Move to Jagran APP

पश्चिम चंपारण में फर्जी फेसबुक अकाउंट ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, दी जा रही गलत सूचना

फर्जी फेसबुक अकाउंट का जमकर हो रहा इस्तेमाल असामाजिक तत्व इन अकांउट से सभ्य लोगों को भी अनाप-शनाप लिख कर रहे पोस्ट और कमेंट इससे लोगों को काफी दिक्कत हो रहा है। जबकि आज के हाईटेक युग में सोशल साइट फेसबुक का जमकर उपयोग हो रहा है।

By DharmendraEdited By: Published: Fri, 30 Oct 2020 12:50 PM (IST)Updated: Fri, 30 Oct 2020 12:50 PM (IST)
पश्चिम चंपारण में फर्जी फेसबुक अकाउंट ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, दी जा रही गलत सूचना
फेसबुक पर फर्जी नाम से अकाउंट खोलकर खुलेआम किया जा रहा अनाप-शनाप पोस्ट ।
 पश्चिम चंपारण, जेएनएन । सोशल साइट फेसबुक पर फर्जी नाम से अकाउंट खोलकर फेसबुक से खुलेआम अनाप-शनाप पोस्ट करनेवालों ने आमजनों की परेशानी बढ़ा दी है। विधानसभा चुनाव में इन फर्जी अकाउंट का जबरदस्त इस्तेमाल हो रहा है। एक दूसरे दल के समर्थक लगातार फर्जी पोस्ट कर रहे हैं। वही सभ्य एवं संभ्रांत लोगों के फेसबुक आईडी पर गलत व अमर्यादित भाषा में पोस्ट व कमेंट कर रहे है। इससे लोगों को काफी दिक्कत हो रहा है। जबकि आज के हाईटेक युग में सोशल साइट फेसबुक का जमकर उपयोग हो रहा है। वहीं कतिपय उचक्के व बदमाश टाइप लोग फर्जी नामों से फेसबुक पर अकाउंट खोल ले रहे हैं।
अकाउंट खोलते समय गलत नाम पता भर दे रहे है। वहीं प्रोफाइल में जाकर अपना नाम एड्रेस व मोबाइल नंबर हाईड कर के लोगों को परेशान करने का काम कर रहे है। इतना ही नही बहुत सारे लोगों के नाम व उनके फोटो प्रोफाइल से फर्जी अकाउंट खोलकर बहुत सारे लोगों को फ्रेंड रिकवेस्ट भेजकर मित्र बना ले रहे है। फिर उसी आईडी से गलत हरकत या ठगी वगैरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे है।
इस चुनाव में ऐसे असामाजिक तत्वों की हरकतें और बढ़ गई है। फर्जी अकाउंट से किसी के भी साथ गाली गलौज कर रहे है। इन हरकतों से सभ्य लोगों को काफी परेशानी हो रही है। हालांकि इन सब पर रोक के लिए प्रशासन ने साइबर क्राइम सेल के तहत जांच एवं कार्रवाई व आईटी एक्ट की तहत लगाम लगाने का व्यवस्था की है। परंतु इन सब के बावजूद लगातार फेसबुक पर फर्जी आईडी से अश्लील हरकतों, पोस्ट और कमेंट की बातें सामने आती है। हालांकि इसमें अधिकतर लोग चुप चाप रह रह जाते है।
यदि इसकी शिकायत पुलिस के पास जाए तो इसमें बड़े पैमाने पर कार्रवाई एवं दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति दंडित हो सकते है उन्हें जेल हो सकती है। इसको लेकर जिले में आइटी सेल भी सक्रिय है। इस चुनाव में भी सेेल को वैसे फर्जी अकाउंट से होने वाले पोस्ट व कमेंट पट पैनी नजर रखने की जरूरत है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.