Move to Jagran APP

मोतिहारी में तटबंधों की कर ली गई है मरम्मत, क्षतिग्रस्त सड़कों का कराया जा रहा निर्माण

Bihar News बाढ़ से प्रभावित लोगों को शुद्ध पेयजल व भोजन उपलब्ध कराने की होगी व्यवस्था प्रभावितों के आधार का किया जा रहा सत्यापन कंट्रोल रूम को किया गया है एक्टिव प्रभारी मंत्री सांसद व विधायकों को तैयारी के बारे में डीएम ने दी जानकारी

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Sat, 22 May 2021 05:25 PM (IST)Updated: Sat, 22 May 2021 05:25 PM (IST)
मोतिहारी में तटबंधों की कर ली गई है मरम्मत, क्षतिग्रस्त सड़कों का कराया जा रहा निर्माण
कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बाढ़ पूर्व तैयारियों के बारे में जानकारी देते डीएम शीर्षस्थ कपिल अशोक व अन्य अधिकारीगण।

पूर्वी चंपारण, जासं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा बैठक वीडियोकांफ्रेंङ्क्षसग के माध्यम से हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने की। बैठक में पश्चिम चंपारण सांसद डॉ. संजय जायसवाल, शिवहर सांसद रामा देवी, गन्ना उद्योग एवं विधि विभाग मंत्री प्रमोद कुमार, सुगौली विधायक ई. शशिभूषण ङ्क्षसह, नरकटिया विधायक शमीम अहमद, हरसिद्धि विधायक कृष्णनंदन पासवान, गोङ्क्षवदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी, केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा, पिपरा विधायक श्याम बाबू प्रसाद यादव, कल्याणपुर विधायक मनोज कुमार यादव, मधुबन विधायक राणा रणधीर ङ्क्षसह, रक्सौल विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा, चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता, ढाका विधायक पवन जायसवाल, बिहार विधान परिषद शिक्षक सारण केदारनाथ पांडेय के साथ में कोविड 19 के प्रबंधन एवं बाढ़ पूर्व तैयारियों पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम व इलाज की व्यवस्था के साथ बाढ़ पूर्व तैयारियों का पीपीटी के माध्यम से वर्तमान स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। बाढ़ पूर्व की तैयारियों के संबंध में डीएम ने कहा कि जिले में कुल 44 सरकारी एवं 132 निजी नाव है।

loksabha election banner

निजी नाव का एकारनामा कराने हेतु अंचल अधिकारियों को आदेश दिया गया है। अभी जिले में पॉलिथीन सीट की संख्या 26275 है, टेंट की संख्या 184 है, महाजाल 4 है। लाइफ जैकेट की संख्या 400 व जीपीएस सेट की संख्या 7 है। मोटर वोट ड्राइवर की संख्या 7, प्रशिक्षित गोताखोरों की संख्या 10 है। खोज बचाव एवं राहत दल की संख्या 27 है। चिन्हित शरण स्थली की संख्या 340 है। सभी तटबंधों का मरम्मत कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। बाढ़ के समय संकटग्रस्त परिवारों के व्यक्तियों को शुद्ध पेयजल एवं भोजन आदि व्यवस्था हेतु समुदाय रसोई के माध्यम से किया जाएगा। बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के सभी लाभुकों का आधार का सत्यापन सम्पूर्ति पोर्टल पर किया जा रहा है, ताकि बाढ़ के समय उन्हें लाभ पहुंचाया जा सके। पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, जिला परिषद, नगर परिषद, नगर निकाय के पदाधिकारी अपने विभाग से संबंधित क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का पूरा करने का निर्देश दिया गया है ताकि बाढ़ के समय आवागमन में कोई कठिनाई नहीं हो। बाढ़ नियंत्रण कम्युनिकेशन प्लान बना लिया गया है जिला स्तर पर संचार माध्यमों से युक्त स्थाई नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर ली गई है 06252 242418 है। बाढ़ से संबंधित सभी टेंडर 31 मई तक कर लिया जाएगा। चिकित्सा व्यवस्था तथा अन्य दवाइयों की व्यवस्था कर ली गई है मोबाइल मेडिकल टीम का गठन किया गया है। पीएचडी विभाग द्वारा चापाकल की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है।

 ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्‍ट‍िंंग बढ़ाने के साथ टीकाकरण की हो व्यवस्था 

 कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए मंत्री, सांसद व विधायकों ने कहा कि इसके लिए ग्रामीण स्तर पर टेङ्क्षस्टग बढ़ाने के साथ टीकाकरण की व्यवस्था पर जोर दिया जाना चाहिए। बैठक में डीएम ने कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु की गई तैयारियों के बारे में जानकारी दी। बताया कि जिले में कुल डीसीएचसी की संख्या प्राइवेट एवं सरकारी सहित 11 है, जिसमें कुल बेड 758 है। टोटल कोविड केयर सेंटर 19 है तथा कोविड केयर सेंटर में कुल बेड की संख्या 192 है। कुल ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या 758 है। कुल आइसीयू की संख्या प्राइवेट एवं सरकारी सहित 52 है। कहा कि अप्रैल 21 से अब तक कुल 195941 टेस्ट किया गया है। एएनएम द्वारा घर-घर जाकर हिट ऐप पर होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पेशेंट का टेंपरेचर एवं ऑक्सीजन लेवल अपलोड किया जा रहा है। अभी वर्तमान में कुल कंटेनमेंट जोन 26 है।

जिले में लगातार मास्क चेङ्क्षकग किया जा रहा है और इस दौरान फाइन भी लगाया जा रहा है। अभी तक मास्क चेङ्क्षकग के दौरान 14 लाख 25 हजार 600 रुपये का फाइन लगाया गया है। पंचायत स्तरीय मास्क डिस्ट्रीब्यूटर का कार्य किया गया है, जिसमें अभी तक 19 लाख 41 हजार 546 मास्क वितरण किया गया है, जिसमें 323591 परिवारों को मास्क दिया गया है। सामुदायिक किचन प्रत्येक प्रखंडों में एवं सदर हॉस्पिटल, नगर निगम सहित सभी नगर निकायों में संचालित है। जिला में नियंत्रण कक्ष स्थापित है। अभी तक जिले में कुल वैक्सीनेशन 309065 लोगों को फस्र्ट डोज दिया गया है, जबकि सेकेंड डोज 60567 लोगों को दिया गया है। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा, उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार ङ्क्षसह, अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन अनिल कुमार, सिविल सर्जन डॉ. अखेलेश्वर ङ्क्षसह, जिला कृषि पदाधिकारी सहित जिले के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.