मुजफ्फरपुर, जेएनएन। फिल्म अभिनेता सु्शांत सिंह राजपूत की मौत पर आपत्तिजनक टिपण्णी को लेकर सहरसा के विधायक अरुण यादव के खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सीजेएम मुकेश कुमार के कोर्ट में शुक्रवार को परिवाद दाखिल किया गया है। यह परिवाद जदयू नेता व मिठनपुरा थाना के पक्की सराय निवासी एम राजू नैय्यर ने दाखिल किया है। कोर्ट ने परिवाद को सुनवाई पर रखा है। इसके लिए 23 सितंबर की तारीख मुकर्रर की है।
लगाया ये आरोप
परिवाद में उन्होने कहा है कि 16 सितंबर को समाचार माध्यमों में सहरसा के आरजेडी विधायक अरुण यादव का बयान प्रसारित हुआ। इसमें सुशांत सिंह राजपूत की जाति के संबंधित बेबुनियाद बात कही गई थी। उन्होंने यह कहा कि वे राजपूत नहीं और महाराणा प्रताप के वंश से ताल्लुक रखने वाले रस्सी से नहीं लटक सकता। राजू नैय्यर ने आरोप लगाया है कि उनका यह बयान शर्मनाक है। सुशांत सिंह राजपूत की माैत से पूरा देश मर्माहत है। ऐसे में आरजेडी विधायक का बयान देश में उन्माद फैलाने वाला है।
मुजफ्फरपुर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!