Move to Jagran APP

बिहार में डीएसपी पर हमला, आधा दर्जन पुलिसकर्मी भी जख्मी, पब्लिक भी चोटिल East Champaran News

बिहार के मोतिहारी में उस समय हंगामा मच गया जब‍ उपद्रवी तत्‍वों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इसमें मौके पर मौजूद डीएसपी दाराेगा समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्‍मी हुए।

By Ajit KumarEdited By: Published: Tue, 06 Aug 2019 06:29 PM (IST)Updated: Tue, 06 Aug 2019 10:15 PM (IST)
बिहार में डीएसपी पर हमला, आधा दर्जन पुलिसकर्मी भी जख्मी, पब्लिक भी चोटिल East Champaran News
बिहार में डीएसपी पर हमला, आधा दर्जन पुलिसकर्मी भी जख्मी, पब्लिक भी चोटिल East Champaran News

मोतिहारी, जेएनएन। शहर के प्रधान पथ (मीना बाजार) में सोमवार देर रात जुलूस के दौरान करतब दिखा रहे युवाओं की भीड़ में शामिल उपद्रवी तत्वों की हरकत के बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान उपद्रवी तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। कई जगहों पर पथराव किया। पानी टंकी के पास एक दुकान भी क्षतिग्रस्त कर दी गई। वहां पहुंची पुलिस की टीम पर भी हमला कर दिया। इसमें डीएसपी मुरली मनोहर मांझी, दारोगा राकेश कुमार, आरके ओझा, गृहरक्षक राजदेव समेत आधा दर्जन सरकारी कर्मी जख्मी हो गए। इसके अलावा दर्जनभर लोग भी घायल हो गए। इनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।

loksabha election banner

 देर रात बढ़ते विवाद को सुलझाने के लिए डीएम रमण कुमार और एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा पहुंचे। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की भरोसा दिया। इसके बाद स्थिति सामान्य हुई। लेकिन, मंगलवार सुबह एक पक्ष के लोगों ने प्रधान पथ को जाम कर दिया। वे उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। वहां पहुंची पुलिस टीम को लोगों ने पथराव, आगजनी वाले स्थलों को दिखाया।

 प्रबुद्ध लोगों ने अधिकारियों के साथ मिलकर स्थिति को संभाला। भरोसा दिया कि हर तरफ पुलिस के जवान तैनात हैं। नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अभय कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई होगी। शांति व्यवस्था में बाधा बर्दाश्त नहीं होगी। इसके बाद प्रधान पथ में दुकानें खुलीं। सुरक्षा के मद्देनजर प्रभावित इलाके में सशस्त्र सीमा बल और जिला पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। 

 इस बारे में मोतिहारी डीएसपी मुरली मनोहर मांझी ने कहा कि जुलूस के दौरान करतब दिखा रहे युवकों की भीड़ में शामिल उपद्रवी तत्वों ने पथराव किया। आगजनी की बात सामने आई है। पुलिस पर भी हमला किया। एक दुकान में आग लगाने की जानकारी मिली। दो दर्जन लोग चिह्नित किए गए हैं। शेष चिह्नित किए जा रहे हैं। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

 वहीं, मोतिहारी एसडीओ प्रियरंजन राजू ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। प्रभावित इलाके में जवान गश्त लगा रहे हैं। मैं स्वयं डीएसपी के साथ भ्रमणशील हूं। उपद्रवी चिह्नित किए गए हैं। दोनों पक्षों ने सहृदयता दिखाई है। शांति भंग नहीं होने दी जाएगी।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.