Move to Jagran APP

Happy Eid Ul Adha 2021: कुर्बानी का त्योहार बकरीद आज, घरों में ही रहकर मनाएंगे पर्व

पूरे जिले में यह त्योहार बुधवार को मनाया जाएगा। इसके लिए मुस्लिम समुदाय के घर-घर में विशेष तैयारियां की गई हैं। हालांकि सार्वजनिक स्थलों जैसे मस्जिद मदरसा व खाली जगहों पर सार्वजनिक रूप में नमाज पढऩे की सख्त मनाही कर दी गई है।

By Ajit KumarEdited By: Published: Wed, 21 Jul 2021 08:58 AM (IST)Updated: Wed, 21 Jul 2021 08:58 AM (IST)
Happy Eid Ul Adha 2021: कुर्बानी का त्योहार बकरीद आज, घरों में ही रहकर मनाएंगे पर्व
लोगों को अपने घर में रहकर नमाज पढऩी होगी।

मुजफ्फरपुर, जासं : बकरीद के त्योहार का इंतजार अब खत्म हो गया है। पूरे जिले में यह त्योहार बुधवार को मनाया जाएगा। इसके लिए मुस्लिम समुदाय के घर-घर में विशेष तैयारियां की गई हैं। हालांकि सार्वजनिक स्थलों जैसे मस्जिद, मदरसा व खाली जगहों पर सार्वजनिक रूप में नमाज पढऩे की सख्त मनाही कर दी गई है। इसलिए लोगों को अपने घर में रहकर नमाज पढऩी होगी। 

prime article banner

बाजार में रही सेवइयों की धूम

बकरीद की पूर्व संध्या पर मंगलवार को कोरोना काल में भी बाजार में थोड़ी चहल पहल देखी गई। एक तरफ बनारसी सेवइयां धूम मचाती नजर आ रही थी, तो दूसरी ओर कोलकाता व दिल्ली की डिजाइनदार फैंसी टोपियां भी खूब लुभा रही थी। लेकिन महंगाई की मार से बाजार कराहती दिखी। सेवई की दुकान चलाने वाले रफीक कहते हैं कि पिछले साल के मुकाबले इस बार रेट में 10 से 15 रुपये का अंतर आया है। बनारस से मंगाई जाने वाली किमामी, लक्षा व सुतफेनी की मांग तो है, लेकिन महंगाई के चलते बिक्री कम हो रही है। 30 से 100 रुपये किग्रा तक की सेवाइयां उपलब्ध हैं। मोटी, बारीक, लच्छेदार के साथ ही कई तरह की सेवइयां मौजूद हैं। इनमें सबसे ज्यादा डिमांड में बनारसी किमामी सेवई की है जोकि हाथों-हाथ बिक जा रही है। इसके अलावा दूध के साथ खाई जाने वाली सेवई की भी डिमांड है। शरबती, किमामी, लच्छेदार, दूध वाली, फेनी, भुनी किमामी, भुनी शर्बती, देशी घी की फेनी, बनारसी लच्छा और बनारसी किमामी सेवई मार्केट में मौजूद है। 

1.40 लाख में बिका सलमान, अमीर को नहीं मिला खरीदार

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर : बकरीद को लेकर मंगलवार को पक्की सराय चौक पर सलमान 1.40 लाख में बिका। कंपनी बाग में सुल्तान 45 हजार में बिका। 65 हजार के अमीर खान को देर शाम तक कोई खरीदार नहीं मिला। इसके अलावा कंपनीबाग में 35 हजार रुपये में सलमान एवं 25 हजार में छोटा सलमान बिका। मंगलवार को कंपनीबाग एवं पक्कीसराय चौक पर देर शाम तक बकरा बाजार लगा, जिसमें छह हजार से अधिक बकरे की खरीद-बिक्री हुई। सामाजिक कार्यकर्ता वसीम अहमद मुन्ना ने कहा कि बकरा बाजार में छह हजार से डेढ़ लाख तक के बकरे एवं दुम्मा बिक्री को लाए गए थे। सबसे कीमती दुम्मा सलमान 1.40 लाख में बिका।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.