Move to Jagran APP

नए कृषि कानून के खिलाफ मुजफ्फरपुर में बाइक रैली निकालेंगे किसान

26 जनवरी को अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की ओर से रैली निकाली जाएगी। किसान नेता कृषि कानूनों को वापस लेने न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा देने बिहार में सरकारी बाजार समिति व मंडी व्यवस्था बहाल करने की मांग कर रहे है।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Sun, 24 Jan 2021 04:32 PM (IST)Updated: Sun, 24 Jan 2021 04:32 PM (IST)
नए कृषि कानून के खिलाफ मुजफ्फरपुर में बाइक रैली निकालेंगे किसान
26 जनवरी को मुजफ्फरपुर में किसान निकालेंगे बाइक रैली ।
मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता । नए क़ृषि कानून को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे किसान अब गणतंत्र दिवस के मौके पर बाइक रैली निकालकर विरोध जताएंगे। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने यह फैसला लिया है। किसान संगठनों के राष्ट्रीय आह्वान पर  किसान  आंदोलन  चल  रहा  है।  खुदीराम  बोस स्मारक स्थल पर धरना  का  आयोजन  हो  रहा  है।  किसान नेता खेत-खेती को कॉरपोरेट के हवाले करने पर रोक लगाने, कृषि कानूनों को वापस लेने, न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा देने, बिहार में सरकारी बाजार समिति व मंडी व्यवस्था बहाल करने की मांग कर रहे है।  किसान नेता अर्जुन कुमार ने कहा कि आज देश अभूतपूर्व संकट से गुजर रहा है। देश में संवैधानिक व लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला जारी है। मोदी सरकार कृषि, रेल, बैंक, शिक्षा सहित सारे उद्योग-धंधों और संसाधनों का तेजी से निजीकरण करने में जुटी है। फिर से कंपनी राज का खतरा मंडरा रहा है। किसानों का ऐतिहासिक आंदोलन है। देश के छात्र-नौजवान किसान आंदोलन के साथ हैं। सरकार अपने फैसले पर विचार करे।
 किसान का साथ दे सरकार, नहीं तो जारी रहेगा आंदोलन
किसानोंं के मांग का समर्थन अलग-अलग संगठन के साथ दे रहे हैं। मांगों का समर्थन
करते हुए सोशलिस्ट नेता शाहिद कमाल, किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव नंदकिशोर शुक्ला, प्रो अवधेश कुमार, खेत मजदूर सभा के राष्ट्रीय पार्षद शत्रुघ्न सहनी, किसान सभा के नेता चंदेश्वर चौधरी, एआईकेकेएमएस के राज्य सचिव लालबाबू महतो, किसान-मजदूर सभा के राज्य अध्यक्ष रामवृक्ष राम, एआईकेएमकेएस के नेता उदय चौधरी सहित किसान-मजदूर नेता होरिल राय, परशुराम पाठक, मनोज यादव, जिला पार्षद रूदल राम, ट्रेडयूनियन नेता सुरेश दास कनौजिया, मो. इदरीश,मो.युनूस, सुन्देश्वर सहनी, अब्दुल गफ्फार, किसान नेता मदन प्रसाद, काशीनाथ सहनी,राजू साह, अशोक ठाकुर,महेश चौधरी, तारकेश्वर चौधरी, राजकुमार राम,मो.इलियास,अवधेश पासवान, मिथुन कुमार, नरेश राय, अमोद पासवान, तथा  पीयूसीएल के सचिव अंकित आनंद ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार किसानों की मांग को नहीं मानेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.