Move to Jagran APP

Ashadha Gupta Navratri 2021 आज से, सिद्धि और साधना के लिए लाभकारी, जानें शुभ मुहूर्त

Ashadha Gupta Navratri 2021 पौराणिक काल से ही लोगों की आस्था गुप्त नवरात्रि में है। गुप्त नवरात्रि में शक्ति की उपासना की जाती है ताकि जीवन तनाव मुक्त रहे। कोई समस्या है तो उससे निजात पाने के लिए खास मंत्रों के जप से उससे मुक्ति पाया जा सकता है।

By Ajit KumarEdited By: Published: Sun, 11 Jul 2021 07:45 AM (IST)Updated: Sun, 11 Jul 2021 07:45 AM (IST)
Ashadha Gupta Navratri 2021 आज से, सिद्धि और साधना के लिए लाभकारी, जानें शुभ मुहूर्त
इस वर्ष रविवार 11 जुलाई से सोमवार 19 जुलाई तक गुप्त नवरात्र महापर्व मनाया जाएगा।

पूर्वी चंपारण, जासं। Ashadha Gupta Navratri 2021:मां दुर्गा की उपासना के लिए आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष की 'गुप्त नवरात्रि पर्व काफी फलदायक है। पञ्चाङ्ग के अनुसार इस वर्ष रविवार 11 जुलाई से सोमवार 19 जुलाई तक गुप्त नवरात्र महापर्व मनाया जाएगा। उक्त बातें आयुष्मान ज्योतिष परामर्श सेवा केन्द्र के संस्थापक साहित्याचार्य ज्योतिर्विद आचार्य चन्दन तिवारी ने कही। उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति की धर्म प्रधानता युगों-युगों से प्रसिद्ध है। उपासना में कहा गया है- कलियुग में गणेशजी व दुर्गाजी की उपासना शीघ्र फलदायी है, 

loksabha election banner

क्योंकि गणेशजी विघ्न दूर कर कार्य को पूरा करवाते हैं व दुर्गाजी शक्ति प्रदान करती है। इससे उत्साह, कामना व लक्ष्य की प्राप्ति होती है। इस बार चतुर्थी व पंचमी तिथि एक ही दिन पड़ने के कारणवश पंचमी तिथि का वस्तुतः लोप हुआ है, जिसके कारण इस बार नवरात्र 8 दिनों का ही रहेगा। पारण मुहूर्त 19 जुलाई सोमवार को दशमी के दिन होगा। इस वर्ष गुप्त नवरात्र में शक्ति स्वरूपा मां हाथी पर सवार होकर आएंगी। आचार्य चन्दन ने बताया कि पौराणिक काल से ही लोगों की आस्था गुप्त नवरात्रि में है। गुप्त नवरात्रि में शक्ति की उपासना की जाती है, ताकि जीवन तनाव मुक्त रहे। माना जाता है कि अगर कोई समस्या है तो उससे निजात पाने के लिए खास मंत्रों के जप से उससे मुक्ति पाया जा सकता है।

शुभ मुहूर्त :-

कलश स्थापन मुहूर्त :- 05:50 से 11:33 तक।

अभिजित मुहूर्त :- 11:25 से 12:35 तक। 

शिवलिंग स्थापना को लेकर निकली कलश यात्रा

औराई (मुजफ्फरपुर), संस : संभूता दुर्गा मंदिर परिसर स्थित नवनिॢमत बाबा बालेश्वरनाथ शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 251 कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। संभूता बठवारा कोयलामन नदी से जलबोझी कर कन्याएं पुन: यज्ञस्थल पहुंची जहां पंडित वेदानंद झा ने कलश स्थापन कराया। आयोजन समिति के अभय झा, सुनील झा, मनोज झा,गणपत झा ने बताया कि शनिवार को विधि पूजन व अधिपूजन व रविवार को रुद्राभिषेक के साथ शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा एवं हवन के साथ पूर्णाहुति की जाएगी। मनियारी : शाहपुर मरीचा पंचायत के सुवधिया विशुनपुर राम स्थित नवनिॢमत शिव मंदिर में शिवलिंग स्थापना को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। 301 कन्याएं कलश लेकर आचार्य विकास झा के नेतृत्व में सोनवरसा धाम स्थित कदाने नदी तट पर पहुंचीं जहां से जलबोझी कर विभिन्न मार्गों से होते हुए यज्ञस्थल लौटीं। यज्ञ यजमान रामएकबाल पंडित ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान यज्ञ सात दिनों तक चलेगा। आयोजक सह मंदिर समिति के सदस्य अमरेश कुमार, दिनेश गोसाई , दिनेश गोपाल, जितेंद्र, वशिष्ठ, रमेश के अलावा पूर्व मुखिया हरिनंदन कुमार पप्पू, प्रमोद कुमार, मनोज राय, ललन कुमार राम, बच्चन पासवान, रामनरेश पासवान, करण कुमार, रंधीर कुमार, प्रेम कुमार, भोला, रघुनाथ पंडित, रघुपति पंडित, दिलीप पंडित, अमरेश, राज नारायण, राजकिशोर, राजदेव, शिवालक पंडित आदि सक्रिय रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.