दबंगों ने बेची सरकारी जमीन तो आंबेडकर की प्रतिमा लगा जमाया कब्जा
सकरा थाना क्षेत्र के सबहा चौक के समीप दबंगों ने सरकारी जमीन को बेच दिया।

मुजफ्फरपुर : सकरा थाना क्षेत्र के सबहा चौक के समीप दबंगों ने सरकारी जमीन को बेच दिया। जमीन पर निर्माण कार्य करने आए लोगों को ग्रामीणों ने भगा दिया। वहीं, अंबेदकर सेना व भीम आर्मी के सदस्यों ने उस स्थल पर आंबेडकर की मूर्ति स्थापित कर जमीन पर कब्जा जमा लिया। भीम आर्मी का नेतृत्व कर रही रिंकू देवी ने कहा कि सरकार दबंगों को सरकारी जमीन का बंदोबस्त कर रही है। गरीबों को रहने लायक जमीन नहीं है। भीम आर्मी के सदस्यों ने कहा कि प्रशासन सरकारी जमीन को अपने कब्जा में ले तथा खाली जमीन पर आंबेडकर पार्क व लाइब्रेरी का निर्माण कराए। घटना की सूचना पर सकरा पुलिस ने दो चौकीदार को वहां तैनात कर दिया है। वहीं, सीओ ने सरकारी भूमि पर अवैध रूप से मूर्ति स्थापित करने के खिलाफ वरीय महकमे को लिखित प्रतिवेदन दिया है। उधर, आंबेडकर की मूर्ति स्थापित होने के बाद पूर्व विधायक लालबाबू राम, पूर्व प्रमुख अनिल राम स्थल पर पहुंच व लोगों से बातचीत की। बताते चलें कि सबहा चौक के उत्तर पश्चिम सड़क के किनारे करीब 26 डिसमिल जमीन परती पड़ी हुई थी। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में सड़क किनारे क़ुछ लोगों के नाम पर यह जमीन बंदोबस्त हुई थी। जिनके नाम से यह जमीन बंदोबस्त हुई, उनके मरने के बाद यह जमीन परती रह गई। करीब दो दिन पूर्व उक्त जमीन पर कुछ दबंगों ने निर्माण कार्य शुरू किया जिसकी जानकारी होने पर लोगों ने रोक लगाई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है। स्थल पर निगरानी के लिए दो चौकीदार तैनात किए गए हैं।
Edited By Jagran