आई हास्पिटल के दोषियों पर करें कार्रवाई, पूरे अस्पताल को गलत ठहराना उचित नहीं : मेयर
चैंबर आफ कामर्स सभागार में व्यवसायियों व आम लोगों की बैठक हुई। इसमें कार्रवाई के बाद पुलिस द्वारा सील किए गए जूरन छपरा स्थित मुजफ्फरपुर आई हास्पिटल के खोलने पर आमजन से सहमति ली गई।

मुजफ्फरपुर : चैंबर आफ कामर्स सभागार में व्यवसायियों व आम लोगों की बैठक हुई। इसमें कार्रवाई के बाद पुलिस द्वारा सील किए गए जूरन छपरा स्थित मुजफ्फरपुर आई हास्पिटल के खोलने पर आमजन से सहमति ली गई। कुछ वक्ताओं ने कहा कि एफआइआर होने के बाद आई हास्पिटल को बंद किए जाने से गरीब असहाय मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है। निजी अस्पतालों में उनका दोहन हो रहा। इससे गरीबों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। आपरेशन के दौरान आंख जाने से जिनकी दुनिया उजड़ गई उनके प्रति सहानुभूति व संवेदना प्रकट की गई। अभी तक पौने चार लाख लोगों के मोतियाबिद आपरेशन की बात कही गई है। मेयर राकेश कुमार, विधायक बिजेंद्र चौधरी ने कहा कि गरीबों का हर हाल में इलाज होना चाहिए। दोषियों पर सरकार कार्रवाई करे। पूरे अस्पताल को दोषी ठहराना ठीक नहीं है। सरकारी में सही से इलाज होता नहीं। निजी में गरीब मरीज इलाज कराने में असमर्थ हैं। अध्यक्षता मुक्तिधाम के संयोजक व नवयुवक समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश कुमार केजरीवाल ने की। स्वागत पूर्व उप महापौर विवेक कुमार ने किया। मोतीलाल छापड़िया, बार काउंसिल अध्यक्ष अजय नारायण सिन्हा, गोपाल गोयनका आदि ने संबोधित किया। पर्यावरणविद सुरेश गुप्ता, राज कुमार चौधरी, जूली चौधरी, सत्यनारायण चौधरी, भरत अग्रवाल, संजय केजरीवाल, चंदन कुमार, सुरेश कुमार चौधरी, अजीत कुमार अग्रवाल, नरेश पोद्दार, सुजीत चौधरी, कैलाशनाथ भरतिया, चंद्रमोहन खन्ना, पंकज पटवारी, अनिल कुमार सिन्हा, बीके कपूर, संजय शर्मा, सुनील कुमार ठाकुर, शिवशंकर ठाकुर, अजय चौधरी, राहुल नाथानी, प्रिन्सू मोदी, अलका अग्रवाल, राजेश्वरी केडिया, मो. जूनैद खान आदि थे।
Edited By Jagran