Move to Jagran APP

Indian Railway: यात्रियों की संख्या कम होने से हाजीपुर-समस्तीपुर रेलमार्ग के बीच छोटे स्टेशनों की आय में गिरावट

Muzaffarpur News कोरोना संक्रमण के कारण करीब आठ माह से छोटे स्‍टेशनों पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित है। स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से इन स्टेशनों को नहीं हुआ फायदा। आय में गिरावट होने से रेल अधिकारी चिंतित।

By Murari KumarEdited By: Published: Mon, 14 Dec 2020 03:24 PM (IST)Updated: Mon, 14 Dec 2020 03:24 PM (IST)
यात्रियों की संख्या कम होने से छोटे स्टेशनों की आय में गिरावट

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। हाजीपुर - समस्तीपुर रेलमार्ग के बीच छोटे स्टेशनों की आय में भारी गिरावट आई है। कोरोना संक्रमण के कारण करीब आठ माह से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित है। कुछ विशेष ट्रेनें चलीं भी तो छोटे स्टेशनों को लाभ नहीं मिला। इक्का-दुक्का स्टेशनों पर टिकट काउंटर खुले, लेकिन टिकटों की बिक्री नहीं हुई। 

loksabha election banner

पिछले साल की तुलना में इस साल पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों की संख्या आधी भी नहीं रही। इससे आय भी नीचे गिर गई। रेलवे अधिकारी आय को लेकर काफी चिंतित हैं।  जानकारी के अनुसार कुढ़नी में पिछले साल नवंबर में 4679 जनरल टिकट की बिक्री से 80782 रुपये की आय हुई थी। इस साल नवंबर में 1685 जनरल टिकट से 18075 रुपया की ही आय हुई। तुर्की स्टेशन में पिछले साल नवंबर में 4786 टिकट की बिक्री से 86370 रुपये रेलवे को आए। इस साल नवंबर में 1127 जनरल टिकट की बिक्री से 13545 रुपये की ही आय हुई।

 रामदयालु में पिछले साल यह आंकड़ा 4519 जनरल टिकट की बिक्री से 86096 रुपये था तो इस साल नवंबर में 1131 जनरल टिकट की बिक्री से 17525 रुपये की आय हुई। मुजफ्फरपुर में पिछले साल नवंबर में 496403 जनरल टिकट की बिक्री से 6277 8615 रुपये प्राप्त हुए थे। इस साल नवंबर में 4275 जनरल टिकट की बिक्री से 74975 रुपये की आमदनी हुई। नारायणपुर अनंत से पिछले साल नवंबर में 1561 जनरल टिकट की बिक्री से 45641 रुपये प्राप्त हुए थे।

 इस साल नवंबर में 183 टिकट की बिक्री से 2572 रुपये की आय हुई। सिलौत से पिछले साल नवंबर में 5512 टिकट की बिक्री से 211695 रुपये प्राप्त हुए थे। इस साल 437 टिकट की बिक्री से 5040 रुपये की आय हुई। सीहो स्टेशन से पिछले साल नवंबर में 5376 टिकट से 1111 826 रुपये की आय हुई थी। इस साल यह आंकड़ा 461 टिकट से 5855 रुपये रहा। ढोली स्टेशन से पिछले साल नवंबर में 46345 जनरल टिकट की बिक्री से 2284535 रुपये रेलवे को प्राप्त हुए थे। इस साल नवंबर में 2235 टिकट की बिक्री से 26674 रुपये आय हुई। खुदीराम बोस पूसा स्टेशन में पिछले साल नवंबर में 36018 टिकट की बिक्री से 847766 रुपये की आय हुई तो इस 2582 टिकट की बिक्री से 29550 रुपये।

सोनपुर मंडल के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक ने कहा कि ट्रेनों के परिचालन नहीं होने से छोटे स्टेशनों पर जनरल टिकट की बिक्री नहीं हुई। इससे आय में गिरावट आई है। सभी स्टेशनों की रिपोर्ट बनाकर मंडल को सौंप दी गई है।

 चाय नाश्ते का धंधा भी पड़ा मंदा 

इन महीनों में व्हीकल स्टैंड और चाय-नाश्ते की छोटी-मोटी दुकान चलाने वालों को भी भारी नुकसान हुआ। उनका व्यापार मंदा पड़ गया। हर रोज ट्रेनों से काम पर जाने वाली यात्रियों के नहीं आने से उनका व्यवसाय नरम पड़ गया। वेंडरों ने कहा कि आठ माह से छोटे स्टेशनों पर स्टाल बंद हैं। छोटे स्टेशनों पर यात्री की भीड़ नहीं जुट रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.