Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर में कोरोना एक्टिव केस पर विराम, अब टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य प्रशासन ने झोंकी ताकत

Muzaffarpur Coronavirus Update मुजफ्फरपुर में कोरोना एक्टिव केस पर विराम लग गया है वहीं टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग अपनी पूरी ताकत झोंकी है। 12 फरवरी से जिले में एक भी काेराेना संक्रमित मरीज नहीं मिले है।

By Murari KumarEdited By: Published: Wed, 24 Feb 2021 10:51 AM (IST)Updated: Wed, 24 Feb 2021 10:51 AM (IST)
मुजफ्फरपुर में कोरोना एक्टिव केस पर विराम, अब टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य प्रशासन ने झोंकी ताकत
मुजफ्फरपुर में टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य प्रशासन ने झोंकी ताकत।

मुजफ्फरपुर, जागरण संवादाता। मुजफ्फरपुर में कोरोना एक्टिव केस पर विराम लग गया है वहीं टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग अपनी पूरी ताकत झोंकी है। 12 फरवरी से जिले में एक भी काेराेना संक्रमित मरीज नहीं मिले है। एक भी एक्टिव मरीज जिले में इलाजरत या हाेम अाइसाेलेशन में नहीं है। हालांकि अभी भी सतर्क रहने की जरूरत है। प्रभारी सिविल सर्जन डाॅ हरेंद्र अालाेक ने बताया कि 12 फरवरी से एक भी संक्रमित नहीं मिले है। यह राहत भरी खबर है, लेकिन अभी भी पूरी तरह सतर्कता बरतने की जरूरत है।

loksabha election banner

 इधर, दूसरे फेज में फ्रंट लाइन वर्करों का धीमे चल रहे टीकाकरण पर प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक किया। समीक्षा बैठक में प्रधान सचिव ने डीएम और एसएसपी को अपने विभागों के फ्रंट लाइन वर्करों को अधिक से अधिक टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। प्रधान सचिव ने डीएम को राजस्व विभाग से जुड़े जिला स्तर से ग्रमीण स्तर के सभी फ्रंट लाइन वर्करों को टीकाकरण लेने का निर्देश दिया है। 

 एसएसपी को पुलिस विभाग के पुलिस व होमगार्ड जवानों को अधिक से अधिक टीकाकरण कराने का निर्देश दिया।प्रभारी सिविल सर्जन ने कहा कि टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए सभी पीएचसी प्रभारी को अलर्ट किया गया है। जिन लोगों का नाम पोर्टल पर दर्ज है उनको कंट्रोल रूम से फोन करके बुला कर टीकाकरण किया जा रहा है।

इस तरह रही रोकथाम का हाल

-12 फरवरी से एक भी मरीज नहीं मिले, एक भी एक्टिव केस नहीं

-अबतक कुल माैत- 97, 85 का वेरिफिकेशन पूरा

- 29 काे मुअावजा दी जा चुकी है

- टेस्ट:

एंटीजन कीट से जांच- 694863

पाॅजिटिव मिले- 6098

अारटीपीसीअार से जांच- 144257,

पाॅजिटिव मिले- 5109

कुल टेस्ट- 848942,

कुल पाॅजिटिव मरीज- 11503,

निगेटिव- 836600

पहला मरीज मिला- 9 मई

पहला काेराेना टीका का डाेज- 16 जनवरी

दूसरा डाेज- 16 फरवरी

इन विभाग के कर्मियाें ने लिया टीका:

विभाग लक्ष्य उपलब्धि प्रतिशत

स्वास्थ्य कर्मी - 21326- 16995- 80

पारामेडिकल व पुलिस- 6974- 4060- 58

नगर निगम- 1395- 778- 58.8

राजस्व विभाग- 873- 331- 37.9

पंचायती राज व ग्रामीण विभाग- 2013- 1047- 49.6

कुल टारगेट- 32581

उपलब्धि- 23211

प्रतिशत- 56.86

356 फ्रंट लाइन वर्कर ने लिया टीका

मंगलवार को 18 टीकाकरण केंद्रों पर मात्र 356 फ्रंट लाइन वर्कर ने टीका लिया। 2663 फ्रंड लाइन वर्करों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसमें महज 13 फीसदी लोगों ने ही टीकाकरण कराया। सदर अस्पताल में 150, औराई में 10,गायघाट में 26, कांटी 20,मढ़वन 10,मीनापुर 70,मोतीपुर 20,मुशहरी 30 व पुलिस लाइन से 20 फं्रट लाइन वर्कर ने टीका लिया। वहीं, जिले के नौ टीकाकरण केंद्र बंदरा, बोचहां, कटरा, कुढ़नी,मुरौल,पारू, साहेबगंज, सकरा व सरैया में एक भी फ्रंट वर्करों ने टीका नहीं लिया। टीकाकरण सदर अस्पताल सहित सभी सेंटरों पर चल रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.