Move to Jagran APP

दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, मार्ग परिवर्तन का देखें पूरी लिस्ट

Samastipur News दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर बढ़ते पानी के दबाव को देखते हुए कई छह ट्रेनें रद कर दी गई हैं जबकि कई गाडिय़ों का मार्ग परिवर्तित हुआ है। बाढ़ आने की वजह से रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Sat, 17 Jul 2021 04:05 PM (IST)Updated: Sat, 17 Jul 2021 04:05 PM (IST)
दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, मार्ग परिवर्तन का देखें पूरी लिस्ट
ट्रेेनों के मार्ग पर‍िवर्तन होने से यात्र‍ियों की परेशानी बढ़़ गई है। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

समस्तीपुर, जासं। मंडल के दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के मुक्तापुर-समस्तीपुर स्टेशन (डाउन लाइन) के मध्य रेल पुल सं. 01 पर पानी के बढ़ते दबाव को देखते हुए 18 जुलाई को भी कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है वहीं कई को रद किया गया है।

loksabha election banner

रद की गई ट्रेनें : ट्रेन नंबर 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल, 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल, 05284 जयनगर-मनिहारी स्पेशल, 05283 मनिहारी-जयनगर स्पेशल, 05589 समस्तीपुर-दरभंगा स्पेशल, 05590 दरभंगा-समस्तीपुर स्पेशल को रद किया गया है।

मार्ग परिवर्तन : 18 जुलाई को सीतामढ़ी से खुलने वाली 03166 सीतामढ़ी - कोलकाता स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलेगी। दरभंगा से खुलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-गोरखपुर के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा - सीतामढ़ी - सिकटा - नरकटियागंज-गोरखपुर होकर चलेगी। रक्सौल से खुलने वाली 07006 रक्सौल - हैदाराबाद स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर होकर चलेगी। दरभंगा से खुलने वाली 05234 दरभंगा - कोलकाता स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलेगी। इसी तरह 19 जुलाई को रक्सौल से खुलने वाली 07025 रक्सौल - सिकन्दराबाद स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलेगी। दरभंगा से खुलने वाली 09166 दरभंगा - अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा - सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर होकर चलेगी।

आंशिक समापन

17 जुलाई को सियालदह से खुलने वाली 03185 सियालदह-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन बरौनी में। अमृतसर से खुलने वाली 04650 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन समस्तीपुर में। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से खुलने वाली 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में। कोलकाता से खुलने वाली 03135 कोलकाता - जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन समस्तीपुर में। राउलकेला से खुलने वाली 08605 राउलकेला - जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन समस्तीपुर में।

सिकन्दाराबाद से खुलने वाली 07007 सिकन्दराबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन बरौनी में होगा।

आंशिक प्रस्थान:

1. 18 जुलाई को जयनगर से खुलने वाली 03186 जयनगर-सियालदह स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले बरौनी से सियालदह के लिए प्रस्थान करेगी । जयनगर से खुलने वाली 03136 जयनगर-कोलकाता स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले समस्तीपुर से कोलकाता के लिए प्रस्थान करेगी ।

जयनगर से खुलने वाली 08606 जयनगर-राउलकेला स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले समस्तीपुर से राउलकेला के लिए प्रस्थान करेगी । 19 जुलाई को जयनगर से खुलने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले समस्तीपुर से अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी ।

जयनगर से खुलने वाली 01062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले मुजफ्फरपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी। 20 जुलाई को दरभंगा से खुलने वाली 07008 दरभंगा - सिकन्दराबाद स्पेशल ट्रेन दरभंगा के बदले बरौनी से सिकन्दराबाद के लिए प्रस्थान करेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.