Move to Jagran APP

कॉलेजों में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि नियुक्त करने को ले एलएनएमयू कुलपति डॉ. एसपी सिंह पर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग

सीनेट सदस्य डॉ. राम सुभग चौधरी ने आचार संहिता के दौरान संबद्ध कॉलेजों में यूआर नियुक्ति को बताया गलत।शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन चुनाव के प्रतिनिधियों को फायदा पहुंचाने का आरोप संबद्ध कॉलेज संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने यूआर की नियुक्ति व शासी निकाय गठन पर रोक लगाने की उठाई मांग।

By Ajit KumarEdited By: Published: Sun, 18 Oct 2020 04:28 PM (IST)Updated: Sun, 18 Oct 2020 04:28 PM (IST)
कॉलेजों में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि नियुक्त करने को ले एलएनएमयू कुलपति डॉ. एसपी सिंह पर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग
संबद्ध कॉलेजों में यूआर की नियुक्ति को लेकर विरोध शुरू हो गया है।

दरभंगा, जेएनएन। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा 22 संबद्ध कॉलेजों में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। विधानसभा, शिक्षक व स्नातक निर्वाचन चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने के बीच कुलपति द्वारा 22 संबद्ध कॉलेजों में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि (यूआर) नोमिनेट किया गया है। अधिसूचना में बताया गया है कि 22 संबद्ध कॉलेजों में 22 विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों की समय-सीमा खत्म हो गई है। इनके जगह नये प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई है। इधर संबद्ध कॉलेजों में यूआर की नियुक्ति को लेकर विरोध शुरू हो गया है। 

loksabha election banner

लनामिवि के सीनेट सदस्य डॉ. राम सुभग चौधरी ने कुलपति डॉ. एसपी सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया है। चुनाव आयोग से प्राथमिकी दर्ज की मांग की है। डॉ. चौधरी ने कहा कि शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव 22 अक्टूबर को है। कुलपति ने इस निर्वाचन को प्रभावित करने की मंशा से 22 संबध कॉलेज में 16 अक्टूबर को विश्वविद्यालय प्रतिनिधि नामित किया है। कहा चुनाव के बीच यूआर नियुक्ति की प्रक्रिया को संपन्न करना चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन का मामला बनता है। वहीं संबद्ध कॉलेज संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ. राम मोहन झा ने कुलपति को पत्र लिखा 22 संबद्ध कॉलेजों में यूआर की नियुक्ति व नौ संबद्ध कॉलेज में शासी निकाय गठन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। कहा कि बिहार में आचार संहिता लागू है। इस बीच संबद्ध कॉलेजों मं विश्वविद्यालय नियुक्ति करना आचार संहिता का उल्लंघन है।

इन संबद्ध कॉलेजों नियुक्त विश्वविद्यालय प्रतिनिधि

. कॉलेज - प्रतिनिधि

1. महात्मा गांधी कॉलेजी- डॉ. अजीत कुमार चौधरी

2. एमआरएसएम कॉलेज- डॉ. अयोध्या नाथ झा

3. जनता डिग्री कॉलेज- डॉ. एचके सिंह

4. डीएनवाई कॉलेज- डॉ. प्रेम कुमार प्रसाद

5. लूटन झा कॉलेज- डॉ. अनिल कुमार मंडलॉ

6. जेडीजी डिग्री महिला कॉलेज- डॉ. आरके चौधरी

7. महंत नारायण दास कॉलेज- डॉ. सुरेंद्र कुमार

8. आरकेए लॉ कॉलेज- डॉ. अवधेश कुमार सिंह

9. आरसीएसएस कॉलेज- डॉ. अवधेश कुमार सिंह

10. एनजेएम कॉलेज- प्रो. दिलीप कुमार चौधरी

11. बहेड़ा कॉलेज- डॉ. रममतुल्लाह

12. मिथिला महिला कॉलेज- डॉ. अवनी रंजन सिंह

13. एमएमटीएम कॉलेज- डॉ. अशोक कुमार झा

14. एएसएस कॉलेज- प्रो. दिलीप कुमार चौधरी

15. सती भारत कॉलेज- डॉ. माधव चौधरी

16. क्यूए डिग्री कॉलेज - डॉ. इफ्तेखार अहमद

17. आरएनजे कॉलेज- डॉ. हरेंद्र मोहन

18. केएसआर कॉलेज डॉ. फरजाना बानो अजीमी

19. जीकेपीडी कॉलेज- डॉ. जिया हैदर

20. संत कबीर कॉलेज- डॉ. अजीत कुमार चौधरी

21. सीआर कॉलेज- डॉ. राम अवधेश कुमार

22महंत रामजीवन दास कॉलेज- डॉ. अवधेश कुमार ङ्क्षसह

--------------

इन कॉलेजों में यूआर व जीआर नियुक्त

. कॉलेज विश्वविद्यालय प्रतिनिधि(यूआर)

. पीएलएम कॉलेज - डॉ. श्रीनारायण यादव

. एसएमआरसीके कॉलेज- डॉ. बिरेंद्र कुमार चौधरी

. विधि कॉलेज समस्तीपुर- डॉ. जिया हैदर

. एसएनएम कॉलेज - डॉ. एसपी सुमन

. एलसीएस कॉलेज- प्रो. रूद्र कांत अमर

. आरबीएस कॉलेज - प्रो. अफताब अशरफ

. पीडीकेजे कॉलेज - डॉ. अमर

. आरएलएसआरएमडी कॉलेज - डॉ. मीना प्रसाद

. एसएमजे कॉलेज - डॉ. एनके अग्रवाल

------------

- इन सभी कॉलेजों में जन प्रतिनिधि सदस्य (पीआर) का नाम विधानसभा चुनाव के बाद जारी किया जाएगा।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.