP

IGNOU में असाइनमेंट जमा करने व परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ी

जिन्होंने अब तक अपना असाइनमेंट जमा नहीं किया है वे क्षेत्रीय केंद्र द्वारा जारी गूगल फोम पर अपने असाइनमेंट को मोबाइल के कैमस्कैनर से स्कैन कर आनलाइन माध्यम से जमा सकते हैं। असाइनमेंट की मूल प्रति अपने पास सुरक्षित रख लेंगे।

By Ajit KumarEdited By: Published: Fri, 02 Jul 2021 08:57 AM (IST)Updated: Fri, 02 Jul 2021 08:57 AM (IST)
IGNOU में असाइनमेंट जमा करने व परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ी
15 जुलाई तक तिथि विस्तारित करने से विद्यार्थियों को मिली बड़ी राहत।

मुजफ्फरपुर, जासं। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय जून 2021 की सत्रांत परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के लिए फार्म जमा करने की अवधि 15 जुलाई तक विस्तारित कर दी है। क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा के निदेशक डा. एसएस ङ्क्षसह ने इस बाबत सूचना जारी की है। इसके बाद पड़ाव पोखर लेन आमगोला स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र ब्रिटिश स्कूल ऑफ कंप्यूटर के कार्यक्रम प्रभारी डा. निधि नागेंद्र एवं निदेशक डा. मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से यह जानकारी दी है। बताया कि जिन्होंने अब तक अपना असाइनमेंट जमा नहीं किया है वे क्षेत्रीय केंद्र द्वारा जारी गूगल फोम पर अपने असाइनमेंट को मोबाइल के कैमस्कैनर से स्कैन कर आनलाइन माध्यम से जमा सकते हैं। असाइनमेंट की मूल प्रति अपने पास सुरक्षित रख लेंगे।

loksabha election banner

दूसरी तरफ विश्वविद्यालय ने जनवरी 2021 सत्र से एमसीए पाठ्यक्रम की अवधि को तीन वर्षों से घटाकर दो वर्ष कर दी गई है। विद्यार्थियों को अब छह सेमेस्टर की जगह चार सेमेस्टर की परीक्षा देनी होगी। जुलाई 2021 सत्र में एमसीए, बीसीए ,पीजीडीसीए, डीएमओपी, एसीआइएस, सीसीआइटीएसके, पीजीडीआइएस, सीआइटी एवं सीएमएडी जैसे पाठ्यक्रमों में नामांकन की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की है। एससी-एसटी वर्ग के विद्यार्थियों को पीजीडीआइएस, एसीआइसी एवं डीएमओपी पाठ्यक्रमों में निशुल्क नामांकन दिया जाएगा। इग्नू की ओर से रेडियो कार्यक्रम ज्ञानवाणी तथा टीवी पर ज्ञान दर्शन के जरिए विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम की जानकारी देने की व्यवस्था की गई जिससे उन्हें काफी लाभ मिल रहा है।  

वीडियो कान्फ्रेंसिंग में वैक्सीन व डाटा आपरेटर की उठाई मांग

बोचहां (मुजफ्फरपुर), संस: प्रखंड मुख्यालय में कोरोना टीकाकरण को लेेकर डीडीसी ने बीडीओ व चिकित्सा प्रभारी के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग की। इस दौरान कोविड प्रभारी डा. विनोद कुमार ने वैक्सीन व डाटा आपरेटर की मांग उठाई। उनका कहना था कि टीका का दूसरा डोज नहीं मिलने से लोगों में आक्रोश है। वहीं, डाटा आपरेटर के अभाव में डाटा अपलोडिंग लंबित है। इस कारण लोगों को सॢटफिकेट डाउनलोड नहीं हो रहा है। डीडीसी ने बीडीओ को डाटा आपरेटर मुहैया कराने का निर्देश दिया। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में बीएचएम कुमार रामकृष्ण, फार्माशिस्ट देवेंद्र कुमार यादव आदि शामिल रहे। प्रभारी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोचहां, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल नरमा और मध्य विद्यालय बोचहां में 500 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.