Move to Jagran APP

Doctors Day 2022: कोरोना लहर में बेहतर सेवा करने वाले चिकित्सकों को मुजफ्फरपुर में मिला सम्मान

Muzaffarpur News इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आइएमए की राष्ट्रीय शाखा की ओर से आयोज‍ित समारोह में एसकेएमसीएच के पूर्व अधीक्षक वरीय चिकित्सक जीके ठाकुर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। एसकेएमसीएच में आयोज‍ित कार्यक्रम में कोव‍िड काल में बेहतर कार्य करने वालों को सम्‍मानि‍त क‍िया गया।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Fri, 01 Jul 2022 09:56 PM (IST)Updated: Fri, 01 Jul 2022 09:56 PM (IST)
Doctors Day 2022: कोरोना लहर में बेहतर सेवा करने वाले चिकित्सकों को मुजफ्फरपुर में मिला सम्मान
श्री कृष्ण मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में डॉक्‍टर सम्‍मान‍ित। फोटो-जागरण

मुजफ्फरपुर {अमरेंद्र त‍िवारी}। डाक्टर्स डे पर अलग-अलग समारोह में चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। श्री कृष्ण मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (एसकेएमसीएच) की ओर से सम्मान समारोह में प्राचार्य डा.विकास कुमार ने 20 चिकित्सकों को सम्मानित किया। दूसरी ओर दिल्ली में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आइएमए की राष्ट्रीय शाखा की ओर से समारोह में एसकेएमसीएच के पूर्व अधीक्षक वरीय चिकित्सक जीके ठाकुर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। वरीय चिकित्सक बीबी ठाकुर को डाक्टर्स डे सम्मान दिया गया। डा.ठाकुर ने बताया कि पारिवारिक व्यस्तता के कारण वह समारोह में शामिल नहीं हो पाए।

loksabha election banner

डा.जीके ठाकुर बोले- यह सम्मान चिकित्सक समाज को समर्पित

लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड मिलने पर डा.जीके ठाकुर ने कहा कि यह सम्मान चिकित्सक समाज को समर्पित है। सम्मान आइएमए के वरिष्ठ नेता डा.वेद प्रकाश मिश्रा व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.सहजानंद प्रसाद ङ्क्षसह ने दिया।

एसकेएमसीएच में समारोह : कोरोना काल में उत्कृष्ट सहयोग के लिए एसकेएमसीएच में 20 चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। चिकित्सकों ने प्राचार्य डा.विकास कुमार को सात साल पूरे करने पर सम्मानित किया। इनमें अधीक्षक डा.बीएस झा, उपाधीक्षक डा.सतीश कुमार स‍िंंह, पूर्व माइक्रोबायोलाजी विभागाध्यक्ष रंजीत कुमार, वरीय सर्जन डा.भारतेंदु कुमार, न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डा.दीपक कर्ण, पैथोलाजी विभागाध्यक्ष डा.मनोज कुमार, यक्ष्मा विभागाध्यक्ष डा.शैलेंद्र कुमार, सर्जन डा.विजय कुमार भारद्वाज, मनोरोग विभागाध्यक्ष डा.संजय कुमार, मेडीसीन विभाग के डा.आरोही कुमार, आइसीयू के प्रभारी डा.कृष्ण कुमार, मेडिसिन विभाग के डा.अमित कुमार व डा.नवनीत किशोर, कोरोना वैक्सीन प्रभारी डा.रवींद्र प्रसाद, डा.होमी भाभा कैंसर रिसर्च सेंटर के डा.व्रुहान, डा.दर्गेश, माइक्रो बायोलाजी विभागध्यक्ष डा.पूनम कुमारी, पैथोलाजी जांच प्रभारी डा.मनीष, मेडिसिन विभाग के डा.लालालाजपत राय व बायोकमेस्ट्री विभाग की डा. कहकशां शामिल रहीं।

डाक्टर्स डे पर चिकित्सकों का सम्मान

मनियारी। कुढऩी प्रखंड अंतर्गत केरमा स्थित मंगलम हास्पिटल परिसर में डाक्टर्स डे के अवसर पर डा. विधानचंद्र राय की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए चिकित्सकों ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया। निदेशक डा. जवाहरलाल गुप्ता ने सेवा के प्रति समर्पित रहने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता शंकर कुशवाहा एवं संचालन जितेंद्र कुमार चौधरी ने किया। इस अवसर पर दर्जनों ग्रामीण चिकित्सकों को माला पहना व मेडल देकर सम्मानित किया गया। वहीं आर्थोपेडिक सर्जन डा. अभिषेक कुमार ,डॉ स्वर्णलता को पुरुषोत्तमपुर निवासी दीपक कुमार ने जामुन के पौधे उपहार स्वरूप दिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.