बिहार के पर्यटन मंत्री के भाई की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज, जानिए बेतिया का पूरा मामला
West Champaran News पश्चिम चंपारण जिले में पर्यटन मंत्री के भाई व बेटा से ग्रामीण ने की मारपीट। बगीचे के रखवाले ने बगीचे से आम के पेड़ काटने की कराई प्राथमिकी। पूरे मामले की पुलिस कर रही जांच पड़ताल ।

बेतिया (पंच) जासं। दो दिन पूर्व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया में पर्यटन मंत्री नारायण साह के परिजनों व वहां के कुछ लोगों के बीच हुए मारपीट मामले में पर्यटन मंत्री के भाई हरेंद्र प्रसाद के बयान पर मुफस्सिल पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर ली है। वही बगीचे के रखवाला हरदिया निवासी विश्वनाथ प्रसाद ने भी आम का पेड़ काटने के मामले में एक अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पर्यटन मंत्री के भाई हरेंद्र प्रसाद ने लाठी डंडे और कट्टा के बल पर गाली गलौज कर मारपीट करने, हाथ तोडऩे तथा लाइसेंसी राइफल और पिस्तौल छीनने का आरोप लगाया है। पुलिस को दिए बयान में बताया है कि उनका बगीचा हरदिया गांव में है। जिसकी रखवाली विश्वनाथ महतो करते हैं। 23 जनवरी को रखवाल से सूचना मिला कि कुछ लोग बगीचा के जमीन को कब्जा कर रहे हैं।
सूचना पर भतीजा नीरज कुमार उर्फ बबलू व अन्य लोगों के साथ बगीचा में पहुंचा तो हरदिया के बन्नू राउत, ललन राउत, अभिषेक कुमार, नजीर मियां, साजिद मियां, गुडिय़ा कुमारी, रीना देवी, जनार्दन प्रसाद, रामनाथ राम, अरुण कुमार, विजय राउत, कमलेश महतो, अजय राम, अमन कुमार, नीतीश कुमार 20-25 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर हरवे हथियार से लैस होकर गाली गलौज करते हुए मारने लगे। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने पकड़ कर लात घुसा से मार कर जमीन पर गिरा दिया।
बचाने आए भतीजे व साथ आए लोगों की भी पिटाई की। जान मारने की नियत से प्रहार किया। जख्मी हो जाने के बाद लाइसेंसी राइफल और पिस्तौल छीन लिया। इधर बगीचे के रखवाला ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि जमीन पर कब्जा करने को लेकर हुए विवाद के बाद 24 जनवरी की सुबह 8 बजे बगीचे में आया तो देखा कि अजय राम, अमन राम, गुडिय़ा कुमारी, साजिर आलम, नाजिर मियां, ललन राउत, अभिषेक कुमार ने अन्य लोगों के साथ मिलकर बगीचे में चार-पांच वर्ष पहले लगे नए पेड़ व बड़े पेड़ों की डाली को काट रहे थे। मना करने पर गाली गलौज देते हुए हाथ पैर तोड़ देने की धमकी दी। जिससे डर कर वे वहां से भाग गए। विश्वनाथ महतो ने बगीचे के 22 पेड़ और पुराने पेड़ों के डाली काटने का आरोप लगाया है। इस बावत मुफस्सिल थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बता दें कि रविवार को हुए मारपीट के इस मामले में एक दिन पूर्व रीना देवी के आवेदन पर पुलिस मंत्री के परिजनों व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इधर घटना के तीन दिन बाद भी गांव में तनाव बना हुआ है।
Edited By Dharmendra Kumar Singh