Move to Jagran APP

Bihar Politics: 'वो किसी काम के नहीं...', अब किसपर भड़के नित्यानंद राय? बीच चुनाव सियासी हलचल तेज

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि अजय निषाद को भाजपा ने दो बार सांसद बनाया। वह किसी काम के नहीं। जनता के बीच रहे ना कार्यकर्ता के साथ। पार्टी का कोई दायित्व नहीं निभा सके इसलिए डॉ. राजभूषण चौधरी को टिकट दिया गया। महागठबंधन यहां जीरो पर आउट होगा।उन्होंने कहा कि बिहार की जनता परिवारवाद को देख रही है। एनडीए विकास करता है।

By Amrendra Tiwari Edited By: Rajat Mourya Published: Fri, 26 Apr 2024 10:26 PM (IST)Updated: Fri, 26 Apr 2024 10:26 PM (IST)
'वो किसी काम के नहीं...', अब किसपर भड़के नित्यानंद राय? बीच चुनाव सियासी हलचल तेज (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजभूषण चौधरी के नामांकन में कई एनडीए के नेता पहुंचे। अध्यक्षता जदयू के जिलाधयक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा व नेताओं का स्वागत भाजपा के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने किया। इसमें वक्ताओं ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी देश की चिंता करते हैं। दूसरी ओर आइएनडीआइए में शामिल दल के नेताओं को परिवार से मतलब रहता है।

loksabha election banner

इससे पहले भाजपा प्रत्याशी की जिला स्कूल से आशीर्वाद यात्रा निकली। यह विभिन्न चौक से होकर मुजफ्फरपुर क्लब पहुंची।

जनता ने नकारा, पार्टी ने नहीं दिया टिकट : नित्यानंद राय

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि अजय निषाद को भाजपा ने दो बार सांसद बनाया। वह किसी काम के नहीं। जनता के बीच रहे ना कार्यकर्ता के साथ। पार्टी का कोई दायित्व नहीं निभा सके, इसलिए डॉ. राजभूषण चौधरी को टिकट दिया गया। महागठबंधन यहां जीरो पर आउट होगा।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता परिवारवाद को देख रही है। एनडीए विकास करता है। पिछले तीन साल से मुफ्त में अनाज देने का काम, आवास योजना, शौचालय बनाने का काम एनडीए की सरकार ने किया। गांव में बैठे एक एक किसान के खाते में छह हजार रुपये, बहनों की रसोई में मुफ्त सिलेंडर का काम, आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख की स्वास्थ्य मदद का काम एनडीए कर रही।

आपस में लड़ रहे इंडी गठबंधन वाले, जुमई में दी गाली : जीतन राम मांझी

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि आइएनडआइए वाले आपस में लड़ रहे हैं। वायनाड में राहुल के लोग लड़ गए। पूर्णिया में देखा ही क्या हुआ? इधर लोकसभा चुनाव में अभी कोई वैकेंसी नही है। नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री रहेंगे। अबकी बार बिहार में 40 पूरा होगा। आरोप लगाया कि जमुई में गाली दी है। बिहार का कोई भी दलित या आदिवासी नहीं सहेगा। एक-एक बात का बदला लेगा लोग।

यह चुनाव विकास व विनाश के बीच का : मंगल

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि विकास और विनाश के बीच का चुनाव है। एक तरफ हमारे नेताओं का समूह विकास करने वाले है। दूसरी तरफ एक ऐसा गठबंधन है जिसने बिहार और देश को लूटने का काम किया है। उसमें कांग्रेस, आरजेडी, 1952 से ही भ्रष्टाचार पैदा करता रहा है। 14 लाख करोड़ का घोटाला कांग्रेस ने किया था। नौकरी के बदले जमीन लिखवाई गई।

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: 'देख रहे हो ना विनोद...', अचानक तेजस्वी को क्यों याद आई 'Panchayat' वेब सीरीज

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू यादव को झटका देगा ये कद्दावर नेता, नीतीश कुमार के साथ पक्की हुई डील?


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.