Move to Jagran APP

बिहार बंद के समर्थन में माले ने निकाला जुलूस, बंद कराया बाजार

बिहार बंद को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ता सड़क पर उतरे।

By JagranEdited By: Published: Sat, 29 Jan 2022 01:19 AM (IST)Updated: Sat, 29 Jan 2022 01:19 AM (IST)
बिहार बंद के समर्थन में माले ने निकाला जुलूस, बंद कराया बाजार
बिहार बंद के समर्थन में माले ने निकाला जुलूस, बंद कराया बाजार

मुजफ्फरपुर : बिहार बंद को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। बाजार को बंद कराया। इंकलाबी नौजवान सभा, आइसा के राज्यव्यापी आह्वान पर पार्टी नेताओं ने हरिसभा चौक स्थित जिला कार्यालय से जुलूस निकाला। इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष आफताब आलम के नेतृत्व पर सड़क पर नारेबाजी व प्रदर्शन कर विरोध जताया। पार्टी नेताओं ने कहा कि बंद पूरी तरह सफल रहा। सरकार यदि सचमुच अभ्यर्थियों की मांगों पर गंभीर होती तो इतने बड़े मसले पर रेल मंत्री खुद सामने आकर बात करते।

loksabha election banner

इंसाफ मंच बिहार के उपाध्यक्ष जफर आजम ने स्नातक स्तरीय 35,277 पदों के लिए हुई रेलवे परीक्षा के पीटी रिजल्ट को लेकर सवाल उठाया। आइसा के सह संयोजक मोहम्मद शाहनवाज ने दावा किया कि बिहार बंद सफल रहा। हर जिले में लोग इसका विरोध कर रहे हैं।

इनकी रही भागीदारी

मार्च में माले राज्य कमेटी सदस्य शत्रुघ्न सहनी, इंसाफ मंच के जिलाध्यक्ष फहद जमां, माले नेता मनोज यादव, विमलेश मिश्र, अकबरे आजम सिद्दीकी, रेयाज खान, एजाज अहमद, मो. शाहनवाज, मो. शफीकुर रहमान, नागेंद्र कुमार, मोहम्मद जमाल, मो. इशतेयाक, आबिद हुसैन, राजू सहनी,विकास कुमार, मोहम्मद नाज आदि शामिल हुए।

पारू : राजद नेत्री सह पूर्व मंत्री रामविचार राय की पत्‍‌नी निर्मला देवी के नेतृत्व में देवरिया बाजार बंद करा वाहनों का परिचालन ठप करा दिया गया। इस क्रम में रक्सौल के भाजपा विधायक को स्टेट हाईवे पर करीब एक घटे तक घेरे रखा। विधायक ने इस मामले को सदन में उठाने का आश्वासन दिया जिसके बाद उन्हें जाने दिया गया। उधर, पूर्व जिला पार्षद सह राजद नेता पृथ्वीनाथ राय के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। कटरा: राजद कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय को बंद कराया। सभी सरकारी दफ्तर व दुकानें चार घंटे तक बंद रहीं। प्रदर्शनकारियों ने टायर जला कर कटरा-मझौली मार्ग को बाधित कर दिया। इस दौरान विकास कुमार, धनेश्वर राय, राममिलन महतो, भुवनेश्वर राम, अशोक राय, सोनू चौधरी, नीरज मंडल, भरत सहनी, रजा हुसैन आदि सक्रिय रहे। मुशहरी : युवा राजद एवं भाकपा माले न्यू डेमोक्रेसी ने संयुक्त रूप से मुज- पूसा मार्ग को जाम कर यातायात ठप कर दिया। नेतृत्व युवा राजद अध्यक्ष सुशील राम व भाकपा माले न्यू डेमोक्रेसी के जिला प्रवक्ता रुदल राम ने किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.