Move to Jagran APP

BRABU : आप मनोविज्ञान, पॉलिटिकल साइंस, भौतिकी और रसायनशास्त्र के विद्यार्थी हैं तो इन नंबर पर फोन कर दूर करें उलझन

BRA Bihar University प्रशासन ने विद्यार्थियों की परेशानी को दूर करने की दिशा में की पहल। शिक्षकों के वाट्सएप और हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए।

By Ajit KumarEdited By: Published: Tue, 14 Apr 2020 08:19 AM (IST)Updated: Tue, 14 Apr 2020 08:19 AM (IST)
BRABU : आप मनोविज्ञान, पॉलिटिकल साइंस, भौतिकी और रसायनशास्त्र के विद्यार्थी हैं तो इन नंबर पर फोन कर दूर करें उलझन
BRABU : आप मनोविज्ञान, पॉलिटिकल साइंस, भौतिकी और रसायनशास्त्र के विद्यार्थी हैं तो इन नंबर पर फोन कर दूर करें उलझन

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बीआरए बिहार विवि की ओर से लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थियों की समस्याओं को सुलझाने के लिए पहल की जा रही है। सभी विभागों की ओर से शिक्षकों के वाट्सएप और हेल्पलाइन नंबर जारी किए जा रहे हैं। संबंधित विषय के विद्यार्थी शिक्षकों से इन नंबर के माध्यम से सहायता ले रहे हैं। विवि की ओर से सोमवार को तीन विभाग के शिक्षकों के वाट््सएप नंबर जारी किए गए। इन नंबर पर वाट्सएप के माध्यम से विद्यार्थी विषय वस्तु से संबंधित समस्याओं का समाधान पा सकते हैं। विद्यार्थियों को मानसिक तनाव से मुक्ति दिलाने को लेकर भी पहले नंबर उपलब्ध कराया जा चुका है। मनोविज्ञान, पॉलिटिकल साइंस, भौतिकी और रसायनशास्त्र विभाग की ओर से शिक्षकों के नंबर उपलब्ध कराए गए हैं।

loksabha election banner

मनोविज्ञान विभाग

नाम, कॉलेज, नंबर

मनिकेश कुमार, डीआरएमएलएस कॉलेज, 8292440302

धनंजय कुमार पांडेय, आरएलएसवाई कॉलेज बेतिया, 9415322579

डॉ.मोना तबस्सुम, आरएन कॉलेज हाजीपुर, 7739957715

सुनीता कुमारी, आरबीबीएम कॉलेज मुजफ्फरपुर, 6201352498

आवंतिका कुमारी, डीसी कॉलेज हाजीपुर, 9451890330

पॉलिटिकल साइंस, बीआरएबीयू

डॉ.एके ओझा- 9430526223, 9572118223

डॉ.सीडी अमर- 9304731717

डॉ.राम प्रकाश- 9430938003

डॉ.विपिन कुमार राय- 8544027630

डॉ.भारती- 9616262270

भौतिकी विभाग, बीआरएबीयू

डॉ. तारण कुमारी, विभागाध्यक्ष, 9431240740

डॉ. ललन कुमार झा, 9334309208

डॉ.डीपी दास- 9431461121

डॉ.एसएन चटर्जी- 9470010808

डॉ.संगीता सिन्हा- 9431239820

डॉ.संजय कुमार- 9470644820

रसायनशास्त्र विभाग, बीआरएबीयू

प्रो.प्रवीण कुमार सिन्हा- 9835051464

प्रो.रमन जी साह- 9431608818

प्रो.अभ्यानंद श्रीवास्तव- 9990576112

प्रो.नवेदुल हक- 8083342931

प्रो.सिराजुल फैजी- 9123442723 

कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन

बीआरए बिहार विवि में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को इस विकट स्थिति में भी वेतन नहीं मिला है। इससे सभी में नाराजगी है। विवि प्रशासनिक भवन से लेकर छात्रावास और अन्य कार्यालयों में दैनिक वेतन पर कार्य करने वाले कर्मचारियों का जनवरी महीने से ही वेतन जारी नहीं हुआ है। पूर्व कुलपति ने इसके भुगतान को लेकर मंजूरी दी थी। विवि के कर्मचारी इंद्रसेन कुमार ने बताया कि भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कुलसचिव डॉ.मनोज कुमार ने बताया कि कर्मचारियों ने कुछ दिन पहले वेतन को रिवाइज कराया है। इसे वीसी के स्तर से जांच कराकर मंजूरी मिलना बाकी है। शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ पुराने वेतनमान के आधार पर अगर राजी है तो इसके लिए आवेदन दिया जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.