भगवानपुर में ट्रक ने दो मजदूरों को रौंदा, एक की मौत
सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गोलंबर के समीप शनिवार को बालू लदे एक ट्रक ने दो मजदूरों को रौंद दिया।

मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गोलंबर के समीप शनिवार को बालू लदे एक ट्रक ने दो मजदूरों को रौंद दिया। हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान कुढ़नी चंद्रहट्टी इलाके के सुरेश पासवान के रूप में हुई है। वहीं घायल वैशाली सिमरा ललाटपुर के मिथिलेश कुमार बताए गए हैं। घटना को देख स्थानीय लोग उग्र हो गए। लोगों ने ट्रक को रोका। इसी बीच भीड़ को देख चालक व खलासी ट्रक से कूदकर भाग निकला। लोगों ट्रक में तोड़फोड़ की कोशिश की। सूचना पर सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा उग्र लोगों को समझाकर शांत कराया गया। इसके बाद सड़क पर बिखरे क्षत-विक्षत हालत में पड़े शव को एकत्रित कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। पुलिस का कहना है कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बताया गया कि ये दोनों अन्य दिनों की भांति मजदूरी की तलाश में शनिवार की सुबह भगवानपुर गोलंबर के समीप आए थे। इसी क्रम में तेज गति से जा रहे ट्रक की चपेट में वे दोनों आ गए। हादसे पर लोग आक्रोशित हुए। मगर पुलिस की तरफ से त्वरित पहुंच जाने से लोग शांत हो गए। पुलिस की तरफ से लोगों को आश्वासन दिया गया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सरकारी नियम के तहत मृतक के स्वजनों को मुआवजा भी दिलाने की कवायद की जाएगी। इसके बाद लोग शांत हुए। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन के हवाले कर दिया गया है। वहीं घायल का इलाज कराया जा रहा है।
Edited By Jagran