Move to Jagran APP

East Champaran: रक्सौल में ऑक्सीजन बैंक की हुई शुरूआत, पिछले वर्ष हुई थी स्थापना

East Champaran News बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन रक्सौल शाखा द्वारा संचालित ऑक्सीजन बैंक मरीजों को उपलब्ध कराएगा ऑक्सीजन। सम्मेलन के पास उपलब्ध 25 सिलेंडरों में से 15 सिलेंडर भरे हुए हैं तथा बाकी दस दो-चार दिनों के अंदर नजदीकी अॉक्सीजन प्लांट से रिफिलिंग के पश्चात उपलब्ध हो जाएगा।

By Murari KumarEdited By: Published: Mon, 26 Apr 2021 03:47 PM (IST)Updated: Mon, 26 Apr 2021 03:47 PM (IST)
East Champaran: रक्सौल में ऑक्सीजन बैंक की हुई शुरूआत, पिछले वर्ष हुई थी स्थापना
रक्सौल में ऑक्सीजन बैंक की हुई शुरूआत।

रक्सौल (पूर्वी चंपारण), जासं, भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुन: आक्सीजन बैंक की शुरूआत की गई है। नगर परिक्षेत्र में गंभीर रुप से बीमार कोरोना संक्रमित मरीजों को बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन रक्सौल शाखा के द्वारा संचालित अॉक्सीजन बैंक से ऑक्सीजन मुहैया कराया जाएगा। इसकी जानकारी सम्मेलन के अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने दी। बताया कि रक्सौल अनुमंंडल में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए,जीवन रक्षार्थ अॉक्सीजन की उपलब्धता सम्मेलन द्वारा संचालित अॉक्सीजन बैंक से सुनिश्चित किया जा रहा है। वर्तमान में सम्मेलन के पास उपलब्ध 25  सिलेंडरों में से 15 सिलेंडर भरे हुए हैं तथा बाकी दस दो-चार दिनों के अंदर नजदीकी अॉक्सीजन प्लांट से रिफिलिंग के पश्चात उपलब्ध हो जाएगा।

loksabha election banner

 बीते वर्ष रक्सौल में अॉक्सीजन बैंक की स्थापना के पश्चात चिकित्सकों की अनुशंसा पर मरीजों को आवश्यकता हुई, तो बैंक ने पूरी तत्परता से जरूरतमंद परिवार को तत्काल आक्सीजन उपलब्ध कराया था। स्थानीय प्रबुद्ध लोगों के सुझाव पर अॉक्सीमीटर की भी उपलब्धता सुनिश्चित कर दी गयी है। श्री अग्रवाल ने आगे बताया कि रक्सौल नगर परिक्षेत्र में यदि किसी परिवार में ऐसा मरीज है, जिसे ऑक्सीजन की अतिशीघ्र आवश्यकता है ,उसे चिकित्सक की अनुशंसा पर मुफ्त ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। यह सेवा कोरोना पाजेटिव एवं गंभीर रूप से बीमार मरीजों के लिए सप्ताह के सातों दिन चौबीसों घंटे नि: शुल्क उपलब्ध है। इस व्यवस्था में रक्सौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का पूर्ण सहयोग प्राप्त है। सम्मेलन की तरफ से संपर्क के लिए निम्न फोन नंबर जारी किया गया है।

 महेश-अग्रवाल_9431811113

  सीताराम-गोयल_9431032086

  अमित-बजाज_9162101910

   उमेश-सिकारिया_9334268616

  विशेष सिकारिया-9431616560 विनय अग्रवाल-9470842446

इस सेवा को प्राप्त करने वाले को चिकित्सा की अनुशंसा के साथ आधार कार्ड की छाया प्रति और जमानत राशि के रूप में 8500 रूपए संस्था में जमा कराना होगा। शुल्क के रूप में मास्क का 100  और गैस का 150 रुपए प्रति सिलेंडर लिया जाएगा। इसके साथ ही बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों से कोई सिक्युरिटी भी नहीं लिया जाता है। सिक्युरिटी अनजाने व्यक्ति से लिए जाने का प्रावधान है। श्रीअग्रवाल ने भरोसा जताया कि यह अभियान सबों के आपसी सहयोग से इसी प्रकार जारी रहेगा।

सम्मेलन की तरफ से संपर्क के लिए निम्न फोन नंबर जारी किया गया है।

 महेश-अग्रवाल_9431811113

  सीताराम-गोयल_9431032086

  अमित-बजाज_9162101910

   उमेश-सिकारिया_9334268616

  विशेष सिकारिया-9431616560 विनय अग्रवाल-9470842446

वहीं इस पहल की शहरवासियों ने सराहना की है। लोगों का कहना है कि इस कोरोना काल में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन रक्सौल शाखा के इस सराहनीय पहल से रक्सौल में ऑक्सीजन की समस्या का समाधान होगा एवं गंभीर रूप से बीमार मरीजों की स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़

होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.