Move to Jagran APP

Sitamarhi News : स्नातक पार्ट थ्री आनर्स की परीक्षा बुधवार से, कई छात्रों को नहीं मिला एडमिट कार्ड

स्नातक पार्ट थ्री ऑनर्स की बुधवार से प्रारंभ होने वाली परीक्षा के लिए सीतामढ़ी में चार केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम पाली 8.45 बजे से 12 बजे तक तो दूसरी पाली दोपहर एक बजे से प्रारंभ होगी। 10 फीसद विद्यार्थियों को एक दिन पूर्व तक एडमिट कार्ड नहीं मिल पाया।

By Vinay PankajEdited By: Published: Tue, 01 Dec 2020 10:45 PM (IST)Updated: Tue, 01 Dec 2020 10:45 PM (IST)
Sitamarhi News : स्नातक पार्ट थ्री आनर्स की परीक्षा बुधवार से, कई छात्रों को नहीं मिला एडमिट कार्ड
10 फीसद विद्यार्थियों को परीक्षा के एक दिन पूर्व तक एडमिट कार्ड नहीं मिल पाया

सीतामढ़ी, जेएनएन। स्नातक पार्ट थ्री ऑनर्स की परीक्षा बुधवार से शुरू होगी। परीक्षा के लिए जिले में चार केंद्र बनाए गए हैं। लेकिन, करीब 10 फीसद विद्यार्थियों को परीक्षा के एक दिन पूर्व मंगलवार तक एडमिट कार्ड नहीं मिल पाया है।

loksabha election banner

एसआरके गोयनका कॉलेज केंद्र के प्राचार्य डॉ. रामनरेश पंडित ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से इस बार वेबसाइट पर छात्रों का एडमिट कार्ड लोड किया गया था, जिसे हर कॉलेज को ऑनलाइन अपलोड कर वितरण करना था। कुछ छात्रों का एडमिट कार्ड वेबसाइट पर लोड नहीं किया गया है, जिसके कारण उन्हेंं एडमिट कार्ड से वंचित रहना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि कोरोना काल में परीक्षा ली जा रही है। ऐसे में परीक्षाॢथयों को कोविड-19 के मद्देनजर सरकार की गाइडलाइन का पालन करना होगा। शारीरिक दूरी बनाकर परीक्षा होगी। मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करना होगा। इस केंद्र पर जेएलएम कॉलेज नवाही सुरसंड, पीआरआरडी कॉलेज बैरगनिया और पीटीडीडीयू कॉलेज के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके अलावा जिले के सभी कॉलेजों के स्नातक सामान्य विषय के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली 8.45 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर एक बजे से होगी। इधर, परीक्षा को लेकर आरएसएस महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ. टीपी सिंह ने तैयारियों का जायजा लिया। कहा कि इस केंद्र पर आरआरएस साइंस कॉलेज डुमरा व एसएल के कॉलेज सीतामढ़ी के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

कोविड-19 गाइडलाइन के तहत शारीरिक दूरी का पालन करते हुए एक बेंच पर दो ही परीक्षाॢथयों के बैठने की व्यवस्था की गई है। शहर स्थित एसएलके कॉलेज की प्राचार्य डॉ. ममता सिन्हा ने कहा कि परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है। इस केंद्र पर आईएसआरडी कॉलेज परिहार, आर झा कॉलेज सीतामढ़ी के साथ पड़ोसी जिला शिवहर के अंगीभूत महाविद्यालय के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जबकि, आरएसएस साइंस कॉलेज डुमरा केंद्र पर एसआरकेजी कॉलेज सीतामढ़ी, जेएसकॉलेज चंदौली, आरएसएस महिला कॉलेज डुमरा व डॉ. गणेश राय डिग्री कॉलेज के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

परीक्षा केंद्रों की सूची

-एसआरकेजी कॉलेज सीतामढ़ी- जेएलएन कॉलेज नवाही सुरसंड, आरआरडी कॉलेज बैरगनिया, पंडित डीडीयू कॉलेज बैरगनिया और जनरल विषय के सीतामढ़ी जिले के सभी कॉलेज।

-आरएसएस साइंस कॉलेज सीतामढ़ी - एसआरकेजी कॉलेज सीतामढ़ी, जेएस कॉलेज चंदौली, आरएसएस महिला कॉलेज सीतामढ़ी, डॉक्टर जीआरडी कॉलेज सीतामढ़ी।

-एसएलके कॉलेज सीतामढ़ी - अंगीभूत महाविद्यालय शिवहर, एसआरडी कॉलेज परिहार, आर झा कॉलेज सीतामढ़ी।

-आरएसएस महिला कॉलेज सीतामढ़ी - आरएसएस साइंस कॉलेज सीतामढ़ी, एसएलके कॉलेज सीतामढ़ी, आरझा कॉलेज सीतामढ़ी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.