Move to Jagran APP

समस्तीपुर की एक दुकान में आधा दर्जन लोग चाय पी रहे थे, उसी समय घुस गई तेज रफ्तार बोलेरो

दुकान में चाय पी रहे आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। सभी को स्थानीय सीएचसी और निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है। ग्रामीणों ने एक बोलेरो सवार को धर दबोचा और जमकर पिटाई कर दी।

By Ajit KumarEdited By: Published: Mon, 29 Mar 2021 11:22 AM (IST)Updated: Tue, 30 Mar 2021 07:17 AM (IST)
समस्तीपुर की एक दुकान में आधा दर्जन लोग चाय पी रहे थे, उसी समय घुस गई तेज रफ्तार बोलेरो
लोग कहते हैं कि दो अन्य भी बोलेरो सवार मौके से भागने में सफल रहा है।

समस्‍तीपुर, जासं। व‍िभूत‍िपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत मिश्रौलिया गांव के महावीर चौक स्थित उपेन्द्र दास की चाय दुकान में एक तेज रफ्तार बोलेरो जा घुसी। जिससे दुकान में चाय पी रहे आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। सभी को स्थानीय सीएचसी और निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है। चाय दुकान पर महमदपुर सकड़ा टोले मुरिया स्थान वार्ड 13 निवासी विश्वनाथ पासवान, उपेंद्र दास, सोनेलाल सिंह, विशाल कुमार और मिश्रौलिया निवासी कैलू महतो जख्मी बताए गए है। इसमें विश्वनाथ पासवान और विशाल कुमार को सीएचसी से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया है। वहीं बोलेरो सवार जख्मी युवक पछियारी टभका वार्ड 1 निवासी राजीव राय का पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ झूना बताया गया है।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें : Bihar: दरभंगा के रहमानी बने चांद पर एक एकड़ जमीन के मालिक, अमेरिकन कंपनी ने काम के बदले दिया ईनाम

सीएचसी में थाना पुलिस अपनी निगरानी में इसका इलाज करवा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त चाय दुकान पर लोग बैठकर चाय पी रहे थे। इस क्रम में एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित हो गई और चाय दुकान में जा घुसी। बोलेरो की ठोकर से लोग जख्मी हो गए। तेज आवाज और हल्ला होने पर जुटे ग्रामीणों ने एक बोलेरो सवार को धर दबोचा और जमकर पिटाई कर दी। लोग कहते हैं कि दो अन्य भी बोलेरो सवार मौके से भागने में सफल रहा है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। एसआई सकलदीप प्रसाद के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने सभी जख्मी को स्थानीय सीएचसी में भर्ती करवाया। ऑन ड्यूटी डॉ. अभय शंकर ठाकुर ने बताया कि दो जख्मी की हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर किया गया है। शेष को स्वजन प्राथमिक उपचार के बाद निजी क्लीनिक ले गए। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती ने बताया कि जख्मी लोगों के बयान की प्रतीक्षा की जा रही है।  

यह भी पढ़ें : Bihar Board 10th result 2021 Date and Time: मैट्रिक का परिणाम जल्द, बोर्ड अध्यक्ष ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

यह भी पढ़ें : दरभंगा में तीन साल की मासूम से दरिंदगी, खून से लथपथ बच्ची बेहोश, आरोपित का लात-जूतों से 'स्वागत'

यह भी पढ़ें : Muzaffarpur News: सहेली का पति बना ' फ्रेंड ' आहिस्ता-आहिस्ता, अब किसी तरह जान बचाने की लगा रही गुहार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.