Move to Jagran APP

Nitish Kumar in Champran: बोले मुख्यमंत्री- जल संरक्षण व हरियाली मिशन के समर्थन में बनेगी विश्व की सबसे लंबी मानव श्रृंखला

Nitish Kumar Champran Water-life-greenery journey नीतीश कुमार ने अपनी जल-जीवन-हरियाली यात्रा की शुरूआत पश्चिम चंपारण के बगहा से की है। इसकी पूरी जानकारी के लिए पढ़ें यह खबर।

By Ajit KumarEdited By: Published: Tue, 03 Dec 2019 12:10 PM (IST)Updated: Tue, 03 Dec 2019 10:19 PM (IST)
Nitish Kumar in Champran: बोले मुख्यमंत्री- जल संरक्षण व हरियाली मिशन के समर्थन में बनेगी विश्व की सबसे लंबी मानव श्रृंखला
Nitish Kumar in Champran: बोले मुख्यमंत्री- जल संरक्षण व हरियाली मिशन के समर्थन में बनेगी विश्व की सबसे लंबी मानव श्रृंखला

पश्चिम चंपारण, जेएनएन। शराबबंदी, बाल विवाह और दहेजप्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों का प्रतिकार करने सड़क पर उतर चुके बिहारवासी अब जल संरक्षण और हरियाली मिशन को सफल बनाने के संकल्प के साथ सड़क पर उतरेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चंपारण के ऐतिहासिक भूमि से यह घोषणा की। जल जीवन हरियाली मिशन यात्रा के शुभारंभ के मौके पर बगहा अनुमंडल के चंपापुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी के समर्थन में हमने 21 जनवरी 2017 को मानव श्रृंखला बनाई। फिर 21 जनवरी 2018 को बाल विवाह व दहेजप्रथा के खिलाफ हमने 14 हजार किलोमीटर मानव श्रृंखला बनाकर विश्व रिकॉर्ड कायम किया।

prime article banner

बढ़ रहे प्रदूषण से हमारी लड़ाई  

अब लगातार गिर रहे जलस्तर और बढ़ रहे प्रदूषण से हमारी लड़ाई है। आज से ठीक डेढ़ महीने के बाद बिहार की जनता सड़क पर उतरेगी और हाथ से हाथ मिलाकर जल जीवन हरियाली मिशन की सफलता का संदेश देगी। इससे पहले मुख्यमंत्री ने चम्पापुर के पड़री तालाब का ई रिक्शा से भ्रमण कर जायजा लिया। इस क्रम में डीएम को म्यावामी तकनीक से पौधे लगाने का निर्देश दिया।

98 योजनाओं का उद्घाटन और 743 योजनाओं का  किया शिलान्यास

मंच पर उद्घाटन सत्र के बाद सीएम ने रिमोट कंट्रोल से 98 योजनाओं का उद्घाटन और 743 योजनाओं का शिलान्यास किया। इसपर कुल 01 हजार 32 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सीएम ने अपने संबोधन में मौसम चक्र में परिवर्तन और बारिश का ग्राफ गिरने पर चिंता व्यक्त की। कहा कि अंधाधुंध पेड़ों की कटाई से बिहार का हारितावरण महज 9 फीसद  बचा था। 2012 में हरियाली मिशन की शुरुआत कर हमने हारितावरण को बढ़ाकर 15 फीसद किया। अब लड़ाई जल संरक्षण और हरियाली को लेकर है। 

 उन्‍हाेंने कहा‍ कि जल जीवन व हरियाली मिशन के तहत बिहार के 1 लाख तालाब व 3 लाख कुओं को पुनर्जीवित किया जाएगा। अगले वर्ष तक ढाई करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। किसानों से पराली नहीं जलाने की अपील करते हुए सीएम ने फसल अवशेष प्रबंधन के तहत 75 से 80 फीसद अनुदान पर सहायक कृषि यंत्र उपलब्ध कराने की घोषणा की। इस मौके पर खाद्य आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद सांसद वैद्यनाथ महतो के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी व नेता मौजूद रहें।

उत्‍तर बिहार में होने वाले यात्रा कार्यक्रम पर एक नजर :

जिला पश्चिम चंपारण - 3 दिसंबर

11.30 बजे - चंपापुर गनौली

12.15 बजे - प्रखंड बगहा, जिला बेतिया

2.00 बजे - मंझौलिया प्रखंड

5.00 बजे - समाहरणालय सभाकक्ष, बेतिया

जिला पूर्वी चंपारण - 4 दिसंबर

11.00 बजे - पिपरा पंचायत परिसा, प्रखंड अरेराज, मोतिहारी

12.15 बजे - अनुमंडल मुख्यालय परिसर, अरेराज

5.00 बजे - डॉ. राधाकृष्ण भवन, समाहरणालय, मोतिहारी

मुख्यमंत्री के स्तर पर होने वाली समीक्षा बैठक के बिंदु

जल-जीवन, हरियाली, आर्थिक हल युवाओं का बल, कौशल विकास केंद्रों का संचालन, हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली-नालियां, संपर्क विहीन बसावटों को संपर्क देना, शौचालय निर्माण, अवसर बढ़े आगे पढ़ें, विभिन्न छात्रवासों के निर्माण की स्थिति, अपराध नियंत्रण, उर्जा विभाग की समीक्षा, छात्रवास अनुदान योजना, अल्पसंख्यक कल्याण, समाज कल्याण, स्वास्थ्य व शिक्षा, धान अधिप्राप्ति, राशन कार्ड और पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल्स) मशीन।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.