Move to Jagran APP

पूर्वी चंपारण: स्वच्छ व कदाचारमुक्त परीक्षा का संचालन सुनिश्चित कराएं अधिकारी

East Champaran News इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर नगर भवन में केंद्राधीक्षकों एवं अधिकारियों की हुई बैठक परीक्षा के लिए जिले में बनाए गए 54 परीक्षा केंद्र उपस्थित होंगे 55632 परीक्षार्थी डीएम ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था दुरुस्त रखें।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Sat, 29 Jan 2022 05:52 PM (IST)Updated: Sat, 29 Jan 2022 05:52 PM (IST)
पूर्वी चंपारण: स्वच्छ व कदाचारमुक्त परीक्षा का संचालन सुनिश्चित कराएं अधिकारी
नगर भवन में इंटर परीक्षा को लेकर आयोजित केंद्राधीक्षकों एवं अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते डीएम शीर्षत कपिल अशोक।

मोतिहारी, जासं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा एक से 14 फरवरी तक आयोजित होनेवाली इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा को लेकर शनिवार को नगर भवन में केंद्राधीक्षकों एवं संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त सैद्धांतिक परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष द्वारा संयुक्त रूप से ब्रीङ्क्षफग की गई। डीएम ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था दुरुस्त रखें।

prime article banner

परीक्षा केंद्रों पर पीने का पानी, लाइङ्क्षटग, बेंच डेस्क, सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही परीक्षार्थियों की फ्रिङ्क्षस्कग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बालिका परीक्षा केंद्रों पर एक महिला डॉक्र्ट की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया। कहा- वर्तमान में जारी शीतलहर के कारण इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है। परीक्षार्थियों के लिए मोबाइल या अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। हवाई अड्डा चौक स्थित रेलवे गुमटी समेत अन्य स्थलों पर हो रहे जाम को ध्यान में रखते हुए जाम से निजात के लिए कदम उठाने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। यह भी कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।

मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य किया जाए। साथ ही फिजिकल डिस्टेंङ्क्षसग का पालन भी सुनिश्चित किया जाए। सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षा अवधि में दंड प्रावधान संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेंगे। परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार रहित वातावरण में संचालित कराने के उद्देश्य से आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष से हर पल मॉनिटङ्क्षरग की जाएगी। जिला नियंत्रण कक्ष में प्राथमिक उपचार से संबंधित दवाओं के साथ चिकित्सक, पारा मेडिकल कर्मी सहित एंबुलेंस एवं अग्निशामक वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने कर्तव्य एवं दायित्व का समय से निर्वहन करना सुनिश्चित करते हुए स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा का संचालन करना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा का संचालन दो पालियों में होगा। प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 1:45 बजे से शाम 05 बजे तक निर्धारित है। जिले में कुल 54 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 55632 परीक्षार्थी उपस्थित होंगे। बैठक में अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.