Move to Jagran APP

West Champaran: नेपाल में हो रही बारिश से गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी शुरू

West Champaran News निचले इलाकों के लोगों को किया गया सतर्क बारिश से बढ़ी परेशानी अभी नेपाल स्थित गंडक नदी के जल अधिग्रहण क्षेत्र में सामान्य वर्षा होने के कारण गंडक नदी के जलस्तर में आंशिक वृद्धि दर्ज की जा रही है।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Sat, 14 Aug 2021 05:21 PM (IST)Updated: Sat, 14 Aug 2021 05:21 PM (IST)
West Champaran: नेपाल में हो रही बारिश से गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी शुरू
पश्‍च‍िम चंपारण में गंडक नदी के जलस्‍तर बढ़़ने परेशानी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पश्चिम चंपारण, जासं। वाल्मीकिनगर में शुक्रवार की सुबह से गंडक नदी का जलस्तर में बढ़ोतरी होती रही। सीमावर्ती नेपाल के पहाड़ों का पानी मैदानी इलाकों का रुख करने लगा है। लगातार हो रही बारिश को देख सतर्कता बढ़ा दी जाती है। शुक्रवार की दोपहर गंडक नदी का जलस्तर एक लाख 31 हजार क्यूसेक के आसपास पहुंच गया। हालांकि इससे निचले इलाके को कोई खतरा नही है। अभी नेपाल स्थित गंडक नदी के जल अधिग्रहण क्षेत्र में सामान्य वर्षा होने के कारण गंडक नदी के जलस्तर में आंशिक वृद्धि दर्ज की जा रही है। जैसे ही नेपाल में अधिक बारिश होगी वैसे वैसे गंडक नदी का जलस्तर भी बढ़ता चला जाएगा।

loksabha election banner

नेपाल मौसम विभाग के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक नेपाल में अभी सामान्य से अधिक बारिश के आसार हैं। एहतियात के तौर पर गंडक बराज के कर्मी ड्यूटी पर मुस्तैद है। अभियंताओं की टीम चौकस है। बराज के कुछ फाटक आंशिक रूप से उठा दिए गए हैं। गंडक बराज नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल गंडक नदी के जलस्तर में मामूली बढ़ोतरी हुई है। अमूमन अगस्त माह में जलस्तर में वृद्धि होना स्वाभाविक है। बहरहाल बारिश से गंडक नदी का जलस्तर बढऩे लगा है। नेपाल में अभी बारिश हो रही है। नतीजतन बारिश होने से गंडक बराज के जल स्तर में वृद्धि होने की संभावना प्रबल है।

बाढ़ से क्षतिग्रस्त कार्यों के बारे में कार्यपालक अभियंता ने एमएलसी को दी जानकारी

बगहा। लगातार बारिश व बाढ़ से क्षेत्र की सड़कों के साथ-साथ कई पुल-पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इसको लेकर जदयू जिलाध्यक्ष सह एमएलसी भीष्म सहनी ने क्षेत्र भ्रमण कर समस्याओं से निजात दिलाने के लिए डीएम कुंदन कुमार सहित संबंधित विभाग के वरीय अधिकारियों से पत्राचार किया था। इसकी अद्यतन जानकारी कार्यालय ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बगहा एक ने एमएलसी को दिया है। इसमें बताया गया है कि छत्रौल से भथौड़ा जाने वाली सड़क के तिरहुत कैनाल पर स्थित पुलिया क्षतिग्रस्त है जिसकी मरम्मत कार्य जारी है आवागमन बहाल कर दिया गया है।

वहीं चौतरवा पेट्रोल पंप से कोल्हुआ जाने वाली सड़क विद्युत पावरग्रिड के पास क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत काम भी जारी है। एनएच 727 बगहा बेतिया से बहुअरवा काटा से अहिरवलिया जाने वाली सड़क चंपारण तटबंध एक क्षतिग्रस्त है। परसौनी बंगाली कालोनी से सलहा जाने वाली सड़क की पुलिया, मुडिला से महुई जाने वाली सड़क व पुलिया, हरदी नदवा से सलहा जाने वाली सड़क, पीडब्लूडी चंपारण तटबंध जाने वाली सड़क व पुलिया, मठिया बीबी बनकटवा जाने वाली सड़क व पुलिया, ग्राम बरिअरवा से चुडिहरवा जाने वाली सड़क व पुलिया, मेहुड़ा से भथौड़ा जाने वाली सड़क व पुलिया जर्जर है। सभी का मरम्मती कार्य जारी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.