Move to Jagran APP

Bihar B.Ed Joint Entrance Examination 2020: बीएड संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

Bihar B.Ed Joint Entrance Examination 2020 प्रमंडलीय आयुक्त ने बैठक कर कदाचार मुक्त व स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने का दिया निर्देश।

By Ajit KumarEdited By: Published: Sun, 20 Sep 2020 03:34 PM (IST)Updated: Sun, 20 Sep 2020 03:34 PM (IST)
Bihar B.Ed Joint Entrance Examination 2020: बीएड संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति
Bihar B.Ed Joint Entrance Examination 2020: बीएड संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Bihar B.Ed Joint Entrance Examination 2020 : बीएड संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 22 सितंबर को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक जिले के 30 केंद्रों पर होगी। प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार ने कदाचार रहित, शांतिपूर्ण तथा स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया। कहा कि कोविड-19 के वातावरण में कोरोना से जुड़े प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करते हुए परीक्षा आयोजित होनी चाहिए। डीएम व एसएसपी को कहा कि सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में स्टैटिक दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें। परीक्षा में प्रतिनियुक्त किए गए सभी पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरतापूर्वक करेंगे, ताकि परीक्षा का संचालन शांतिपूर्ण और कदाचार रहित हो सके। बैठक में डीएम डॉ. चंद्रशेखर ङ्क्षसह, सहायक समाहर्ता खुशबू गुप्ता, उप निदेशक जनसंपर्क कमल ङ्क्षसह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

loksabha election banner

प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को ब्रीफिंग

परीक्षा कदाचारमुक्त संचालित करने के मद्देनजर डीएम-एसएसपी के द्वारा संयुक्त आदेश निर्गत किया गया है। सभी 30 केंद्रों पर 35 स्टैटिक दंडाधिकारी-सह-प्रेक्षक और पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। डीएम-एसएसपी ने प्रतिनियुक्त स्टेटिक दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की। जिसमें उनके द्वारा कर्तव्यों के निर्वहन गंभीरतापूर्वक किए जाने के निर्देश दिए गए। कहा कि परीक्षा हॉल में मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस, डिजिटल डायरी, कैलकुलेटर या अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं ले जाने की अनुमति नहीं है। शांतिपूर्ण परीक्षा के संचालन तथा विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसका दूरभाष नंबर 0621- 2212377 एवं 2216275 है। साथ ही नोडल यूनिवर्सिटी एलएन मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा में भी नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जो 19 से 23 सितंबर तक कार्यरत रहेगा। जिसका नंबर 9431041694/ 95 /96 एवं 9431050423 है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.