Move to Jagran APP

First Bihar State Women's Football Club League: सिवान व मोतिहारी के बीच होगा खिताबी मुकाबला

First Bihar State Womens Football Club League लीग के अंतिम मैच में रानी लक्ष्मी बाई फुटबॉल क्लब सिवान ने प्रीमियर स्पोर्टिंग क्लब पटना को 2-0 से हराया। लीग मैचों की समाप्ति के बाद सिवान एवं मोतिहारी टीम छह-छह अंक लेकर शीर्ष पर रही।

By Ajit KumarEdited By: Published: Wed, 24 Mar 2021 09:42 AM (IST)Updated: Wed, 24 Mar 2021 09:42 AM (IST)
First Bihar State Women's Football Club League: सिवान व मोतिहारी के बीच होगा खिताबी मुकाबला
सिवान को फाइनल में पहुंचाने का श्रेय श्रुति कुमारी एवं पुतुल कुमारी को मिला। फोटो: जागरण

मुजफ्फरपुर, जासं। First Bihar State Women's Football Club League: प्रथम बिहार राज्य महिला फुटबॉल क्लब लीग का खिताबी मुकाबला गुरुवार को रानी लक्ष्मी बाई फुटबॉल क्लब सिवान एवं रामदयाल प्रसाद साह फुटबॉल क्लब मोतिहारी के बीच होगा। पुलिस लाइन मैदान में मंगलवार को खेले गए लीग के अंतिम मैच में रानी लक्ष्मी बाई फुटबॉल क्लब सिवान ने प्रीमियर स्पोर्टिंग क्लब पटना को कांटे के मुकाबले में 2-0 से पराजित किया। लीग मैचों की समाप्ति के बाद सिवान एवं मोतिहारी टीम छह-छह अंक लेकर शीर्ष पर रही। पटना की टीम चार अंकों के साथ दूसरे, शीर्ष क्लब मोतिहारी की टीम तीन अंक लेकर तीसरे एवं मेजबान मुजफ्फरपुर की टीम एक अंक लेकर अंतिम पायदान पर रही। शीर्ष दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला होगा। सिवान को फाइनल में पहुंचाने का श्रेय श्रुति कुमारी एवं पुतुल कुमारी को मिला। दोनों ने अपनी टीम के लिए एक-एक गोल किए। 

loksabha election banner

दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। खेल की शुरुआत होते ही सिवान की टीम ने आक्रामक खेल दिखाया और उसे इसका लाभ मिला। खेल के छठे मिनट पर सिवान की खिलाडिय़ों ने बाएं छोर से तेज आक्रमण बनाया। गेंद श्रुति कुमारी को मिली जिसे गोल में तब्दील कर उसने अपनी टीम के 1-0 की प्रारंभिक बढ़त दिला दी। एक गोल से पिछडऩे के बाद पटना की टीम ने कई आक्रमण बनाए लेकिन सफलता नहीं मिली। उल्टे खेल के 56 वें मिनट पर मैदान के मध्य से सिवान की टीम ने आक्रमण बनाया। गेंद पुतुल को मिला जिसे गोल में बदल उसने टीम की बढ़त को 2-0 पर पहुंचा दिया जो मैच के अंत तक कायम रहा। इससे पहले एएसपी सैयद इमरान मसूद, जिला फुटबॉल संघ के संरक्षक डॉ. फिरोजुद्दीन फैज, राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी कोमल कुमारी ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।  

यह भी पढ़ें: ब‍िहार सीएम नीतीश कुमार पर हसनपुर व‍िधायक तेज प्रताप का तंज, की तैनु "हाफ़ पैंट" सूट करदा..

यह भी पढ़ें: Holi 2021: बिहार के भिरहा में वृंदावन वाली होली, समरसता की पिचकारी से बरसता उल्लास का रंग

यह भी पढ़ें:  मुजफ्फरपुर: इनकी दोस्ती की मिसाल दी जाती थी, दुश्मनी ऐसे हुई कि पीट-पीटकर जान ही ले ली


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.