Move to Jagran APP

31 जनवरी को दो शिफ्ट में होगी सीटीईटी की परीक्षा

पहले यह परीक्षा 15 जुलाई 2020 को निर्धारित हुई थी लेकिन कोविड-19 के कारण परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी। इसके लिए बोर्ड ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। शिक्षा विभाग ने परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर जिले के 27 विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाया है।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Thu, 14 Jan 2021 06:06 PM (IST)Updated: Thu, 14 Jan 2021 06:06 PM (IST)
31 जनवरी को दो शिफ्ट में होगी सीटीईटी की परीक्षा
केंद्रीय शिक्षक पात्रता योग्यता टेस्ट (सीटीईटी) परीक्षा 31 जनवरी को होगी। जागरण

समस्तीपुर, जासं । प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के तहत होने वाली प्रस्तावित केंद्रीय शिक्षक पात्रता योग्यता टेस्ट (सीटीईटी) परीक्षा 31 जनवरी को होगी। इसके लिए जिले में 27 स्कूल व कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी बीरेंद्र नारायण ने आदेश जारी कर दिया है। विदित हो कि पिछले कई महीने से सीटीईटी के लिए आवेदन करने वाले युवा बेसब्री से टेस्ट का इंतजार कर रहे थे। सीटीईटी परीक्षा क्लीयर करने वाले युवा ही स्कूल स्तर पर जेबीटी और टीजीटी शिक्षक के लिए आवेदन कर सकते हैं। पहले यह परीक्षा 15 जुलाई 2020 को निर्धारित हुई थी, लेकिन कोविड-19 के कारण परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी। इसके लिए बोर्ड ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। शिक्षा विभाग ने परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर जिले के 27 विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाया है। इसमें 20 हजार 298 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षार्थी सीबीएसई के वेबसाइट डाट निक डाट इन के ङ्क्षलक पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड के समय आवेदन नंबर, जन्म तिथि, सिक्योरिटी पिन देना होगा, जिसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड होगा। 

loksabha election banner

 कोरोना गाइडलाइन के साथ होगी परीक्षा

परीक्षा कोरोना वायरस को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुसार ही होगा। इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों को एसओपी भी भेजा गया है। सीबीएसई की ओर से कोरोना वायरस के खतरे व शारीरिक दूरी को मेनटेन करने के लिए अधिक परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

दो शिफ्ट में ढ़ाई-ढ़ाई घंटे की होगी परीक्षा

सीटीईटी की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। दोनों शिफ्ट में परीक्षा ढ़ाई-ढ़ाई घंटे की होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 4.30 बजे तक जारी रहेगी। परीक्षा से पहले होने वाली औपचारिकताओं संबंधी सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र समय से पहले पहुंचने की बात कही गई है। 

 27 केंद्रों पर होगी परीक्षा 

सीटीईटी परीक्षा जिले के 27 स्कूलों व कॉलेजों में आयोजित होगी। इसमें पहली शिफ्ट में 11 हजार 460 और दूसरी शिफ्ट में 8838 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इसमें समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर, बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर, आरएनएआर कॉलेज, आरएसबी इंटर स्कूल, तिरहुत एकेडमी, गोल्फ फिल्ड रेलवे कॉलोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय समस्तीपुर, संत पॉल सेकेंड्री स्कूल बीरङ्क्षसहपुर, होली मिशन हाई स्कूल, न्यू समस्तीपुर पब्लिक स्कूल, गुरुकुल सीनियर सेकेंड्री स्कूल, साधना देवी विद्यापीठ, सिटी सेंट्रल स्कूल, पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल, जेपी सेंट्रल स्कूल, पब्लिक सेंट्रल स्कूल, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय पूसा, कैंपस पब्लिक स्कूल पूसा, दिल्ली पब्लिक स्कूल मुक्तापुर, माउंट कारमेल इंटरनेशनल स्कूल, ग्लोबल विजन, बीबी फातिमा टीचर्स ट्रेङ्क्षनग कॉलेज विक्रमपुर बांदे और डीएवी पब्लिक स्कूल हरपुर एलौथ को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.