Move to Jagran APP

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे दरभंगा, 100 करोड़ से अधिक की योजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को हायाघाट प्रखंड के चंदनपट्टी स्थित सभा स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर बने हेलीपैड पर हेलीकाॅप्टर से 2.20 बजे उतरे।

By Ajit KumarEdited By: Published: Sun, 23 Feb 2020 02:53 PM (IST)Updated: Sun, 23 Feb 2020 02:53 PM (IST)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे दरभंगा, 100 करोड़ से अधिक की योजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे दरभंगा, 100 करोड़ से अधिक की योजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन

दरभंगा, जेएनएन। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को जिले के दौरे पर पहुंचे। वे हायाघाट प्रखंड के चंदनपट्टी स्थित सभा स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर बने हेलीपैड पर हेलीकाॅप्टर से 2.20 बजे उतरे। वहां से वे सड़क मार्ग से मानु परिसर पहुंचे और सबसे पहले छात्रों द्वारा बनाए गए जल जीवन हरियाली योजना की प्रदर्शनी का जायजा लिया। थोड़ी देर में सीएम नीतीश कुमार मंच पर पहुंचने वाले हैं।

prime article banner

वे हायाघाट प्रखंड के चंदनपट्टी स्थित मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी में अल्पसंख्यकों के कल्याण की करीब 100 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। वहीं, केवटी के असराहा में नवोदय विद्यालय की तर्ज पर बनने वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय सहित सुपौल में मदरसा रहमानिया अफजला के भवन का रिमोट से शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा मिल्लत कॉलेज के पीछे वक्फ बोर्ड की जमीन पर नौ करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाले बहुद्देशीय भवन का भी शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। मंच पर जल संसाधन मंत्री संजय झा, जिला के प्रभारी मंत्री सह योजना व विकास मंत्री महेश्वर हज़ारी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद आलम, सांसद प्रिंस पासवान, एमएलसी डॉ. दिलीप चौधरी, एमएलए संजय सरावगी, जीवेश कुमार, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री मो. अली अशरफ फातमी, पूर्व विधायक इज़हार अहमद आदि मंच पर उपस्थित हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.