Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर में धान रखकर पैक्स की दौड़ लगा रहे किसान

धान खरीद के लिए 31 मार्च तक की समय सीमा तय 15 पैक्सों को अल्टीमेटम। मोतीपुर के किसान सनोज राय ने कहा कि उनके पास 10 क्विंटल अनाज है। इसे बेचने को ऑनलाइन निबंधन कराया। जब बेचने की बारी आई तो कहा जा रहा कि नमी के कारण इंतजार करें।

By Ajit kumarEdited By: Published: Mon, 04 Jan 2021 06:37 AM (IST)Updated: Mon, 04 Jan 2021 06:37 AM (IST)
मुजफ्फरपुर में धान रखकर पैक्स की दौड़ लगा रहे किसान
15 पैक्सों को अल्टीमेटम दिया गया है। फाइल फोटो

मुजफ्फरपुर, जासं। घर में धान रखकर किसान पैक्स कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। कुढऩी बड़ा कपूर के किसान रंजीत कुमार ने कहा कि उनके पास 25 क्विंटल धान है। इसे बेचने के लिए कई दिनों से पैक्स का चक्कर लगा रहे हैं। अगर बाजार में बेचते हैं तो 1150 से 1200 तक ही कीमत मिल पा रही है। सरकार की ओर से 1868 रुपये प्रति क्विंटल की राशि तय की गई है। किसान रंजीत ने बताया कि पैक्स संचालक का कहना है कि गोदाम नहीं रहने से अभी खरीद नहीं होगी। उन्होंने कहा कि उनके इलाके में लदौरा, केरवां समेत कई जगहों पर गोदाम नहीं रहने की बात सामने आने से किसान परेशान हैं। मोतीपुर के किसान सनोज राय ने कहा कि उनके पास 10 क्विंटल अनाज है। इसे बेचने को ऑनलाइन निबंधन कराया। उसके बाद जब बेचने की बारी आई तो कहा जा रहा कि नमी के कारण थोड़ा इंतजार करें। उन्होंने कहा कि इधर बिचौलिया भी सक्रिय हैैं। किसानों की समस्या के निदान के लिए हर प्रखंड में एक केंद्र खुलना चाहिए जो नहीं खुल रहा है।

loksabha election banner

समय पर खरीद नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई

जिला को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी डॉ.ललन शर्मा ने कहा कि 15 पैक्सों को अल्टीमेटम दिया गया है। 31 दिसंबर 2020 तक उनको धान की खरीद शुरू करनी थी। उन्हें तीन दिन का मौका दिया गया है। अगर तय समय में खरीद शुरू नहीं की गई तो उनको काली सूची में डाल दिया जाएगा। अबतक 14 हजार ङ्क्षक्वटल अनाज की खरीद हुई है। हर स्तर पर किसानों को जागरूक किया जा रहा है।

धान खरीद में ये सक्रिय

  • प्रखंड- पैक्स संख्या---सक्रिय

  • औराई----20-------17
  • बंदरा----12--------12
  • मोतीपुर--18------17
  • बोचहां---16------16
  • मुरौल----4-------1
  • गायघाट---21------21
  • कांटी------16----16
  • कटरा----8-----4
  • कुढऩी--36-----31
  • मड़वन---14----14
  • मीनापुर----26----25
  • मुशहरी-----22----21
  • पारू---29-----27
  • साहेबगंज----19---18
  • सकरा---19-----18
  • सरैया----24-----22 
    •  
    ट्रक संचालकों में आक्रोश, सात से होगा चक्का जाम
    • मुजफ्फरपुर : ओवरलोड को लेकर सरकार के नए आदेश के विरोध में ट्रक मालिकों ने हड़ताल की घोषणा की है। ट्रक मालिकों ने इसे काला कानून बताते हुए सात जनवरी से चक्का जाम का एलान कर दिया है। रविवार को मुजफ्फरपुर ट्रक ऑनर एसोसिएशन के बैनर तले ट्रक संचालकों की बैठक में ये निर्णय लिया गया। ट्रक मालिकों ने इस कानून को वापस लेने की मांग की। कहा कि इस कानून से ट्रक संचालक भुखमरी के कगार पर पहुंच रहे हैं। 14 चक्का, 16 चक्का, 18 चक्का व 22 चक्का वाहन जहां-तहां खड़े हो चुके हैं। जबकि ये मालवाहक वाहन अंडरलोड चल रहे थे। माल ढुलाई रोकने से संचालकों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। दूसरी ओर फाइनेंसर द्वारा किस्त के लिए दबाव बनाया जा रहा है। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष भानूशेखर सिंह, अध्यक्ष ऋषि मिश्रा, दिवाकर शर्मा आदि समेत दर्जनों ट्रक संचालक मौजूद रहे।  

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.