Move to Jagran APP

Darbhanga: प्रवासी श्रमिक व जरूरतमंदों की मदद करें पार्टी कार्यकर्ता : सांसद गोपाल जी ठाकुर

Darbhanga News सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा है कि राज्य में 18 वर्ष के ऊपर के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है। पार्टी कार्यकर्ता कोविड टीकाकरण में सहयोग करें वैक्सीनेशन हेतु रजिस्ट्रेशन करने में पात्र लोगों की मदद करें।

By Murari KumarEdited By: Published: Mon, 10 May 2021 03:29 PM (IST)Updated: Mon, 10 May 2021 03:29 PM (IST)
Darbhanga: प्रवासी श्रमिक व जरूरतमंदों की मदद करें पार्टी कार्यकर्ता : सांसद गोपाल जी ठाकुर
दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ।
दरभंगा, जागरण संवाददाता। सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा है कि राज्य में 18 वर्ष के ऊपर के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है। पार्टी कार्यकर्ता कोविड टीकाकरण में सहयोग करें, वैक्सीनेशन हेतु रजिस्ट्रेशन करने में पात्र लोगों की मदद करें। प्रवासी श्रमिक व जरूरतमंदों की सभी प्रकार से सहायता करें। वो रविवार को बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की के साथ जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल बैठक में बोल रहे थे।
 
कहा कि बहादुरपुर विधानसभा अंतर्गत बहादुरपुर प्रखंड में 17 हजार और हनुमाननगर प्रखंड में 13 हजार से अधिक टीकाकरण किया जा चुका है। दोनों प्रखंड में मास्क वितरण और सैनिटाइजेशन का काम प्रारंभ हो गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर और हनुमाननगर में 4 - 4 एम्बुलेंस कार्यरत है। कोविड मरीजों के लिए बहादुरपुर पीएचसी में 20 बेड और हनुमाननगर पीएचसी में 10 बेड की सुविधा है। दोनों पीएचसी पर 6- 6 बेड ऑक्सीजन युक्त भी है। जरूरतमंदों के भोजन हेतु अनुमंडल स्तर पर सामुदायिक किचन का कार्य प्रारंभ है।  18 से अधिक उम्र वाले लोगों के टीकाकरण हेतु जिले में 14102 वैक्सीन उपलब्ध कराया गया है, जिसमें जिले के सभी पीएचसी को 500- 500 की संख्या में वैक्सीन दी गई है।
 
डीएमसीएच में पीएसए मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र को केंद्र सरकार द्वारा स्थापित किया जाएगा। ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट के स्थापित होने के बाद जिले में ऑक्सीजन की आपूर्ति में कोई कमी नहीं होगी। कोरोना संकट के समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 26 हजार करोड़ की धनराशि से, 80 करोड़ से अधिक लोगों को नि:शुल्क अनाज देने का निर्णय लिया है। 
केवटी विधायक मुरारी मोहन झा ने कहा कि मेरा बूथ कोरोना मुक्त के आवाह्न को सफल बनाने हेतु सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर स्वच्छता, सैनिटाइजेशन का कार्य करें और स्वछता के लिए अपने आस-पास के लोगों को जागरूक करें।
 
भाजपा जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता से कोविड वैक्सीनेशन हेतु लोगों को प्रेरित करने तथा वैक्सीनेशन को लेकर फैलाये जा रहे अफवाहों को रोकने हेतु प्रचार प्रसार व लोगों को जागरूक करने का आग्रह किया। सेवा ही संगठन और मेरा बूथ कोरोना मुक्त के तहत जनसेवा का कार्य करने के लिए भी आग्रह किया।
 
इस बैठक में केवटी विधायक मुरारी मोहन झा, बेनीपुर के पूर्व विधायक सुनील चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, प्रदेश मंत्री धर्मशीला गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता विवेकानंद पासवान, जिला महामंत्री सुजीत मल्लिक, ज्योतिकृष्ण झा लवली, पूर्व अध्यक्ष हरि सहनी, मंडल अध्यक्ष संजीव गुप्ता, रामाज्ञा चौधरी, सुरेंद्र ङ्क्षसह, उमेश चौधरी, राजेश रंजन, कृष्ण भगवान झा, संजीव साह, प्रेम मिश्रा ङ्क्षरकू, महिला मोर्चा अध्यक्ष मीणा प्रसाद, मुकुंद चौधरी, आदि उपस्थित थे।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.