Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, यात्रा शुरू करने से पहले जरूर जान लें

Indian Railways News 01033 दरभंगा पुणे साप्ताहिक विशेष ट्रेन की परिचालन अवधि सात अप्रैल से 30 जून तक की गई है। दरभंगा से प्रत्येक शुक्रवार को चलने वाली 01034 दरभंगा-पुणे साप्ताहिक विशेष ट्रेन नौ अप्रैल से दो जुलाई तक चलेगी।

By Ajit KumarEdited By: Published: Fri, 19 Mar 2021 09:40 AM (IST)Updated: Fri, 19 Mar 2021 09:40 AM (IST)
मुजफ्फरपुर जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, यात्रा शुरू करने से पहले जरूर जान लें
स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित होंगे और यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

जासं, मुजफ्फरपुर : पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली कई ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। इनका दिन, समय व ठहराव पूर्ववत रहेगा। इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित होंगे और यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

loksabha election banner

01033 दरभंगा पुणे साप्ताहिक विशेष ट्रेन की परिचालन अवधि सात अप्रैल से 30 जून तक की गई है। दरभंगा से प्रत्येक शुक्रवार को चलने वाली 01034 दरभंगा-पुणे साप्ताहिक विशेष ट्रेन नौ अप्रैल से दो जुलाई तक चलेगी। 03020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस दो जुलाई तक, 03019 हावड़ा-काठगोदाम 30 जून, 05048 गोरखपुर-कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन 29 जून, 03021 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस 30 जून, 03022 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस एक जुलाई, 05047 कोलकाता-गोरखपुर पूजा एक्सप्रेस एक जुलाई, 05050 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस द्विसाप्ताहिक 30 जून, 05049 कोलकाता-गोरखपुर 30 जून, 05052 गोरखपुर-कोलकाता साप्ताहिक पूजा विशेष 24 जून, 05051 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस 25 जून, 05028 हटिया-गोरखपुर एक जुलाई, मुजफ्फरपुर से प्रत्येक सोमवार को चलने वाली 05001 देहरादून एक्सप्रेस 28 जून, 05002 देहरादून-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक 26 जून, 08181 टाटा-छपरा एक्सप्रेस 28 जून व 08182 छपरा-टाटा एक्सप्रेस 30 जून तक चलेगी। 

राशन कार्ड शिविर को लेकर ऊहापोह में फंसे वार्ड पार्षद

मुजफ्फरपुर : राशन कार्ड निर्माण, छूटे नामों को जोडऩे एवं कार्ड में हुई गड़बडिय़ों को दूर करने के लिए वार्डवार 20 मार्च से शिविर लगाया जाना है। इस शिविर को लेकर वार्ड पार्षद ऊहापोह में हैं। पार्षदों का कहना है कि हड़ताल के कारण मुशहरी में आरटीपीएस सेंटर बंद है। आरटीपीएस नहीं हो रहा है। ऐसे में जिन लोगों का नाम राशन कार्ड में शामिल होने से छूट गया है उनका काम कैसे होगा। वहीं नया कार्ड बनवाने के लिए भी आरटीपीएस जरूरी है। वार्ड 20 के पार्षद संजय कुमार केजरीवाल ने नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय को पत्र लिखकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि वार्ड में शिविर लगातार क्या फायदा होगा जब काम ही नहीं हो पाएगा। उल्टे उन्हें लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ेगी। उन्होंने निगम कार्यालय में आरटीपीएस सेंटर खोलने की मांग की। वहीं महापौर सुरेश कुमार, नगर विधायक विजेंद्र चौधरी एवं पार्षदों के साथ एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार से मिले और इस समस्या को लेकर बातचीत की। महापौर ने भी निगम कार्यालय में आरटीपीएस सेंटर खोलने की बात कही।

यह भी पढ़ें: BSEB Intermediat-Matriculation Result 2021: परीक्षा पर‍िणाम में फंसा पेंच, जान‍िए क‍ितना समय और लगेगा

यह भी पढ़ें: Muzaffarpur crime: छ‍िछोरों की ढिठाई को देखिए, मौज लेने के ल‍िए इंटरमीड‍िएट छात्रा की अश्लील तस्वीर वायरल कर दी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.