Move to Jagran APP

पश्‍च‍िम चंपारण में मरीजों से पटे अस्‍पताल, मौसमी बीमारियों के प्रकोप, जान‍िए कोव‍िड के लक्षण

West Champaran News अस्पतालों में बढ़ रही मौसमी बीमारियों के पीड़ि‍तों की संख्या बदन दर्द घबरा जा रहे लोग कोरोना वायरस की वजह से मौसमी बुखार बदन दर्द जैसे लक्षण दिखने पर भी तुरंत घबरा जा रहे लोग कोरोना संक्रमण से बचाव के ल‍िए गाइडलाइन का करें पालन।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Thu, 06 Jan 2022 04:25 PM (IST)Updated: Thu, 06 Jan 2022 04:25 PM (IST)
पश्‍च‍िम चंपारण में मरीजों से पटे अस्‍पताल, मौसमी बीमारियों के प्रकोप, जान‍िए कोव‍िड के लक्षण
पीएचसी हरनाटांड़ में मरीजों का इलाज करते चिकित्सक। जागरण

पश्‍च‍िम चंपारण (हरनाटांड़), जासं। बीते एक सप्ताह से ठंड काफी बढ़ गई है और इस समय अपने शबाब पर है। जिसका असर लोगों के सेहत पर भी पड़ रहा है। हरनाटांड़ पीएचसी से लेकर यहां के निजी अस्पतालों में मौसमी बीमारियों के प्रकोप से पीडि़तों की संख्या बढ़ गई है। आए दिन कई मरीज सर्दी, खांसी, बुखार और बदन दर्द के साथ चर्म रोग की समस्या से पीडि़त होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। गुरुवार को भी पीएचसी हरनाटांड़ से लेकर यहां के निजी अस्पतालों में सैकड़ों मरीज इलाज को पहुंचें। किसी को बुखार से बदन दर्द की शिकायत थी तो कोई सर्दी खांसी की वजह से परेशान था।

loksabha election banner

पीएचसी हरनाटांड़ की ओपीडी में सुबह के 11 बजे तक दर्जन भर से अधिक मरीजों ने इलाज के लिए पंजीयन कराया था। यहां मौजूद चिकित्सक डॉ. प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि ओपीडी में अधिकतर मौसमी बीमारियों से पीडि़त मरीज पहुंच रहे हैं। इसमें कुछ बीपी, शुगर व अन्य सामान्य बीमारियों के मरीज भी इलाज के लिए पहुंचे। ब'चों में नाक बहने, बुखार, सुस्त पडऩे, खांसी आदि के लक्षण सर्वाधिक देखे गए।

सर्दी, फ्लू और कोरोना वायरस के लक्षण एक जैसे, लोगों में बढ़ी च‍िंता

मौसमी बुखार या बदन दर्द जैसे लक्षण दिखने पर भी तुरंत लोग घबरा जा रहे हैं। सर्दी-खांसी, बुखार, बदन में दर्द, गले में खराश- ये कुछ ऐसे लक्षण हैं जो सर्दी, फ्लू और कोरोना वायरस तीनों में नजर आते हैं। यही कारण है कि बहुत से लोग यह अंतर नहीं कर पा रहे हैं कि उन्हें सामान्य सर्दी-जुकाम और वायरल फ्लू हुआ है या फिर कोरोना वायरस। नारायण हॉस्पिटल हरनाटांड़ के चिकित्सक डॉ. प्रेम नारायण प्रसाद के अनुसार इस तरह की समस्या अधिक हो तो आरटीपीसीआर से ही पता चल पाएगा कि कोविड है या फिर सामान्य फ्लू। ऐसे में जब भी इस तरह की समस्या उत्पन्न हो तो सेल्फ आइसोलेट हो जाएं।

कोरोना के साथ कई समस्याओं से बचाव को कारगर है मास्क

नारायण हॉस्पिटल हरनाटांड़ के चिकित्सक डॉ. प्रेम नारायण प्रसाद बताते हैं कि इस समय ठंड अपने चरम पर है। जिससे लोग आए दिन मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में सावधानी अगर बरतें, तो मौसम जनित बीमारी से बचा जा सकता है। दिन प्रतिदिन में ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है। ऐसे में गुनगुने पानी का सेवन करें। गर्म कपड़े पहनकर ही घर से निकलें। ज्यादा देर तक खाली पेट न रहें। अगर मधुमेह व ब्लड प्रेशर के मरीज विशेष सावधानी बरतें।

जानें सर्दी, फ्लू और कोरोना वायरस में अंतर

चिकित्सक डॉ. प्रेम नारायण प्रसाद बताते हैं कि आम सर्दी-जुकाम धीरे-धीरे होता है और गंभीर नहीं होता है। हालांकि इसमें भी आप स्वस्थ महसूस नहीं करते हैं। इसके साथ कफ होने पर पर आपको छीकें और गले में खराश जैसी समस्या भी हो सकती है। आम कोल्ड-कफ में मांसपेशियों में दर्द, बुखार और सिर दर्द बहुत कम होता है। सर्दी कुछ ही दिनों में ठीक हो जाता है और एक हफ्ते बाद तो सारे लक्षण गायब हो जाते हैं। वहीं फ्लू (इन्फ्लुएंजा) लंबा वक्त लेता है।

कोविड-19 के लक्षण

आम लक्षण : बुखार, खांसी, थकान, स्वाद और गंध न पता चलना

कम सामान्य लक्षण : गले में खराश, सिरदर्द, खुजली और दर्द, दस्त, त्वचा पर चकत्ते आना या हाथ या पैर की उंगलियों का रंग बदल जाना, लाल या सूजी हुई आंखें

गंभीर लक्षण : सांस लेने में दिक्कत या सांस फूलना, बोल न पाना या हिल-डुल न पाना, या उलझन, सीने में दर्द।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.