Move to Jagran APP

समस्तीपुर के दो प्राइवेट नर्सिंग होम समेत 11 स्थानों पर होगा कोरोना का टीकाकरण

Samastipur news समस्तीपुर शहर के बंगाली टोला स्थित मीना आश्रय नर्सिंग होम आदर्शनगर स्थित पुष्पलता देवी चिल्ड्रेन अस्पताल अनुमंडलीय अस्पताल पूसा रोसड़ा दलसिंहसराय पटोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर मोरवा सरायरंजन उजियारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर शामिल है।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Mon, 11 Jan 2021 10:39 PM (IST)Updated: Mon, 11 Jan 2021 10:39 PM (IST)
समस्तीपुर के दो प्राइवेट नर्सिंग होम समेत 11 स्थानों पर होगा कोरोना का टीकाकरण
कोरोना टीकाकरण से संंबंधित पुस्तिका दिखाते डीएम शशांक शुभंकर व सिविल सर्जन डॉ. सत्येंद्र कुमार गुप्ता। जागरण
समस्तीपुर, जासं । कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभा कक्ष में समीक्षात्मक बैठक हुई। अध्यक्षता जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने की। बताया गया कि 11 केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य किया जाना है। इसमें समस्तीपुर शहर के बंगाली टोला स्थित मीना आश्रय नर्सिंग होम, आदर्शनगर स्थित पुष्पलता देवी चिल्ड्रेन अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल पूसा, रोसड़ा, दलसिंहसराय, पटोरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर, मोरवा, सरायरंजन, उजियारपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर शामिल है।
सुचारू व्यवस्था के लिए प्रत्येक केंद्र पर पांच कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। इसमें टीका कर्मी के रूप में एएनएम रहेंगी और सहयोग कर्मी के रूप में उत्प्रेरक होंगे। जिले को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग से टीका उपलब्ध होने के बाद प्रथम चरण में सरकारी एवं निजी संस्थानों में कार्यरत कर्मियों, सेविकाओं, सहायिकाओं, आशा आदि को टीका लगाया जाएगा। सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाना है, जिले में कुल 18 हजार स्वास्थ्य कर्मी है। मौके पर अपर समाहर्ता विनय राय, उप विकास आयुक्त, संजय कुमार, सिविल सर्जन डाॅ. सत्येंद्र कुमार गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सतीश कुमार सिन्हा, डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ. सुधानंद, यूनिसेफ के एसएमसी राजीव कुमार, केयर इंडिया के डीटीएल डॉ. प्रशांत इस्वल आदि उपस्थित रहे।
टीकाकरण के लिए 10 कोषांगों का होना है निर्माण
डीएम ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के सुचारु रूप से संचालित करने के लिए कुल 10 कोषांगों का निर्माण कराना है। इसमें प्रशिक्षण कोषांग, कोल्ड चेन टीका, वैक्सीन स्टॉक, विधि व्यवस्था, कोविड-19 पोर्टल, सत्र स्थल प्रबंधन, बायो मेडिकल वेस्ट, नियंत्रण कक्ष, एईएफआई प्रबंधन और जनसंपर्क कोषांग बनाया गया है। डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि टीकाकरण शुरू होने से एक दिन पूर्व 15 जनवरी को सभी 11 स्थलों पर ड्राई रन किया जाएगा। साथ ही सभी प्रखंड में भी कंट्रोल रूम संचालित करने का आदेश दिया। सिविल सर्जन को टीम का गठन करते हुए प्रशिक्षण का कार्य करने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य कर्मी को टीका लगने के बाद दूसरे फेज स्कूली विद्यार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा।
 टीकाकरण के लिए आठ को बनाया गया नोडल पदाधिकारी
 कोविड-19 टीकाकरण के लिए आठ पदाधिकारियों को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। साथ ही पार्टनर एजेंसी को भी सहयोग के लिए लगाया गया है। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार को अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार को अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समस्तीपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रवि कुमार गुप्ता को मीना अश्रय नर्सिंग होम, सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हेमंत कुमार सिंह को पुष्पलता देवी चिल्ड्रेन अस्पताल, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी आदित्य नाथ को अनुमंडलीय अस्पताल पूसा व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर, डीसीएम अनिता कुमारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरवा व सरायरंजन, आरबीएसके के डॉ. विजय कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उजियारपुर और डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार को अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।
वैक्सीन के रखरखाव के लिए कोल्ड चेन मेंटेन रखने का निर्देश
डीएम ने जिलास्तर एवं प्रखंड स्तर पर वैक्सीन के रख-रखाव के लिए कोल्ड चेन मेंटेन करने के लिए सिविल सर्जन को आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया। प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक बीडीओ से समन्वय कर आयोजित कराने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को दिया।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.